कोरोना वायरस ने अब बॉलीवुड को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। एक के बाद एक सेलेब्स के कोरोना से संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही हैं। जी हां बॉलीवुड में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की कोरोना की चपेट में आने की खबर सामने आई। इसके बाद रविवार को ऐश्वर्या राय और अराध्या बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटीव आई। इस खबर के आने के कुछ देर बाद ही अनुपम खेर की मां दुलारी, भाई राजू खेर और फैमिली के 2 और सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
अनुपम खेर की फैमिली भी कोरोना की चपेट में आई
अमिताभ बच्चन की फैमिली के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब एक्टर अनुपम खेर की फैमिली पर भी कोराना ने अटैक कर दिया है। अमिताभ बच्चन की तरह इस बात की जानकारी खुद एक्टर अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स को इस बात की जानकारी दी कि उनकी मां दुलारी, भाई राजू खेर और उनके परिवार के दो अन्य सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि उनकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक्टर की मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार अब एक्टर के फैमिली स्टॉफ के लोगों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर किया कंफर्म ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी हैं कोविड-19 पॉजिटिव
अनुपम खेर ने खुद दी जानकारी
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''मैं दोस्तों, शुभचिंतकों और बाकी सभी को सूचित करना चाहूंगा कि मैं अपनी मां को कल एक चेक-अप के लिए ले गया था, क्योंकि उसे भूख कम लगने लगी थी। डॉक्टर की सिफारिश पर, हम उन्हें किसी भी मेडिकल समस्या से निपटने के लिए सीटी स्कैन के लिए ले गए। टेस्ट करने पर, उन्हें हल्का कोविड-19 पॉजिटीवपाया गया। उसकी उम्र के कारण, हमने उसे कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया है। वह अभी ठीक है। तीन अन्य सदस्यों (मेरे भाई, उनकी पत्नी और मेरी भतीजी) में भी कोविड का हल्का संक्रमण मिला है। मैंने खुद भी टेस्ट कराया, जो नेगेटिव आया है। परिवार ने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है और हमने बीएमसी को सूचित किया है। मैं उन सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं, जिनके माता-पिता वृद्ध हैं, कृपया अपने माता-पिता का टेस्ट करवाएं, भले ही उनमें हल्के लक्षण नजर आए।''
अनुपम खेर की लोगों से अपील
अनुपम ने आगे लिखा, ''पिछले कुछ महीनों में मेरे भाई और उनके परिवार द्वारा अत्यधिक सावधानी बरतने के बावजूद उनका भी टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसलिए मैं सभी से इसे गंभीरता से लेने का आग्रह करता हूं और समझता हूं कि कोई भी सुरक्षा उपाय पर्याप्त नहीं हैं। दोस्तों, अपनी सुरक्षा को कम न होने दें। आइए सतर्क और जागरूक रहकर इस बुरे समय से मिलकर लड़ें।"
कोरोना को हराने के लिए घर में रहना है बेहद जरूरी
अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ''मां दुलारी, भाई राजू और मेरी भाभी और भतीजी के लिए आपकी चिंता और शुभकामनाओं भरे मैसेज करने के लिए शुक्रिया। आप सभी मेरे लिए एक अच्छी सपोर्ट और स्ट्रेंथ के ठोस स्रोत रहे हैं। क्षमा करें, मैं पर्सनली हर किसी को शुक्रिया नहीं कर सकता हूं लेकिन मैं वास्तव में आपके टच में रहूंगा। एक और चीज़! कृपया सोशल डिस्टेंसिंग और घर में रहने को मात्र भाव और सिर्फ शब्दों के रूप में न समझें। यह गंभीर है। घर में रहना सुरक्षा के लिए जरूरी है। केवल इसके साथ इसलिए प्रयोग न करें क्योंकि लॉकडाउन के चार महीने बीत चुके हैं। इस कोरोना वायरस जैसी महामारी को ठीक करने के लिए एक इंजेक्शन आने तक प्रतीक्षा करें। एक बार फिर आपका धन्यवाद।''
इसे जरूर पढ़ें:अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद अब ऐश्वर्या और अराध्या को भी हुआ कोरोना
इतना ही नहीं बल्कि एक्टर अमिताभ बच्चन के कोराना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अनुपम खेर ने ट्वीट कर एक्टर के जल्द हेल्दी होने के लिए दुआ की थी। ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा था, ''आदरणीय @SrBachchan जी!! आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है। मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी जीत हासिल करके सकुशल और हेल्दी होकर अपने घर पहुंचेंगे। हम सबकी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।''
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों