Pairon Mein Kumkum Lagane Ke Labh: हिन्दू धर्म में कुमकुम को अत्यंत पवित्र माना जाता है। विवाह के दौरान न सिर्फ होने वाली वधु बल्कि घर की सभी महिलाएं कुमकुम को पैरों में लगाती हैं। यहां तक कि नई दुल्हन जब ससुराल आती है तो ससुराल में भी कुमकुम के माध्यम से ही उसके पैरों की छाप ली जाती है।
ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि कुमकुम न सिर्फ महिलाओं की साज-सज्जा का एक अभिन्न अंग है बल्कि इसे पैरों या हाथों में लगाने से कई ज्योतिषीय लाभ भी पहुंचते हैं। महिलाओं का कुमकुम लगाना और खास तौर से पैरों में लगाना घर में मां लक्ष्मी के आगमन का सूचक होता है। मां लक्ष्मी का वास घर में बना रहता है।
- कुमकुम का रंग लाल होता है। लाल रंग को सौभाग्य और मां लक्ष्मी (क्यों हुआ था मां लक्ष्मी का मां सरस्वती से झगड़ा) से जोड़कर देखा जाता है।

- माना जाता है कि जिस घर की महिलाएं पैरों में कुमकुम लगाती हैं उस घर में धन की कभी कमी नहीं होती है। घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहता है और घर में शांति स्थापित होती है।
- पैरों में कुमकुम को लगाने से मंगल ग्रह का आशीर्वाद प्राप्त होता है क्योंकि मंगल ग्रह का रंग भी लाल है और कुमकुम का रंग भी लाल है। ऐसे में जिस घर की महिलाएं पैरों में कुमकुम लगाती हैं उन्हें या उनके परिवार के किसी भी सदस्य को मंगल दोष का सामना नहीं करना पड़ता है।

- माना जाता है कि माता पर्वी को भी कुमकुम अति प्रिय है। माता पार्वती भी शिव जी (भगवान शिव के आगे क्यों नहीं लगता श्री) के लिए पैरों एमिन कुमकुम लगाती हैं। ऐसे में जिस घर की महिलाएं पैरों में कुमकुम लगाती हैं उनका वैवाहिक जीवन हमेशा सुख, प्रेम और संपन्नता से भरा रहता है और जीवनसाथी का संपूर्ण साथ मिलता है।
- ज्योतिष में इस बात का वर्णन मिलता है कि जिस भी घर की कुंवारी कन्या पैरों में कुमकुम लगाती है उसे शिव जी जैसा जीवा साथी मिलता है और ससुराल में उसे हर रिश्ते का भरपूर प्यार प्राप्त होता है। पैरों में कुमकुम लगाने से घर में अशुभता नहीं आती है।

- ज्योतिष में तो यहां तक माना गया कि जिस घर की महिलाएं पैरों में कुमकुम लगाती हैं उस घर के पुरुष हमेशा स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीते हैं। कुमकुम लगाने वाली महिलाओं के पति पर कभी कोई संकट नहीं आता है।
तो ये पैरों में कुमकुम लगाने के ज्योतिष लाभ। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Pinterest, Shutterstock, Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों