गर्मी का मौसम जल्द शुरू होने वाला है। गर्मियों में आरामदायक वातावरण बनाए रखने के लिए एयर कंडीशनर किसी लाइफसेवर से कम नहीं होता है। अगर आप गर्मी शुरू होने से पहले ही एसी की सर्विसिंग करवाने पर विचार कर रही हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वह सभी जरूरी बातें कौन सी हैं।
1) एसी सर्विसिंग होती है बहुत जरूरी
कई लोग गर्मियों की सीजन में एसी की सर्विसिंग करवाए बिना ही इसका इस्तेमाल करने लगते हैं। एसी की समय-समय पर सर्विस करवाना बेहद जरूरी है। अगर आपका एसी कुछ महीनों पहले ही सर्विस हुआ है तो आप खुद भी फिर से उसकी सर्विस कर सकते हैं। एसी की खुद से सर्विसिंग करने से पहले आपको एसी को पूरी तरह से पावर ऑफ कर देना चाहिए और फिर कवर और फिल्टर हटाने के बाद सूखे कपड़े से ऊपर का कवर साफ करके फिर पानी डालकर साफ करना चाहिए।
2)खुद से करें एसी को चेक
आपको एसी की सर्विसिंग करवाने से पहले यह जरूर चेक करना चाहिए कि एसी सही से स्टार्ट हो रही है या नहीं। (एयर कंडीशनर के इस्तेमाल के समय न करें ये गलतियां, कूलिंग हो सकती है कम)अगर एसी सही से स्टार्ट नहीं हो रहा है तो सॉकेट में प्लग को ठीक से लगाए अगर फिर भी एसी सही से स्टार्ट नहीं होता है तो आपको यह काम मैकेनिक से चेक करवाना चाहिए। इसके अलावा अगर एसी ठंडा नहीं कर रहा है तो देखें कि फैन ब्लोअर बेल्ट कहीं से टूट तो नहीं गई है। ऐसा होने से भी कई बार कूलिंग कम हो जाती है।
ब्लोअर बेल्ट को रिपेयर कराने या बदलवा देने से कूलिंग ठीक हो जाती है। एसी सर्विसिंग करवाने से पहले आपको यह चीजें जरूर जांच लेनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों के लिए खरीदने जा रही हैं एयर कंडीशनर, तो इन बातों का रखें खास ध्यान
3)सीधे पानी डालकर साफ ना करवाएं
आपको सर्विसिंग करने आए मैकेनिक से पहले बाहर की यूनिट को साफ करवाना चाहिए। फिर पूरी यूनिट को नीचे उतारकर साफ कराएं। (कूलर की पूरी सफाई)इससे सफाई ज्यादा अच्छी और इत्मीनान से हो सकेगी। कई बार मकैनिक सीधे पानी डालकर साफ करने को कहते हैं लेकिन आपको उन्हें ऐसा करने से मना करना चाहिए। आपको एसी को पहले सूखे कपड़े से ऊपर का कवर साफ करवाना चाहिए वरना सीधे पानी डालने से अंदर की गंदगी सही से निकलती नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें: अगर खरीदना है कूलर तो ध्यान रखें ये 10 बातें
इन बातों का ध्यान रखकर आपको एसी की सर्विसिंग करवानी चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट करके अपनी राय दें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों