Ranveer Allahbadia Controversy:'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो विवाद के बाद अब रणवीर इलाहाबादिया फिर से कमबैक कर चुके हैं। इस शो के विवादित एपिसोड में होस्ट समय रैना के साथ, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मुखीजा नजर आए थे। शो में कई ऐसे स्टेंटमेंट पास किए गए, जिन्होंने मानो अश्लीलता की सीमा को ही पार कर दिया। शो का हिस्सा बने सभी लोगों के खिलाफ कई मामले दर्ज हुए थे। मामला अब ठंडा हो चुका है, लेकिन अपूर्वा मुखीजा एक बार फिर सुर्खियों में आ चुकी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। साथ ही अपूर्वा मुखीजा ने इंस्टाग्राम पर सभी को अनफॉलो कर दिया है। चलिए, आपको बताते हैं अपूर्वा मुखीजा कौन हैं।
View this post on Instagram
India's Got Latent के हालिया एपिसोड के सामने आते ही यह विवादों के घेरे में आ गया है। इस शो में कई अश्लील कमेंट्स किए गए। खासकर, रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स की पर्सनल लाइफ को लेकर जो कमेंट किया, उसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ रहा है। रणवीर एक फेमस यूट्यूब चैनल रन करते हैं और उनके पॉडकास्ट में कई बड़े सेलेब्स आ चुके हैं। इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद फेमस सिंगर बी प्राक ने वीडियो शेयर करके बताया है कि उन्होंने रणवीर के साथ अपना पॉडकास्ट कैंसिल कर दिया है। इस शो के दौरान, उन्होंने काफी और भी अश्लील कमेंट्स किए। इसके बाद, उन्होंने एक वीडियो शेयर करके माफी भी मांगी है। हालांकि, मामला अब काफी तूल पकड़ चुका है।
View this post on Instagram
रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के अलावा, इस शो में जो सबसे ज्यादा चर्चा में आईं, वह The Rebel Kid उर्फ Apoorva Mukhija हैं। उन्होंने शो में एक कंटेस्टेंट की मां को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की। जिसके बाद से उन्होंने काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। The Rebel Kid अपनी रील्स के जरिए, काफी पॉपुलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 2.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अपूर्वा मखीजा खुद को 'कलेशी औरत' बताती हैं और इंस्टा पर वह रिबेल किड यानी बागी बच्चे के नाम से फेमस हैं। वह फोर्ब्स के 100 डिजिटल क्रिएटर्स की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी हैं। वह लाइफस्टाइल से जुड़े कई मिनी ब्लॉग्स पोस्ट करती हैं और यूट्यूब पर उनके लगभग 5 लाख सब्सक्राइबर हैं। वह Who’s Your Gynac वेब सीरीज से एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं और कोविड के टाइम पर उनकी काफी रील्स वायरल हुई थीं। कई बड़े ब्रांड्स के साथ वह कोलाब कर चुकी हैं।
बढ़ते विवाद के बीच India's Got Latent के इस कॉन्ट्रोवर्शियल एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है। दरअसल, एनएचआरसी ने यूट्यूब को कंटेंट को हटाने के लिए कहा था और अब इस पर एक्शन ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें- बिना सब्सक्रिप्शन के भी लेटेस्ट रिलीज वेब सीरीज और फिल्मों को देख सकती हैं आप, ये रही फ्री वेबसाइट्स
आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/The Rebel Kid, Ranveer Allahbadia
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।