जब किसी खास अवसर के लिए तैयार होना होता है तो यकीनन महिलाएं अपने आउटफिट से लेकर हेयरस्टाइलिंग पर पूरा ध्यान देती हैं। यहां तक कि तैयार होने के लिए वह अपने लिए कुछ समय भी निकालकर रखती हैं। लेकिन डे टू डे लाइफ में ऐसा कर पाना संभव नहीं होता। दरसअल, हर दिन आपको कई काम निपटाने होते हैं। साथ ही खुद को रेडी भी करना होता है। ऐसे में महिलाएं अपनी हेयरस्टाइलिंग पर कम ही फोकस कर पाती हैं। कई बार महिलाएं रोजमर्रा की जिन्दगी में थोड़ा लापरवाह रवैया भी बरतती हैं। जिसके कारण भी उन्हें एक बेहतरीन लुक नहीं मिल पाता। अगर आपका नाम भी ऐसी ही महिलाओं की लिस्ट में शुमार है, जो या तो अक्सर समय के अभाव से जूझती हैं या फिर हर दिन खुद को तैयार करने के लिए अधिक समय नहीं देना चाहतीं। तो आज हम आपको कुछ ऐसे हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो बेहद ईजी होने के साथ -साथ सुपर क्विक भी हैं। इन्हें बनाने में आपको बेहद कम समय लगेगा। तो चलिए जानते हैं इन हेयरस्टाइल्स के बारे में-
इसे जरूर पढ़ें: अगर बालों से बार-बार निकलती है हेयर पिन, तो ना करें यह गलतियां
ट्विस्टिड हाफ अप हाफ डाउन हेयरस्टाइल
यह एक ऐसा हेयरस्टाइल (अनुष्का की तरह ट्राई करें यह हेयरस्टाइल) है, जो आपको यंग लुक देता है। अगर आप कॉलेज जाती हैं या फिर आपने ऑफिस जाना शुरू किया है तो इस हेयरस्टाइल को बेशक अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। इसके लिए आप बालों को पहले कॉम्ब करके पार्टिंग करें। इसके बाद आप एक साइड से फ्रंट से थोड़े बाल लेकर उसे ट्विस्ट करते हुए पीछे ले जाएं और पिनअप करें। इसके बाद दूसरी साइड से भी ठीक ऐसा ही करें। अब आप पीछे दोनों ट्विस्टेड बालों को एक साथ पिनअप कर दें। अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं तो आप उन्हें ऐसे ही छोड़ सकती हैं। वहीं अगर आपके पास थोड़ा समय है तो बालों को वेव्स लुक भी दिया जा सकता है।
साइड ब्रेड लुक
यह एक सिंपल हेयरस्टाइल है, लेकिन देखने में काफी अच्छा लगता है। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करके साइड पार्टिंग करें। इसके बाद आप बालों को एक साइड ले जाएं और फिर ब्रेड बनाएं। आप चाहें तो थ्री स्ट्रैंड प्लेन ब्रेड बना सकती हैं। इसके अलावा फिशटेल ब्रेड (ब्रेड लुक्स से दें हेयरस्टाइल को एक ट्विस्ट) बनाना भी अच्छा आईडिया हो सकता है।
क्रॉसओवर लो पोनीटेल
डे टू डे लाइफ में अगर आप एक एलीगेंट लुक चाहती हैं तो लो पोनीटेल को इस तरह बनाएं। इस हेयरस्टाइल को आप महज एक मिनट में बना सकती हैं। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और फिर फ्रंट से आप दोनों साइड से थोड़े बाल छोड़कर बाकी बालों से सिंपल लो पोनीटेल बनाएं। अब आप फ्रंट सेक्शन के एक साइड के बालों को कॉम्ब करें और उसे पोनीटेल के उपर रैप करें व पिन की मदद से सिक्योर करें। ठीक यही प्रोसेस दूसरी साइड से भी करें। बस आपका क्रॉसओवर लो पोनीटेल हेयरस्टाइल रेडी है।
इसे जरूर पढ़ें: Monsoon Hair Care: ह्यूमिडिटी से झड़ते बालों को रोकने के लिए इस्तेमाल करें ये DIY शैम्पू
ब्रेडेड टॉप नॉट
यह भी एक बेहद स्टाइलिश हेयरस्टाइल है और काफी आसानी से बेहद जल्द बन जाता है। इसके लिए पहले आप बालों को कॉम्ब करके हाई पोनीटेल बनाएं। अब आप पोनीटेल के बालों को दो हिस्सों में बांटें और उससे सिंपल ब्रेड बनाएं। आखिरी में ब्रेड को रबर की मदद से सिक्योर करें। इसके बाद आप दोनों साइड की ब्रेड को क्रॉस करते हुए बन लुक दें और बॉब पिन की मदद से सिक्योर करें।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों