सोशल मीडिया की दुनिया में नाम कमाना जितना आसान है, उतना ही उसे बरकरार रखना भी जरूरी है। जी हां, आजकल एक वीडियो वायरल होने से पॉपुलैरिटी तो मिल जाती है, लेकिन एक विवाद से नाम जुड़ते ही सारा फेम छूमंतर भी हो जाता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों फेमस यू-ट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया और कॉमेडियन समय रैना के साथ हो रहा है। रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना पर डार्क ह्यूमर के नाम पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है, जिसके बाद से उनपर विवादों के बादल छा गए हैं और एफआईआर तक दर्ज हो गई है।
रणवीर अल्लाहबादिया का नाम विवादों में आने के बाद उनके पॉडकास्ट में आने के लिए फेमस सिंगर बीप्रॉक ने भी मना कर दिया है। ऐसे में रणवीर को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि रणवीर और समय रैना पहले ऐसे यू-ट्यूबर्स या सोशल मीडिया स्टार्स नहीं हैं, जिनके नाम पर विवादों के बादल छाए हैं। इनसे पहले भी कई यू-ट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपनी गलती की वजह से कंट्रोवर्सी में फंस चुके हैं।
रणवीर-समय रैना से पहले इन यूट्यूबर्स पर छाए विवादों के बादल
समय रैना
View this post on Instagram
रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर एक कंटेस्टेंट से डार्क ह्यूमर के नाम पर ऐसा सवाल कर लिया था, जिसकी वजह से वह विवादों का हिस्सा बन गए हैं। रणवीर के साथ समय रैना का नाम इसलिए विवादों में छाया हुआ है, क्योंकि उन्होंने पॉडकास्टर के कमेंट को बिना एडिट किए अपने चैनल पर स्ट्रीम किया है।
इसे भी पढ़ें: कौन है यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया...क्यों समय रैना के शो में आने के बाद हो रहे हैं ट्रोल?
एल्विश यादव
View this post on Instagram
रणवीर और समय रैना से पहले बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव भी कई बार विवादों का हिस्सा रह चुके हैं। एल्विश यादव कभी अपने स्टेटमेंट्स तो कभी सांप का जहर बेचने के लिए सुर्खियों का हिस्सा बन चुके हैं। एल्विश यादव को एक नहीं, बल्कि दो बार जेल भी हो चुकी है। हालांकि, वह अब बाहर आ गए हैं और कलर्स के शो लाफ्टर शेफ में नजर आ रहे हैं।
कैरी मिनाटी
देश के सबसे पॉपुलर यू-ट्यूबर्स में शुमार कैरी मिनाटी भी कई बार विवादों में आ चुके हैं। कैरी मिनाटी की केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी फैन फॉलोइंग है। लेकिन, एक बार उन पर दिल्ली के एक वकील ने केस दर्ज करा दिया था। इसी के साथ कैरी मिनाटी अपनी रोस्ट और गाली-गलौज वाले वीडियो के लिए भी कई बार कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन चुके हैं।
अरमान मलिक
बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी दोनों पत्नियों के साथ आने वाले फेमस यू-ट्यूबर अरमान मलिक का नाम भी कई बार विवादों से जुड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2019 में अरमान मलिक पर FIR दर्ज हुई थी और उन पर नाबालिग बच्ची से रेप करने का आरोप लगा था।
मुनव्वर फारुकी
View this post on Instagram
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का नाम भी विवादों का हिस्सा बन चुका है। मुनव्वर फारुकी पर साल 2021 में देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगा था, जिसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इसके अलावा महाराष्ट्र के कोंकणी समुदाय के लिए अपशब्द इस्तेमाल करने का भी मुनव्वर फारुकी पर आरोप लग चुका है।
इसे भी पढ़ें: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं मुनव्वर फारुकी
खान सर
फेमस टीचर और यू-ट्यूबर खान सर का नाम भी कई बार विवादों का हिस्सा बन चुका है। एक बार तो उनपर केस भी दर्ज हो गया था।
अपूर्वा मखीजा
रणवीर अल्लाहबादिया के बयान के बाद समय रैना के शो के अन्य एपिसोड भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक में यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा उर्फ The Rebel Kid ने एक कंटेस्टेंट से उसकी मां को लेकर अजीबो-गरीब कमेंट करती दिख रही हैं। इसी कमेंट की वजह से अपूर्वा को भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Ranveer Allahbadia, Elvish Yadav and Carry Minati
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों