Ayodhya Ram Mandir: इस मूर्तिकार की तराशी गई प्रतिमा राम मंदिर में होगी विराजमान, जानें इसमें क्या है खास

अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा का चयन कर लिया गया है। जिसे मंदिर में स्थापित किया जाएगा।

Ram murti statue for ayodhya

Ramlala Statue: अयोध्या में तैयार हुए राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होने वाले हैं। इस दिन जिस मूर्ति को मंदिर के अंदर लगाया जाएगा उसको भी फाइनल कर दिया गया है। जिस प्रतिमा को चुना गया है वही इस मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा के बाद विराजमान कराई जाएगी। आपको बता दें कि रामलला की मूर्ति को बनाने के लिए तीन मूर्तिकारों को चुना गया था। तीनों को ही इस मूर्ति कोो बनाने का काम दिया गया था। जिनमें से एक मूर्ति को मंदिर में लगाने के लिए चुना गया है, वो फेमस मूर्तिकार अरुण योगीराज हैं जिनकी बनाई गई प्रतिमा को फाइनल किया गया है।

अरुण योगीराज कौन हैं

arun yogiraj

कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले अरुण योगीराज काफी फेमस मूर्तिकारों में से एक हैं, इनका पूरा परिवार ही इसी काम को करता रहा है उन्होंने भी इसी धरोहर को आगे बढ़ाया और मूर्ति बनाने की कला को पूरे देश में फेमस किया। आपको बता दें कि, ये अपने परिवार के पांचवी पीढ़ी के मूर्तिकार हैं। उनके पिता ने इससे पहले गायत्री और भुवनेश्वरी मंदिर के लिए कार्य किया था। अब ऐसा ही खास मौका इन्हें मिला उन्होंने राम मंदिर के लिए भगवान राम की मूर्ति को तैयार किया। अब वही प्रतिमा मंदिर के अंदर लगाई जाएगी।

इस तरह तैयार की गई मूर्ति

Arun yogiraj ram statue

आपको बता दें कि मंदिर के अंदर लगने वाली मूर्ति को 5 साल के बच्चे के स्वरूप में तैयार किया गया है। इसके लिए पहले (भगवान राम की बहन का मंदिर) से ही शिल्पकारों को बताया गया था कि उसी के हिसाब से इस मूर्ति को तैयार किया जाएगा, ताकि अगर कोई देखे तो वो यही कहे कि रामलला का बाल स्वरूप इसमें नजर आ रहा है। इसके लिए अरुण योगीराज ने रोजाना 12 घंटे काम किया तब जाकर इस मूर्ति को तैयार किया गया और मंदिर में लगाने के लिए फाइनल किया गया।

इसे भी पढ़ें: जोरों-शोरों से हो रहा है राम मंदिर का निर्माण, देखिए लेटेस्ट फोटोज

इन पत्थरों से तैयार की गई मूर्ति

ram mandir

रामलला की मूर्ति को बनाने के लिए राजस्थान व कर्नाटक की शिला से तैयार किया गया है। कर्नाटक की श्याम शिला व राजस्थान के मकराना (रामटेक मंदिर) संगमरमर शिला है जो काफी कठोर होती है और इसपर आकृति जब बनकर तैयार होती है तो वो काफी सुंदर लगती है। इसकी चमक सदियों तक रहती है इनकी आयु लंबी होती है।

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज के इस मंदिर में लेटे हुए हैं हनुमान जी, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP