ममता कुलकर्णी के बाद महाकुंभ जाकर यह एक्ट्रेस बनीं सन्यासी, जीत चुकी हैं मिस वर्ल्ड का खिताब

ममता कुलकर्णी के बाद महाकुंभ में स्नान करके एक और एक्ट्रेस ने शोबिज छोड़कर अध्यात्म की राह पर चलना शुरू कर दिया है। आइए, यहां जानते हैं वह एक्ट्रेस कौन हैं और उन्होंने क्यों शोबिज से दूरी बनाने का फैसला किया है।  
Who is ishika taneja

प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव यानी महाकुंभ चल रहा है। महाकुंभ का संयोग 144 साल के बाद बना है, यही वजह है कि देश-दुनिया से श्रद्धालु और संत प्रयागराज संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। केवल श्रद्धालु-संत ही नहीं, बल्कि फिल्मी दुनिया के कई सितारे भी बड़ी तदाद में प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे हैं। बीते दिनों बॉलीवुड की 90 दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी खूब सुर्खियों में बनी हुई थीं, क्योंकि उन्होंने महाकुंभ में सन्यास लिया था और किन्नर अखाड़े में भी शामिल हो गई थीं। वहीं अब ममता कुलकर्णी के बाद एक और एक्ट्रेस महाकुंभ में स्नान के बाद अध्यात्म की राह पर चल पड़ी हैं।

जी हां, ऐस हम नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में बताया है। महाकुंभ में स्नान के बाद अध्यात्म की राह पर चलने वाली 30 साल की एक्ट्रेस इशिका तनेजा है। एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने फिल्मी दुनिया के साथ मॉडलिंग फील्ड में भी नाम कमाया है। आइए, यहां जानते हैं कि इशिका तनेजा कौन हैं और उनका फिल्मी दुनिया में करियर कैसा रहा है।

कौन हैं इशिका तनेजा?

Ishika Taneja movies

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाकर अध्यात्म की राह पर चलने वालीं इशिका तनेजा ने अपना नाम अब श्री लक्ष्मी कर लिया है और धर्म के प्रचार-प्रसार का मन बना लिया है। लेकिन, अध्यात्म की राह पर चलने से पहले वह मॉडलिंग में बड़ा नाम कमा चुकी हैं। इशिका ने मिस वर्ल्ड टूरिज्म और मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया हुआ है। इशिका तनेजा को साल 2018 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब मिला था। मॉडलिंग और ग्लैमर वर्ल्ड में नाम कमाने वालीं इशिका तनेजा के इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इतना ही नहीं, साल 2016 में एक्ट्रेस का नाम भारत की 100 सफल महिलाओं की कैटेगरी में था और इसके लिए उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से पुरस्कार भी मिला था।

इसे भी पढ़ें:ममता कुलकर्णी बनीं किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर, आंखों में दिखे आंसू....दूध से हुआ अभिषेक

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इशिका तनेजा अपने नाम पर एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने 60 मॉडल्स पर 60 मिनट के अंदर फुल-फेस एयरब्रश मेकअप किया था, जिसके लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था।

इशिका तनेजा का बॉलीवुड करियर

इशिका तनेजा ने साल 2017 में मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार में काम किया था। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को खूब तारीफें मिली थीं। हालांकि, इसके बाद इशिका तनेजा किसी बिग बजट फिल्म में नजर नहीं आईं लेकिन, इसके बाद उन्होंने विक्रम भट्ट की सीरिज हद में काम किया था। इसके अलावा इशिका तनेजा ने अपने करियर में कुछ म्यूजिक वीडियोज भी की हैं।

तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर हो रही हैं वायरल

इशिका तनेजा की इन दिनों कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह भगवा चोला पहने एक साध्वी के रूप में दिख रही हैं। हालांकि, इशिका खुद को एक साध्वी नहीं मानती हैं। इशिका तनेजा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि मैं साध्वी नहीं हूं। एक गर्व से भरी सनातनी हूं। मैं सेवा की भावना से जुड़ी हूं। महाकुंभ में दैवीय शक्तियां हैं, मेरे जीवन की यही सबसे बड़ी उपलब्धि है कि मैंने शंकराचार्य जी से गुरु दीक्षा प्राप्त की है।

इसे भी पढ़ें:ममता कुलकर्णी ही नहीं, ये हसीनाएं भी बन चुकी हैं साध्वी, एक ने तो बनाया था कभी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

इशिका ने अपने इंटरव्यू में फिल्मी दुनिया में वापस लौटने पर भी बात की है। इशिका तनेजा का कहना है कि उन्होंने पूरी तरह से फिल्म इंडस्ट्री से किनारा नहीं किया है, हालांकि उनका एक्टिंग में लौटने का कोई प्लान नहीं है। लेकिन, वह फिल्में प्रोड्यूस कर सकती हैं, लेकिन केवल वही जिनसे सनातन धर्म को बढ़ावा मिले। (महाकुंभ में बॉलीवुड सितारे)

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Ishika Taneja

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP