शमशान में फेंकी गई ये एक वस्तु कर सकती है आपको हर असाध्य रोग से मुक्त

अगर आप लंबे समय से असाध्य रोग से ग्रसित हैं तो आज हम आपको शमशान के अचूक उपाय बताने जा रहे हैं। 

cremation ground remedies for health

Cremation Ground Remedy For Health: किसी भी व्यक्ति का बीमार होना आम बात है लेकिन अगर बीमारी एक लंबे समय से चली आ रही हो और उसके ठीक होने का कोई रास्ता समझ न आए तो ऐसे में डॉक्टरी इलाज के साथ साथ एक बार ज्योतिषीय सलाह लेना कोई गलत बात नहीं होगी।

असल में ऐसा कई बार होता है कि व्यक्ति की बीमारी उतनी गंभीर नहीं होती या इलाज से ठीक हो जाने वाली होती है। फिर भी ग्रहों के चलते या अन्य कारणों से दवाई का असर मानों होना बंद ही हो जाता है।

ऐसे में ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स द्वारा बताए गए हम आपसे कुछ सरल उपाय साझा करने जा रहे हैं जिन्हें आजमाने से आपको अपने आप ही फर्क नजर आने लगेगा।

क्या कहता है तंत्र शास्त्र ?

shamshan ghat

ज्योतिष एवं तंत्र शास्त्र के अनुसार, शमशान की मिट्टी में बहुत ताकत होती है क्योंकि इस मिट्टी पर अच्छे और बुरे दोनों ही प्रकार के लोगों को जलाया जाता है।

लिहाजा ऐसा माना जाता है कि शमशान की मिट्टी में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ऊर्जाओं का वास होता है। ऐसे में अगर इस मिट्टी से जुड़े कुछ उपाय कर लिए जाएं तो इसमें मौजूद सकारात्मक शक्ति व्यक्ति को पुनः स्वस्थ करने में मदद करती है।

इसे जरूर पढ़ें:किन लोगों के लिए हाथ-पैर में काला धागा बांधना हो सकता है घातक

शमशान के उपाय

shamshan ke upay

मुसीबतों से मुक्ति के लिए

अगर संकट आपका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं और लगातार आप किसी न किसी परेशानी में घिरे रहते हैं तो शमशान में कुछ 1 रुपए के सिक्के (शगुन के लिफाफे पर क्यों होता है 1 रुपए का सिक्का?) बिखेर आएं।

ध्यान रहे कि सिक्के बिखेरते समय भगवान के नाम के अलावा और उनके स्मरण करने के अलावा आपका ध्यान किसी अन्य बात पर नहीं होना चाहिए। यहां तक कि आपकी समस्या को भी आपको याद नहीं करना है और सिक्के इस तरह बिखेरने हैं जैसे कबूतर को दाना डाला जाता है।

रोगों से मुक्ति के लिए

आपके घर में कोई व्यक्ति भयंकर रूप से बीमार है और दवाइयों ने असर करना भी बंद कर दिया है तो ऐसे में एक ताम्बे का सिक्का रात के समय रोगी के सिराहने रख दें।

इसके बाद उस सिक्को अगले दिन शमशान में जाकर फेंक आएं। इससे दवाई अपना असर दिखाना शुरू कर देगी और रोगी को जल्दी ही बीमारी से छुटकारा मिल जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें: पानी की टंकी की दिशा तय करेगी आपकी समाज में प्रतिष्ठा

चंद्र की अशुभता के लिए

ज्योतिष के अनुसार, चंद्र अगर अशुभ दिशा या दशा में हो तब भी व्यक्ति को कई कष्ट भुगतने पड़ते हैं। ऐसे में मिट्टी के बर्तन में शमशान का पानी लेकर आएं और उसमें चांदी का एक चौकोर टुकड़ा डाल दें।

इसके बाद इस बर्तन को घर की पूर्व दिशाकी ओर स्थापित कर दें। ध्यान रहे कि कोई बच्चा या अन्य कोई भी व्यक्ति इससे छेड़छाड़ न करे। माना जाता है कि इस उपाय से आर्थिक तंगी मजबूत होती है और काम में आने वाली रुकावटों का भी स्वतः ही निवारण होता चला जाता है।

चूंकि यह उपाय शमशान से जुड़े हैं तो इन्हें करते समय बताई गई सावधानियों को जरूर बरतें। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। धर्म और त्यौहारों से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP