herzindagi
Who is ranveer allahbadia

कौन है यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया...क्यों समय रैना के शो में आने के बाद हो रहे हैं ट्रोल?

यू-ट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने हाल ही में एक ऐसा कमेंट कर दिया है, जिसने पूरे सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। रणवीर अल्लाहबादिया का स्टेटमेंट जानने से पहले यहां यू-ट्यूबर के बारे में यहां कुछ बातें जान लेते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-02-11, 13:09 IST

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, बिजनेसमैन से लेकर पॉलिटिशियन और एस्ट्रोलॉजर समेत अलग-अलग फील्ड्स से आने वाले दिग्गजों का इंटरव्यू लेकर सोशल मीडिया के स्टार बने रणवीर अल्लाहबादिया को यूट्यूब की दुनिया में 'बीयरबाइसेप्स' के नाम से जाना जाता है। रणवीर अल्लाहबादिया ऐसे तो अपने नए-नए वीडियो और पॉडकास्ट के लिए अक्सर ही चर्चा में छाए रहते हैं, लेकिन इस बार उनका नाम विवादों के साथ जुड़ गया है। जी हां, हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में नजर आए थे जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल कर डाला है जिसने उन्हें विवादों के जाल में फंसा दिया है।

रणवीर अल्लाहबादिया के सवाल को सोशल मीडिया पर भद्दा माना जा रहा है। इतना ही नहीं, रणवीर अल्लाहबादिया पर एक्शन लेने तक की मांग उठाई जा रही है। लेकिन, यू-ट्यूबर ने क्या कमेंट किया है और क्यों वह ट्रोल हो रहे हैं यह जानने से पहले रणवीर अल्लाहबादिया के बारे में कुछ बातें यहां जान लेते हैं।

कौन हैं रणवीर अल्लाहबादिया? 

Ranveer Allahbadia Controversy

यू-ट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया का जन्म 2 जून 1993 को हुआ था। रणवीर की स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल से है। इसके बाद उन्होंने द्वारकादास जीवनलाल संघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में बीटेक किया है। रणवीर अल्लाहबादिया ने करीब 22 साल की उम्र में अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू किया था।

इसे भी पढ़ें: ममता कुलकर्णी के बाद महाकुंभ जाकर यह एक्ट्रेस बनीं सन्यासी, जीत चुकी हैं मिस वर्ल्ड का खिताब

रणवीर अल्लाहबादिया के पास एक या दो नहीं, बल्कि 7 यू-ट्यूब चैनल हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर Beerbiceps है। रणवीर के इस चैनल पर 12 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा अन्य यू-ट्यूब चैनलों पर भी करोड़ों में सब्सक्राइबर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2024 में रणवीर अल्लाहबादिया की नेटवर्थ 60 करोड़ रुपए थी और उनकी महीने की कमाई करीब 35 लाख रुपए है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर केवल यू-ट्यूब से कमाई नहीं करते हैं, वह कई शोज का भी हिस्सा हैं और मार्केटिंग-एडवर्टाइजमेंट से भी कमाई करते हैं। साल 2018 में रणवीर अल्लाहबादिया Monk Entertainment के को-फाउंडर भी बने थे। यह एक टैलेंट मैनेजमेंट और कंटेंट क्रिएशन एजेंसी है। यह कंपनी नेटफ्लिक्स, गूगल और पेप्सिको जैसी बड़ी कंपनियों के डिजिटल कैंपेन बनाने में मदद करती है।

प्रियंका चोपड़ा, सद्गुरु भी बने चुके हैं रणवीर के शो का हिस्सा

साल 2019 में रणवीर अल्लाहबादिया ने अपना पॉडकास्ट शो शुरू किया था, जिसका नाम है 'द रणवीर शो'। इस शो में प्रियंका चोपड़ा, सद्गुरु और Arnold Schwarzenegger जैसी ग्लोबल हस्तियां भी शामिल हो चुकी हैं।

यू-ट्यूबर के किस स्टेटमेंट पर मचा बवाल 

Ranveer Allahbadia Trolled

यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में नजर आए थे। जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट के सामने डार्क ह्यूमर के नाम पर ऐसा जोक मारा है, जिस पर बवाल मच गया है। दरअसल, रणवीर ने शो पर कहा, 'क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी लाइफ सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर क्या आप उन्हें ज्वाइन करेंगे। आपके पास सिर्फ ये दो ऑप्शन हैं। रणवीर अल्लाहबादिया का यह स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: कीर्ति कुल्हारी के छोटे बालों को लेकर उन्हें जज करते थे लोग, बोलीं 'वो मुझे..'

पहली बार कंट्रोवर्सी में नहीं फंसे हैं रणवीर अल्लाहबादिया

समय रैना के शो पर ऐसा कमेंट करके रणवीर अल्लाहबादिया पहली बार कंट्रोवर्सी का हिस्सा नहीं बने हैं। इससे पहले भी यू-ट्यूबर का नाम कई बार विवादों के साथ जुड़ चुका है। जी हां, साल 2021 में महिलाओं के कुर्ती पहनने को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक ट्वीट किया था, जिस पर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया था।

साल 2013 में अपने एक पॉडकास्ट के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने एक नामी वकील से पूछा था कि किन-किन लोगों को भारत छोड़ देना चाहिए। जवाब में वकील ने कुछ नाम भी लिए थे, जिस पर जमकर बवाल हुआ था और फिर उस यूट्यूब वीडियो को से हटाना पड़ा था।  

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Ranveer Allahbadia

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।