Gular Ka Phool Dikhne Se Kya Hota Hai: आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी-'गूलर का फूल हो जाना'। क्या आपको इसका मतलब पता है या आपको ये पता है गूलर का फूल भी होता है। जी हां, गूलर के पेड़ पर फूल भी उगता है जिसे देखना बेहद दुर्लभ माना जाता है। इसी वजह से यह कहावत बनी क्योंकि इसका अर्थ भी यही है कि वो चीज या व्यक्ति जिसका दिखना ना के मुकाबले होता है।
असल में गूलार के पेड़ का फूल न सिर्फ दुर्लभ है बल्कि इससे जुड़े कुछ ऐसे संकेत भी हैं जिनके बारे में ज्योतिष शास्त्र में उल्लेख मिलता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि गूलर का फूल अगर किसी को दिख जाए तो इससे जुड़े कई महत्वपूर्ण संकेत व्यक्ति को अपने जीवन में नजर आने लगते हैं। खास बात यह है कि ये संकेत आपके जीवन में शुभता लाने का काम करते हैं।
गूलर के फूल के संकेत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गूलर के पेड़ में कुबेर देव का वास माना गया है। वहीं, इसका समबन्ध शुक्र ग्रह से है। जहां एक ओर कुबेर देव को धन का देवता माना जाता है। वहीं, दूसरी ओर शुक्र ग्रह आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव के कारक माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें:घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कने से क्या होता है?
ऐसे में अगर गूलर का फूल नजर आ जाए तो यह साक्षात कुबेर देव के आपके घर में आगमन को दर्शाता है। साथ ही, यह इस बात का भी संकेत है कि आपके जीवन में शुक्र ग्रह की शुभता आने वाली है जिससे आपको कई सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
गूलर का फूल दिखा जाए तो इसका अर्थ है कि आपकी किस्मत पलटने वाली है। आपको भारी धन लाभ होने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार आएगा। धन से जुड़ी कैसी भी समस्या हो, आपको जल्दी ही उससे हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें:क्या पर्स में रखनी चाहिए भगवान की तस्वीर?
गूलर का फूल अगर किसी को दिख जाए तो उसके घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसा कहते हैं कि उस व्यक्ति के दिन पलट जाते हैं और उसे समस्त सुखों की प्राप्ति होती है। उसके राजसी दिन शुरू होने वाले होते हैं। समाज में उसका मान-सम्मान बढ़ता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर किस फूल का दिखना माना जाता दुर्लभ और उस फूल से कौन से संकेत हमें मिलते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi, wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों