herzindagi
ankita lokhande tv actress in white main

अंकिता लोखंडे घर पर मजेदार वीडियोज बनाकर इस तरह कर रही हैं टाइमपास

अगर लॉकडाउन में घर पर हो रहीं हैं बोर तो टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के इन मजेदार वीडियोज से लीजिए इंस्पिरेशन और घर पर अच्छा वक्त बिताइए।
Editorial
Updated:- 2020-04-06, 16:44 IST

अंकिता लोखंडे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं। अंकिता 'पवित्र रिश्ता' शो में सुशांत राजपूत के साथ नजर आईं थीं। अर्चना-मानव की जोड़ी को पर्दे पर काफी पसंद किया गया था। अंकिता ने टीवी पर लंबे समय तक काम करने के बाद बॉलीवुड में फिल्म मणिकर्णिका के जरिए डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह कंगना रनौत के साथ नजर आईं थीं। फिल्म में उनकी एक्टिंग स्किल्स की काफी सराहना की गई थी। लंबे वक्त से अंकिता अपने ब्वॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ रिलेशनशिप में हैं। फिलहाल लॉकडाउन के चलते वह घर में ही वक्त गुजार रही हैं। घर पर बीत रहे इस वक्त को मजेदार बनाने के लिए वह कई दिलचस्प वीडियोज बना रही हैं। आइए जानते हैं उनके ऐसे ही दिलचस्प वीडियोज के बारे में-

टिकटोक वीडियो के लिए टिप्स

 

 

 

View this post on Instagram

Like really good yaa 😜

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) onApr 5, 2020 at 10:38pm PDT

 

अक्सर लोग अपने एंटरटेनमेंट के लिए टिकटोक पर वीडियोज बनाते हैं। टिकटोक पर बढ़िया वीडियोज बनाने के लिए अंकिता लोखंडे ने अपना एक टिकटोक वीडियो शेयर किया है। इन नए वीडियो में वह अंग्रेजी के शब्दों पर लिक सिंक करती नजर आ रही हैं। अंकिता इस वीडियो में कह रही हैं, 'लोग मुझसे पूछते हैं कि टिकटोक वीडियो बनाने के लिए नंबर वन टिप क्या है और मेरा कहना है कि आपको अपनी लाइन्स याद होनी चाहिए, साथ ही आपको अच्छा लिप सिंक करना आना चाहिए। इस वीडियो में अंकिता नाइटसूट में नजर आ रही हैं, लेकिन वह लिक सिंक करते हुए जितने मजेदार एक्सप्रेशन दे रही हैं, वह देखने लायक है। 

इसे जरूर पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के ये लुक्स हैं बेहद ग्लैमरस, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन

दीये जलाने का खूबसूरत वीडियो

 

 

 

View this post on Instagram

What a night it was !!!!! Kehte hai humko pyaar se India wale #proudtobeanindian🇮🇳

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) onApr 5, 2020 at 7:36pm PDT

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर के लोगों ने घर की बत्तियां बुझाकर दीए जलाए। जब पूरा देश अपने घरों को दिए और टॉर्च से रोशन कर रहा था, तब अंकिता लोखंडे ने भी अपने घर में दीये से खूबसूरत लाइटिंग की। इस लाइटिंग का उन्होंने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें वह दीये जलाते हुए काफी एक्साइटेड नजर आईं। इस वीडियो के साथ उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'भारतीय होने पर गर्व है।'

इसे जरूर पढ़ें:  Vicky Jain Proposing Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे और विकी जैन की रिलेशनशिप इन खूबसूरत तस्वीरों में देखिए

क्वारंटाइन में ऐसे बीत रही लाइफ

 

 

 

View this post on Instagram

My quartine life !😬😬😬

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) onApr 5, 2020 at 4:02am PDT

 

क्वारंटाइन पीरियड में घर की साफ-सफाई से लेकर सभी काम खुद करने पड़ रहे हैं, जिनसे बहुत से लोग परेशान भी हो रहे हैं। अंकिता लोखंडे ने इसी पर एक फनी टिकटोक वीडियो बनाया है, जिसमें वह अंग्रेजी शब्दों पर लिप सिंक कर रही हैं। इस वीडियो में जब पूछा जाता है कि उनके पास इंस्टाग्राम है, तो वह नो कह देती हैं। इसके बाद उनसे पूछा जाता है कि उनके पास स्नैपचैट है-इस पर भी वह नो कह देती हैं। इसके बाद उनसे पूछा जाता है कि उनके पास क्या है। इस पर अंकिता अपना झाड़ू दिखाते हुए मस्ती करती नजर आती हैं।

 

अंकिता का ये रोमांटिक अंदाज देखिए

 

 

 

View this post on Instagram

Yes I belong to this era ❤️ #chandni #bollywood #expression #shrideviji

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) onApr 4, 2020 at 5:32am PDT

 

श्रीदेवी की फिल्म 'चांदनी' अपने समय में बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म का गाना 'आ मेरी जान' लंबे समय तक लोगों की जुबान पर रहा था। इसी गाने पर अंकिता ने एक क्यूट सा वीडियो बनाया है, जिसमें वह पूरी तरह रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। 

 

फिलहाल देश में कोरोना वायरस का प्रकोप है और इसीलिए इन्फेक्शन से बचाव के लिए देश में लॉक डाउन किया गया है। अगर इस समय में आप बोर हो रही हैं तो अंकिता लोखंडे के इन मजेदार वीडियोज को देखकर अच्छा टाइम पास कर सकती हैं और खुद भी इसी तरह की मजेदार एक्टिविटीज में समय बिता सकती हैं।

Image Courtesy: Instagram(@lokhandeankita)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।