क्या आप साड़ी लवर हैं, अगर हां तो आपको साड़ी से जुड़ा ये रोचक क्विज जरूर खेलना चाहिए।
Homeस्टाइलफैशनखेल-खेल में जानें साड़ी से जुड़ी रोचक बातें Anuradha GuptaEditorialPublished -15 Jun 2022, 19:06 ISTUpdated -15 Jun 2022, 19:06 ISTक्या आप साड़ी लवर हैं, अगर हां तो आपको साड़ी से जुड़ा ये रोचक क्विज जरूर खेलना चाहिए। साड़ी किन देशों का पारंपरिक परिधान है? भारत नेपाल पाकिस्तान इनमें से तीनों आमतौर पर पहनी जाने वाली साड़ी कितने मीटर की होती है? 5 मीटर 9 मीटर 6 मीटर इनमें से कोई नहीं साड़ी का इतिहास कितना पुराना है? सिंधु घाटी सभ्यता जितना पुराना 100 वर्ष पुराना दोनों गलत जवाब इनमें से कोई नहीं पैठणी सिल्क साड़ी कौन से राज्य की फेमस साड़ी है? गुजरात महाराष्ट्र बिहार इनमें से कहीं नहीं मधुबनी साड़ी कहां की फेमस आर्ट पर आधारित होती हैं? मधुबनी सुपौल सहरसा सीता मणि बालूचरी साड़ी क्या खासियत होती है? यह किसी न किसी कथा पर आधारित साड़ी होती है। साड़ी में कई तरह के रंग होते हैं। इसमें एंब्रॉयडरी की जाती है। इनमें से कोई नहीं साड़ी में कौन-कौन से पार्ट होते हैं? फॉल पल्लू बॉर्डर इनमें से तीनों हाफ साड़ी किस राज्य में पहनी जाती हैं? ईस्ट इंडिया वेस्ट इंडिया नॉर्थ इंडिया साउथ इंडिया बनारसी साड़ी कहां बनाई जाती है? मुबारकपुर मऊ खैराबाद इनमें से तीनों चिकनकारी साड़ी कहां बनाई जाती हैं? लखनऊ बनारस जबलपुर इनमें से कोई नहीं। Submit Quiz0सही 0गलत Play AgainShare ThisBangali saree Saree draping Saree fashion Saree Styles