Hindu Beliefs: बच्चों के इन हिस्सों पर लगाएं काला टीका, बुरी नजर से होगी रक्षा

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए काला टिका लगाया जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि बच्चों को शरीर के किन अंगों पर काला टिका लगाने से मिलते हैं हैं कौन से लाभ।  

black tika for children benefits

Bachchon Ko Kala Tika Lagane Ke Labh: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए काला टीका लगाया जाता है। मान्यता है कि काला टीका लगाने से बच्चे को बुरी नजर नहीं लगती है।

वैज्ञानिक दृष्टि से ऐसा माना जाता है कि छोटे बच्चे नेगेटिव एनर्जी के संपर्क में सबसे जल्दी आते हैं। ऐसे में काला टिका लगाने से बच्चे के आसपास नकारात्मकता नहीं रहती है। किसी भी तरह की नेगटिविटी बच्चों से दूर रहती है।

ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि काला टीका बच्चों के शरीर के कुछ विशेष भागों में लगाना बहुत शुभ होता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि किन हिस्सों पर काला टीका लगाने से मिलते हैं कौन से लाभ।

बच्चों के माथे पर लगाएं काला टीका (Black Tika On Forehead)

black tika benefits in hindi

बच्चों की भौंओं के बीच लगाएं काला टीका (Black Tika On Middle Of Eyebrows)

  • बच्चों की दोनों भौओं के बीच काल टिका लगाने से एकाग्रता बढ़ती है।
  • बच्चे में ध्यान का गुण पैदा होता है और सतर्कता बढ़ती है।
  • साथ ही, बच्चे की चेतना जागृत होती है।

बच्चों की हथेली पर लगाएं काला टीका (Black Tika On Palm)

  • हथेली में ग्रहों का स्थान होता है। काले टीके से ग्रह खुश होते हैं।
  • बच्चों की हथेली पर काला टीका लगाने से ग्रह शांत (ग्रह शांति के उपाय) होते हैं।
  • हथेली में काला टीका लगाने से हथेली की ऊर्जा बनी रहती है।

बच्चों के पैर के पंजे पर लगाएं काला टीका (Black Tika On Feet)

  • बच्चों के पैर के पंजे पर काला टीका लगाना बहुत शुभ होता है।
  • मान्यता है कि पैरों से नकारात्मकता बच्चों में जल्दी एंटर करती है।
  • साथ ही, पैरों के माध्यम से ही सकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है।
  • ऐसे में काला टिका लगाने से पॉजिटिव एनर्जी बच्चे के शरीर में स्थित रहती है।

बच्चों के कान के पीछे लगाएं काला टीका (Black Tika Behind Ears)

  • बच्चों के कान के पीछे टीका लगाने से सुनने की शक्ति बढ़ती है।
  • नकारात्मक ध्वनि बच्चों को प्रभावित नहीं करती है।

बच्चों के गले पर लगाएं काला टीका (Black Tika On Neck)

  • बच्चों के गले पर काला टीका लगाना प्रभावकारी होता है।
  • कंठ पर काला टीका लगाने से बच्चों की वाणी शुद्ध होती है।
black tika benefits

बच्चों की छाती पर लगाएं काला टीका (Black Tika On Chest)

  • छाती पर काला टीका इसलिए लगाया जाता है ताकि हृदय गति स्थिर रहे।
  • काला टीका लगाने से बच्चे का हृदय किसी भी चीज को देखकर आहत नहीं होता है।

तो शरीर के इन हिस्सों पर लगाना चाहिए काल टीका। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP