गर्मियों में छोटे बालों पर ट्राई करें ये क्लासी फ्रंट हेयरकट

अगर आप भी अपने पुराने हेयरस्टाइल से बोर हो गई तो नए और फ्रेश लुक के लिए इन हेयरकट के ट्राई कर सकती हैं।

Haircut style

आप अपने पुराने हेयरकट से बोर हो गई हैं और उसे एक नया लुक देना चाहती हैं तो इसका सबसे बढ़िया तरीका है एक अच्छा हेयरकट लेना। कभी-कभी अपने बालों को नया लुक देना भी जरूरी होता है ताकि वो ट्रेंडी और कूल लगे साथ ही गर्मी के मौसम में आप कम्फर्टेबल रह सके। तो इंतजार किस बात का है हम आपको बताते हैं कौन से हेयरकट आपको अच्छा लुक दे सकते हैं साथ ही इन्हें मेंटेन करने में भी आपको समय कम लगे सके।

पिक्सी हेयरकट

pixi haircuts

इस तरह के हेयरकट को कई लोग टॉमबॉय कट कहते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है कि इस तरह के हेयरकट मेंटेंन करने में काफी आसान होते हैं। फॉर्मल ऑफिस लुक के लिए आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं। गर्मियों के लिए भी ये अच्छा कट है। इसे आप पतले हेयबैंड से शेप दे सकती हैं। वरना सिंपल साइड स्वीप करके भी इसे स्टाइल कर सकती हैं।

टिप्स: इस तरह के हेयरकट लंबे चेहरे पर ज्यादा अच्छे लगते हैं।

कर्ली शैग बॉब

curly bob haircut

कर्ली शैग, दीवा कट काफी क्लासी हेयरकट हैं। ये विस्पी बैंग्स और कर्ली लेयर्स का बेहतरीन कॉम्बो है जो आपके लुक को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है। इस तरह के हेयरकट बॉलीवुड एक्ट्रेस भी करती हैं। वेस्टर्न, इंडियन हर तरह के आउटफिट के साथ ये हेयरकट काफी अच्छा लगता है। इसलिए आप भी अपने बालों में इसे ट्राई कर सकती हैं।

टिप्स: जिनके कर्ली हेयर हैं वो इस कट को ट्राई कर सकती हैं इससे आपके बाल और बाउंसी लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: Easy Hairstyles: लंबे चेहरे वाली महिलाओं को ट्राई करने चाहिए ये 5 ट्रेंडी हेयरस्टाइल

शॉर्ट बॉब हेयरकट

Short Bob haircut

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हर एक एक्ट्रेस इस तरह के हेयर स्टाइल को बेहद पसंद करती हैं। ऐसे में आप इस लुक को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती हैं। जिन लड़कियों के बाल घने होते हैं उन्हें ये फ्रंट हेयरकट जरूर ट्राई करना चाहिए। साथ ही इसे में मेंटेन करना भी काफी आसान होता है और ये चौड़े माथे के ढकने का काम होता है।

टिप्स: इस तरह के हेयरकट आपके बालों में वॉल्यूम एड करते हैं।

साइड-स्वेप्ट फ्रंट फ्रिंज हेयरकट

ये पुराना हेयरकट है लेकिन गर्मियों के सीजन के लिए बेस्ट है। साइड-स्वेप्ट फ्रंट फ्रिंज हेयरकट आपके चेहरे को पतला दिखाता है। लेकिन बस इसको कराने में एक ही दिक्कत है कि, इसे मेंटेन करने के लिए आपको बार-बार सैलून जाना पड़ता है।

टिप्स: अगर आपके बाल पतले हैं तो इस हेयरकट को आप ट्राई ना करें वरना बालों की वॉल्यूम खत्म हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: अपने लुक को बनाना है खास तो फेस शेप के अनुसार ही चुनें हेयरस्टाइल

अगर आपको हमारे हेयरकट आइडिया पसंद आए हो तो हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय जरूर शेयर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP