How to avoid AC explosion: हाल ही में हैदराबाद के तलबकट्टा इलाके में एयर कंडीशनर के कम्प्रेसर में ब्लास्ट हो गया था। इस हादसे में 2 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इस खबर को सुनने के बाद से ही लोग एसी इस्तेमाल करने से डर रहे हैं। गर्मियों के मौसम में अगर एसी चलाते हुए, सावधानी नहीं बरती, तो इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं। अगर आप भी एसी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप किसी तरह की कोई गलती तो नहीं कर रहे हैं।
दरअसल, बहुत से लोगों को एसी यूज करने का सही तरीका ही नहीं पता होता। इसकी वजह से एसी ब्लास्ट जैसी घटनाएं सामने आती हैं। अगर आप अपने एसी को बम का गोला बनने से बचाना चाहते हैं, तो आपको एसी यूज करते हुए भूल से भी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए। आइए जानें, एसी चलाते हुए क्या नहीं करना चाहिए?
यह भी देखें- AC का टेम्परेचर क्यों होना चाहिए 24°C? जानें इसके फायदे
अक्सर लोग सीजन शुरू होने पर एसी की सर्विसिंग करवाते हैं। इसके बाद अगला सर्विस का नंबर सीधा अगले साल आता है। इस गलती से एसी चोक हो जाता है। इसकी वजह से कम्प्रेसर पर लोड पड़ सकता है। इससे हवा बाहर नहीं निकल पाती और ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है। एसी की सर्विसिंग हर 2 महीने में एक बार जरूर करवानी चाहिए।
एसी में दो तरह की सर्विसिंग की जाती है एक हार्ड सर्विस और दूसरी सॉफ्ट सर्विस। जब टेक्नीशियन खुद आकर सर्विस करे, तो उसे हार्ड सर्विस कहते हैं। सॉफ्ट सर्विस आम आदमी खुद भी कर सकता है। सॉफ्ट सर्विस के लिए एसी के एयर फिल्टर को अंदर और बाहर से साफ करें। इसकी कॉइल को भी साफ करें। ये 2 काम आपको हर 15 से 20 दिन के अंतराल में करने होंगे।
कई बार लोग स्टेबलाइजर इस्तेमाल नहीं करते। स्टेबलाइजर एसी को स्टेबल रखने में मदद करते हैं। वोलटेज कम ज्यादा होने पर स्टेबलाइजर लोड को मैंनेज करता है। इससे कम्प्रेसर पर प्रभाव नहीं पड़ता। स्टेबलाइजर ना होने पर ब्लास्ट का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।
एसी को हमेशा ऐसी जगह पर लगवाएं, जहां सीधी धूप ना पड़ती हो। अक्सर लोग स्प्लिट AC को धूप वाली जगह पर लगा देते हैं। ज्यादातर लोग एसी की आउटर यूनिट को छत पर लगाते हैं। इससे एसी के ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है। AC के कम्प्रेसर वाले हिस्से को भी बंद जगह पर नहीं लगवाना चाहिए।
यह भी देखें- AC में 1 या 2 टन का क्या होता है मतलब? नए सीजन में खरीदने से पहले जान लें इसके पीछे की वजह
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।