herzindagi
Kirti Kulhari Reveals People Considered Her Lesbian

कीर्ति कुल्हारी के छोटे बालों को लेकर उन्हें जज करते थे लोग, बोलीं 'वो मुझे..'

Kirti Kulhari Reveals People Considered Her Lesbian: कीर्ति कुल्हारी अब तक कई शानदार बॉलीवुड मूवीज में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। एक बार एक्ट्रेस को अपने छोटे बालों के लिए लोगों के नेगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ा था। लोगों ने उन्हें लेस्बियन समझना शुरू कर दिया था। 
Editorial
Updated:- 2025-02-07, 14:26 IST

Kirti Kalhari On Being Assumed Lesbian: बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी इन दिनों लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई हैं। एक्ट्रेस इस वक्त अपनी फिल्म ‘हिसाब बराबर’ के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। एक्ट्रेस ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को इम्प्रेस किया है। कीर्ति ने अपनी फिल्म ‘हिसाब बराबर’ के प्रमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक समय ऐसा था, जब सोशल मीडिया पर लोग उनकी सेक्शुएलिटी पर सवाल उठाने लगे थे। इसके पीछे की वजह आपको हैरान कर सकती है। एक्ट्रेस ने बताया कि लोग उन्हें लेस्बियन समझने लगे थे। आइए जानें, आखिर क्यों लोग कीर्ति कुल्हारी को लेस्बियन समझते थे?

यह भी देखें- कीर्ति कुल्हारी की तरह घर पर ये बॉडी स्क्रब बनाएं, त्‍वचा दिखेगी खिली-खिली

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kirti Kulhari (@iamkirtikulhari)

कीर्ति कुल्हारी को लेस्बियन क्यों समझते थे लोग?

कीर्ति बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो अक्सर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। 'हिसाब बराबर' के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताय कि जब उन्होंने अपने बाल छोटे करवा लिए थे, तो लोग उनकी सेक्शुएलिटी पर ही सवाल करने लगे थे। यहां तक की उन्हें लेस्बियन भी समझने लगे थे। एक्ट्रेस ने एक कमेंट के बारे में बात की, जो उनके लिए भी शॉकिंग था।

महिलाओं ने भेजे ऐसे मैसेज

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kirti Kulhari (@iamkirtikulhari)

कीर्ति ने बताया कि हेयरकट करवाकर वह कोई ट्रेंड सेट नहीं करना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पास कई महिलाओं के मैसेज आते थे कि उन्होंने उन्हें इंस्पायर किया है। कीर्ति ने कहा, "जब मैंने अपने बाल छोटे करवाए, तो मुझे डीएम आने लगे। एक दिन मुझे एक टीनएज लड़की के पिता का मैसेज आया। उन्होंने कहा कि आपके बाल कटवाने से मेरी बेटी बहुत ज्यादा इंस्पायर हो गई है और वह भी ऐसा ही करना चाहती है।" एक्ट्रेस ने कहा, "ये मैंने उस वक्त बस इसलिए किया क्योंकि मुझे ठीक लगा।"

 लेस्बियन समझने लगे थे लोग

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kirti Kulhari (@iamkirtikulhari)

कीर्ति ने बताया कि उन्हें नेगेटिव कमेंट्स का भी सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने कहा, "कुछ लोगों को लगता था कि मैंने बाल छोटे करवा लिए क्योंकि मैं लेस्बियन हूं। लोगों को ये भी लगता था कि मैं इस बात को जल्दी ही ऑफिशियली अनाउंस कर दूंगी। अगर मेरे बाल लंबे हैं, तो मतलब मैं लेस्बियन नहीं। वहीं, अगर मैंने बाल छोटे करवा लिए, तो समलैंगिक हूं? जिस तरह से लोग अपने चश्में से आपका काम देखते हैं, मैं तो इससे बहुत हैरान हूं।"

यह भी देखें- बॉलीवुड की वो 8 सपोर्टिंग एक्ट्रेसेस, जिनका नाम नहीं किरदार बना पहचान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।