मां बनना इतना भी आसान नहीं है। नन्हें मेहमान के जीवन में आ जाने के बाद न केवल आपका लाइफस्टाइल बदल जाता है, बल्कि आपको हर छोटी से छोटी बात का ख्याल भी रखना पड़ता है। बेबी की नैपी बदलने से लेकर उसके जागने-सोने, फीडिंग टाइम जैसी हर चीज का ध्यान रखना होता है। इतना ही नहीं, आपको बेबी के कपड़ों को धोने को लेकर भी थोड़ा अधिक सजग होना पड़ता है।
अगर छोटे बच्चों के कपड़ों को धोते समय लापरवाही बरती जाए तो इससे ना केवल उनके कपड़ों पर तरह-तरह के दाग रह जाते हैं, बल्कि वे कपड़े उनकी कोमल स्किन को नुकसान भी पहुंचाते हैं। जिससे उन्हें इचिंग सहित अन्य कई परेशानी हो सकती है। हालांकि, अक्सर यह देखने में आता है कि मां अनजाने में बेबी के कपड़ों को धोते समय कुछ गलतियां कर बैठती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको वास्तव में बचना चाहिए-
यूं तो कपड़ां को धोने से पहले हमेशा ही केयर लेबल पढ़ना जरूरी होता है, लेकिन छोटे बच्चों के कपड़ों के मामले में यह और भी अधिक जरूरी हो जाता है। हमेशा कपड़े धोने से पहले जब आप उसका केयर लेबल पढ़ते हैं, तो इससे बच्चे के कपड़ों को लंबे समय तक बेहतर स्थिति में रखने में मदद मिलती है। आप कपड़े को सिकुड़ने से रोकने के लिए तापमान संबंधी सुझाव या वॉशिंग इंस्ट्रक्शन पर ध्यान दें।
इसे भी पढ़ें: बालकनी और खिड़की के स्लाइडिंग वाले दरवाजों में जम गई है गंदगी, तो इन चीजों से करें साफ
अक्सर बेबी के कपड़ों को धोते समय गर्म पानी का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि वे बेहतर तरीके से साफ हो जाएं। लेकिन गर्म पानी कपड़ों को सिकोड़ सकता है और कपड़े जल्दी खराब कर सकता है। हमेशा बच्चे के कपड़े धोने के लिए ठंडे या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। यह कपड़ों पर अधिक जेंटल होता है और सफाई में भी उतना ही कारगर है।
हालांकि बिब्स आमतौर पर कपड़ों पर दाग लगने से रोकते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि कपड़े हमेशा दाग-धब्बे रहित रहेंगे। अमूमन बच्चों के कपड़ों पर दूध से लेकर खाने के दाग आदि लगे होते हैं। कभी भी इन्हें पहले से क्लीन नहीं किया जाता है तो इससे दाग पूरे कपड़े पर फैल जाता है। आप जितनी जल्दी दाग को साफ करेंगे और अतिरिक्त दाग को खुरच कर हटा देंगे, उसे हटाना उतना ही आसान होगा। दागों को जल्द से जल्द क्लीन करने के लिए बेबी-सेफ स्टेन रिमूवर का उपयोग करें।
बेबी के कपड़ों को धोते समय कभी भी हार्श डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। रेग्युलर डिटर्जेंट में केमिकल, फ्रेगरेंस और डाई हो सकते हैं जो शिशु की नाज़ुक त्वचा को परेशान कर सकते हैं। इसलिए, जब भी आप बच्चे के कपड़ों को वॉश करें तो उनके लिए विशेष रूप से तैयार किए गए डिटर्जेंट का उपयोग करें, जो आमतौर पर हार्श केमिकल्स और फ्रेगरेंस फ्री होते हैं।
कई बार लोग बेबी के कपड़ों को वॉश करने के लिए फ़ैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह बच्चे की स्किन को परेशान करता है। इसलिए, कभी भी बच्चे के कपड़े का इस्तेमाल करते हुए फ़ैब्रिक सॉफ्टनर का उपयोग न करें। यदि आप बच्चे के कपड़े को नरम बनाना चाहते हैं, तो वॉशिंग साइकल में एक कप सफ़ेद सिरका डालें, जो नेचुरल फ़ैब्रिक सॉफ्टनर के रूप में कार्य करता है।
इसे भी पढ़ें: बरसात के मौसम में घर से कीड़े-मकोड़ों को कैसे हटाएं?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।