herzindagi
kumkum on feet astro benefits

Benefits Of Kumkum: पैरों में कुमकुम लगाने से बढ़ता है पैसा, जानें और भी कई ज्योतिष लाभ

कुमकुम को बहुत पवित्र और शुभ माना जाता है। ऐसे में आज हम आपको इसी कड़ी में पैरों में कुमकुम लगाने के लाभ बताने जा रहे हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-03-14, 16:35 IST

Pairon Mein Kumkum Lagane Ke Labh: हिन्दू धर्म में कुमकुम को अत्यंत पवित्र माना जाता है। विवाह के दौरान न सिर्फ होने वाली वधु बल्कि घर की सभी महिलाएं कुमकुम को पैरों में लगाती हैं। यहां तक कि नई दुल्हन जब ससुराल आती है तो ससुराल में भी कुमकुम के माध्यम से ही उसके पैरों की छाप ली जाती है।

ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि कुमकुम न सिर्फ महिलाओं की साज-सज्जा का एक अभिन्न अंग है बल्कि इसे पैरों या हाथों में लगाने से कई ज्योतिषीय लाभ भी पहुंचते हैं। महिलाओं का कुमकुम लगाना और खास तौर से पैरों में लगाना घर में मां लक्ष्मी के आगमन का सूचक होता है। मां लक्ष्मी का वास घर में बना रहता है।

applying kumkum on feet astro

  • माना जाता है कि जिस घर की महिलाएं पैरों में कुमकुम लगाती हैं उस घर में धन की कभी कमी नहीं होती है। घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहता है और घर में शांति स्थापित होती है।

इसे जरूर पढ़ें:Hanuman Ji Photo: घर में गलत जगह लगी हनुमान जी की फोटो कर सकती है आपका अमंगल

  • पैरों में कुमकुम को लगाने से मंगल ग्रह का आशीर्वाद प्राप्त होता है क्योंकि मंगल ग्रह का रंग भी लाल है और कुमकुम का रंग भी लाल है। ऐसे में जिस घर की महिलाएं पैरों में कुमकुम लगाती हैं उन्हें या उनके परिवार के किसी भी सदस्य को मंगल दोष का सामना नहीं करना पड़ता है।

applying kumkum on feet astrology

  • माना जाता है कि माता पर्वी को भी कुमकुम अति प्रिय है। माता पार्वती भी शिव जी (भगवान शिव के आगे क्यों नहीं लगता श्री) के लिए पैरों एमिन कुमकुम लगाती हैं। ऐसे में जिस घर की महिलाएं पैरों में कुमकुम लगाती हैं उनका वैवाहिक जीवन हमेशा सुख, प्रेम और संपन्नता से भरा रहता है और जीवनसाथी का संपूर्ण साथ मिलता है।

इसे जरूर पढ़ें:Banyan Tree: घर में बरगद का उगना देता है ये गंभीर संकेत

  • ज्योतिष में इस बात का वर्णन मिलता है कि जिस भी घर की कुंवारी कन्या पैरों में कुमकुम लगाती है उसे शिव जी जैसा जीवा साथी मिलता है और ससुराल में उसे हर रिश्ते का भरपूर प्यार प्राप्त होता है। पैरों में कुमकुम लगाने से घर में अशुभता नहीं आती है।

applying kumkum on feet benefits in hindi

  • ज्योतिष में तो यहां तक माना गया कि जिस घर की महिलाएं पैरों में कुमकुम लगाती हैं उस घर के पुरुष हमेशा स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीते हैं। कुमकुम लगाने वाली महिलाओं के पति पर कभी कोई संकट नहीं आता है।

तो ये पैरों में कुमकुम लगाने के ज्योतिष लाभ। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik, Pinterest, Shutterstock, Amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।