Apoorva Mukhija Controversy: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा, जिन्हें लोग ‘The Rebel Kid’ के नाम से जानते हैं, ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर वापसी कर ली है। दो महीने पहले शुरू हुए ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट’ विवाद के बाद अपूर्वा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए अपने कमबैक की घोषणा की।
दरअसल, टीवी रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट शो की कंटेस्टेंट अपूर्वा मखीजा एक विवादित परफॉर्मेंस के चलते लोगों के निशाने पर आ गईं थी। मामला इतना बढ़ गया कि लोगों से उन्हें बलात्कार और जान से मारने जैसी धमकियां तक मिलने लगीं। अपूर्वा ने इस बारे में अपनी पीड़ा इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा की, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
धमकियों के स्क्रीनशॉट शेयर कर दिखाई सच्चाई
View this post on Instagram
इंडियाज गॉट टैलेंट के एक कॉन्ट्रावर्शियल एपिसोड के बाद विवादों में आईं कंटेस्टेंट अपूर्वा मखीजा को सोशल मीडिया पर गंभीर धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। अपने एक अन्य पोस्ट में अपूर्वा ने उन कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जो विवाद के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर झेलनी पड़ीं। इंस्टाग्राम की पोस्ट में अपूर्वा ने खुलासा किया कि उन्हें न केवल गालियां दी जा रही हैं, बल्कि कुछ यूजर्स ने उन्हें बलात्कार, एसिड अटैक और जान से मारने की धमकियां तक दी हैं। इस तरह उन्हें, अपमानजनक टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा। कैप्शन में उन्होंने यह भी लिखा कि ये स्क्रीनशॉट सिर्फ एक छोटी सी झलक हैं, असल में उन्हें इससे कहीं ज्यादा भयंकर मैसेज मिले थे।
इसे भी पढ़ें-कौन हैं The Rebel Kid उर्फ Apoorva Mukhija? Ranveer Allahbadia के कमबैक के बाद क्यों हो रही है फिर से चर्चा
इंडियाज गॉट टैलेंट के विवाद की जड़ क्या थी?
यह पूरा मामला उस समय चर्चा में आया था जब एक यूट्यूब शो ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट’ के एपिसोड में गेस्ट के रूप में मौजूद रणवीर अल्लाहबादिया ने एक आपत्तिजनक सवाल पूछा था। इसी शो में अपूर्वा मखीजा और कॉमेडियन समय रैना भी शामिल थे।
रणवीर का सवाल कुछ इस प्रकार था-"क्या आप अपने माता-पिता को हर दिन सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे या इस सबको रोकने के लिए एक बार इसमें शामिल होंगे?" इस बेहूदे सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और मामले ने कानूनी रूप ले लिया था। हालांकि, इसके लिए बाद में अपूर्वा ने राष्ट्रीय महिला आयोग से लिखित माफी भी मांगी थी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों