धन हानि से बचने के लिए भूलकर भी न पहनें इन रंगों के फुटवियर

अगर आप जीवन में खुशहाली लाना चाहती हैं और धन हानि से बचना चाहती हैं तो फुटवियर पहनते समय रंगों का विशेष ध्यान दें। 

best colours of footwears

आजकल लोग अपने कपड़ों के साथ अपने जूतों पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं। यूं कहा जाए कि कपड़ों के ही मैचिंग के जूते चप्पल पहनना आपके फैशन का हिस्सा तो है ही, ये आपकी पर्सनैलिटी में भी चार चांद लगाते हैं। अक्सर लोग जूते खरीदते समय या पहनते समय इस बारे में विचार नहीं कर पाते हैं कि ज्योतिष या वास्तु के हिसाब से ये जूते उनके लिए अच्छे हैं या नहीं।

ज्योतिष की मानें तो आपको जूते भी कुछ विशेष रंगों के ही पहनने चाहिए। यही नहीं आपको कुछ ख़ास रंगों से बचना भी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि फुटवियर्स के कुछ ऐसे रंग भी होते हैं जो आपके जीवन में दुर्भाग्य लाने के साथ धन हानि का कारण भी बन सकते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें कि आपको किस रंग के फुटवियर पहनने चाहिए और किन रंगों से बचना चाहिए।

किन रंगों के फुटवियर्स पहनने चाहिए

wear these colour footwear

अगर बात फैशन की न करके आपके जीवन में समृद्धि लाने की करें तो आपको कुछ विशेष रंगों के जूते चप्पल यानी फुटवियर्स ही पहनने चाहिए। आइए जानें उन ख़ास रंगों के बारे में।

काले और नीले रंग के जूते पहनें

यदि आप ज्योतिष के हिसाब से अपने फुटवियर का चुनाव करना चाहते हैं तो आपके लिए काले रंग के जूते सबसे ज्यादा अच्छे माने जाते हैं। यदि आप इस रंग के जूते पहनकर घर से किसी काम के लिए निकलते हैं तो उसमें सफलता जरूर मिलती है। आप नीले रंग के फुटवियर भी पहन सकती हैं, ये रंग भी आपके लिए लकी है।

इसे जरूर पढ़ें:आपके फुटवियर्स में छिपा है आपकी पर्सनालिटी का राज़

लाल रंग के जूते वैवाहिक जीवन में समृद्धि लाते हैं

लाल रंग को सुहाग और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप शादी जैसे शुभ अवसर पर लाल रंग (मंगल को मजबूत बनाने के लिए लाल रंग की साड़ी) के फुटवियर पहनती हैं तो ये आपके वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाते हैं।

किन रंगों के फुटवियर्स पहनने से बचें

avoid these colours of footwears for prosperity

अगर आप जीवन में खुशहाली बनाए रखना चाहती हैं तो आपको कुछ ख़ास रंगों के फुटवियर्स पहनने से बचना चाहिए। आइए जानें उन रंगों के बारे में।

पीले रंग के फुटवियर न पहनें

कई बार लड़कियां या लड़के फैशन को ध्यान में रखते हुए और अपने कपड़ों से मैचिंग के जूते पहनने के चक्कर में पीले रंग के फुटवियर्स का चुनाव करते हैं। लेकिन इस तरह के जूते आपको भूलकर भी नहीं पहनने चाहिए। दरअसल पीला रंग गुरु बृहस्पति का रंग माना जाता है और यदि आप इस रंग के फुटवियर्स पहनती हैं तो कुंडली में बृहस्पति नाराज हो जाते हैं। यही नहीं इस तरह के जूते चप्पल आपके जीवन में दरिद्रता लाते हैं और आपके वैवाहिक जीवन में भी संकट पैदा कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:कुंडली में बृहस्पति को मजबूत बनाने के टिप्‍स, पंडित जी से जानें

ऑफिस में न पहनें इस रंग के फुटवियर

यदि आप ऑफिस के लिए फुटवियर चुन रही हैं तो ध्यान में रखें कि कभी भी भूरे रंग के जूते न पहनें। इस रंग के जूते आपके करियर में रुकावट ला सकते हैं। और आपको आर्थिक हानि भी हो सकती है।

इन बातों का रखें ध्यान

things to remember while placing footwears

  • आपको हमेशा फुटवियर खरीदते या पहनते समय ये ध्यान में रखना चाहिए कि कभी भी किसी को उपहार में जूते या चप्पल न दें। यदि कोई आपको ऐसा गिफ्ट दे तो उसे भी लेने से मना कर दें।
  • घर में फुटवियर को एक निश्चित स्थान पर रखें। कभी भी आपके मुख्य द्वार पर जूतों का ढेर नहीं लगा होना चाहिए और बेडरूम या मंदिर के पास भी इन्हें रखने से बचें।
  • शनिवार के दिन जूते खरीदने से बचना चाहिए। इस दिन खरीदे गए फुटवियर भी आपके जीवन में आर्थिक हानि का कारण बन सकते हैं।

अगर आप फुटवियर्स खरीदते या पहनते समय रंगों का विशेष ध्यान रखेंगी तो आपके जीवन में सुख समृद्धि आएगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP