Ghar Ki Is Disha Mein Lagaye Hanuman Ji Ki Photo: घर में हनुमान जी की फोटो लगाना शुभ माना जाता है। घर के संकट दूर हो जाते हैं। जीवन की सभी बाधाएं नष्ट हो जाती हैं। मगर वास्तु में इस बात का उल्लेख मिलता है कि अगर हनुमान जी की फोटो गलत दिशा में लगी हो तो इससे घर एवं परिवार का अमंगल होता है। घर में कलह का वातावरण उत्पन्न होता है।
हालांकि ये बात पूर्णतः सच है कि हनुमान जी वास्तु, ज्योतिष, दिशा, दशा आदि इन से परे हैं और उन्हें घर में किसी भी रूप में लाना शुभ ही होता है लेकिन फिर भी ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का मानना है कि वास्तु के नियम भगवान के लिए नहीं बल्कि ग्रह की दिशा को निर्धारित करने के लिए होते हैं। ऐसे में अगर भगवान की फोटो उचित दिशा में लगी हो तो ग्रह अशुभ प्रभाव नहीं डाल पाते हैं।
- घर में हनुमान जी की फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनका चित्र दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि दक्षिण दिशा यम की दिशा होती है और यमराज के फंड को काटने की क्षमता सिर्फ हनुमान जी में है।

- घर में हनुमान जी की फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि चित्र में हनुमान जी बैठी हुई मुद्रा में हों तो उत्तम होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बैठी हुई मुद्रा में हनुमान जी (हनुमान जी के शादीशुदा भाई) घर में स्थाई रूप से रहते हैं और घर के लोगों को अपने होने का एहसास भी कराते हैं।
- घर में हनुमान जी की फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि चित्र में हनुमान जी ने लाल रंग के वस्त्र धारण किये हुए हों। ऐसा इसलिए क्योंकि लाल रंग के वस्त्र धारण किये हुए हनुमान सौभाग्य और कार्य पूर्ती का प्रतीक माने जाते हैं।
- घर में हनुमान जी की फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उत्तर दिशा में भी हनुमान जी की तस्वीर लगाई जा सकती है। इस दिशा में लगाने से सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है और मां लक्ष्मी का वास भी बना रहता है।

- घर में हनुमान जी की फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि हनुमान जी की तस्वीर पंच मुखी हो तो और भी अच्छा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पंचमुखी हनुमान जी के प्रभाव से शत्रु बाधा, बीमारी व मनमुटाव दूर होता है।
- घर में हनुमान जी की फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि राम दरबार में बैठे हनुमान जी का चित्र लगाना भी शुभ होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि राम दरबार में बैठे हुए हनुमान जी की फोटो घर में शांति और समृद्धि को दर्शाती है।
- घर में हनुमान जी की फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि पर्वत उठाते हुए हनुमान जी का चित्र भी अच्छा माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हनुमान जी के पर्वत उठाता चित्र साहस, बल, विश्वास और जिम्मेदारी को दर्शाता है।
- घर में हनुमान जी की फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उड़ते हुए हनुमान जी की फोटो लगाना भी अच्छा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उड़ते हुए हनुमान जी के चित्र के प्रभाव से घर में उन्नति, तरक्की (तरक्की पाने के वास्तु उपाय) और सफलता आती है।

- घर में हनुमान जी की फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि हनुमान जी फोटो राम भजन करते हुए, श्री राम से मिलन करते हुए, सफेद रंग में दिखते हुए, ध्यान करते हुए आदि रूपों में से किसी भी रूप में हो तो सर्वाधिक सर्वोच्च होता है।
तो ये थे घर में हनुमान जी की फोटो लगाने के कुछ नियम और सही दिशा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Amazon, Pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों