जीवन में आ रही बाधाओं और परेशानियों को ज्योतिष शास्त्र में हमेशा से ग्रहों से जोड़ा जाता रहा है। कुछ ग्रहों के तो नाम से भी लोगों को डर लगने लगता है। मंगल ग्रह को लेकर लोगों की कुछ ऐसी ही धारणा है। हालांकि, मंगल ग्रह जब कुंडली में कमजोर होता है, तब ही आपको जीवन में उसके प्रभावों को झेलना पड़ता है। मगर ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को मजबूत बनाने के कुछ उपाय भी बताए गए हैं और इसका सबसे आसान उपाय है लाल रंग धारण करना।
दरअसल, मंगल का रंग लाल होता है और जिनकी भी कुंडली में मंगल कमजोर होता है, उन्हें लाल रंग के कपड़े पहनने के लिए कहा जाता है। जाहिर है, फैशन के लिए क्रेजी महिलाएं इसमें भी स्टाइल और ट्रेंड को तलाशने की कोशिश करती हैं। मगर जो महिलाएं साड़ी लवर हैं, उनके लिए विकल्पों की कोई कमी नहीं है।
लाल रंग की साड़ी हमेशा से ही फैशन इंडस्ट्री में हॉट ट्रेंड रही है। बेस्ट बात तो यह है कि हर तरह की स्किन टोन वाली महिलाएं रेड कलर के अलग-अलग शेड्स की साड़ी कैरी कर सकती हैं। अगर आपकी कुंडली में भी मंगल कमजोर है और आपको भी लाल रंग पहनने की सलाह दी गई है, तो साड़ी के इन लुक्स को आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सीखें 8 तरह से साड़ी पहनना
लहरिया साड़ी का फैशन नया नहीं है मगर इसमें वैरायटी की भरमार है। आप को बाजार में तरह-तरह के लहरिया प्रिंट वाली साड़ी मिल जाएंगी। अगर आप लाल रंग की लहरिया साड़ी की तलाश में हैं, तो इस तस्वीर में एक्ट्रेस शेफाली शाह द्वारा पहनी गई फैशन लेबल Lajjoo की डिजाइनर लहरिया साड़ी से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
सीक्वेंस वर्क आजकल काफी ट्रेंड में। इस ट्रेंड को फैशन इंडस्ट्री में लाने वाले फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने साड़ी में सीक्वेंस वर्क की अलग-अलग डिजाइंस पेश की हैं। हैवी से लेकर लाइट वेट तक की साड़ियों में आपको सीक्वेंस वर्क नजर आ जाएगा। इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी लाइट सीक्वेंस वर्क वाली रेड साड़ी पहनी है। अगर आप भी सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इन टिप्स का ध्यान रखें-
इसे जरूर पढ़ें- खेल-खेल में जानें साड़ी से जुड़ी रोचक बातें
अगर आप ट्रेडिशनल लुक वाली पार्टी वियर साड़ी तलाश रही हैं, रेड सिल्क साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी। इस तस्वीर में भी एक्ट्रेस आमना शरीफ ने फैशन लेबल रॉ मैंगो की डिजाइनर सिल्क साड़ी पहनी है। सिल्क साड़ी आप किसी भी फेस्टिवल, इवेंट या फिर शादी के फंक्शन में पहन सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको ये फैशन टिप्स पसंद आई होंगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।