अनीता हसनंदानी बॉलीवुड और टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अनीता हसनंदानी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग स्किल्स के जरिए दर्शकों का भरपूर एंटरनेटमेंट कर चुकी हैं। हाल ही में आए नच बलिए सीजन 9 में अपने पति रोहित रेड्डी के साथ जबरदस्त तरीके से डांस करती नजर आईं थीं। बेहतरीन एक्ट्रेस और डांसर अनीता के फैन्स की तादाद लाखों में है। इंस्टाग्राम पर उनके 4.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अक्सर वह अपने इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट करती हैं और फैन्स उनकी तारीफ में बुल बांधते नजर आते हैं। अनीता हसनंदानी बखूबी जानती हैं कि दर्शकों को कैसे एंटरटेन किया जाए। सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी वह खुद को कूल और कंफर्बेटल रखती हैं। उनके चेहरे पर हमेशा नजर आने वाली स्माइल की वजह ये है कि वह हमेशा पॉजिटिव रहने में यकीन करती हैं। अगर अनीता हसनंदानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डाली जाए तो उसमें कई ऐसे फन वीडियोज देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे। आइए देखते हैं अनीता हसनंदानी के ऐसे ही कुछ मस्ती भरे वीडियोज और उनके इस अनोखे टैलेंट को देखिए-
View this post on Instagram
When he doesn’t make tiktoks with you. Find him in the lift and make it 🤣😂😂😂 #PatiPatniandTiktok
क्या आप अमेरिकन एक्सेंट में बोल सकती हैं? अनीता हसनंदानी इस वीडियो में एक बच्चे की आवाज पर लिप सिंक करती नजर आ रही हैं और पीछे से उनके पति रोहित रेड्डी बचते नजर आ रहे हैं, लेकिन अनीता लगातार कैमरे को घुमाते हुए उनकी स्माइल को वीडियो में कैद कर रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: रोमांटिक वैकेशन के लिए अनीता हसनंदानी की इन 5 स्टाइलिश ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन
View this post on Instagram
टिक-टोक पर फन वीडियोज बनाकर बहुत सी घरेलू महिलाएं बड़ी संख्या में अपने लिए फॉलोअर्स बना चुकी हैं। अनीता हसनंदानी पर टिक-टोक पर मस्ती करने में पीछे नहीं रहतीं। यहां अनीता हसनंदानी ड्रिंक करने के एक डायलॉग पर मजेदार अंदाज में लिप-सिंक करती नजर आ रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कॉमेडी और फन से भरपूर अनीता हसनंदानी का यह अंदाज देखिए
View this post on Instagram
Love makes my world go round ❣️ Thanks for this one @aditi_bhatia4
अक्सर शादी के बाद रोमांस कम हो जाता है और पति-पत्नी की जिंदगी बोरिंग हो जाती है। अगर आप अनीता हसनंदानी की तरह अपनी शादी-शुदा जिंदगी को मस्ती भरा बनाए रखना चाहती हैं तो अनीता हसनंदानी के इस वीडियो से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां अनीता अपने पति की बाहों में रोमांटिक अंदाज में झूमती नजर आ रही हैं।
अगर आप अपनी जिंदगी को पॉजिटिव और खुशगवार बनाए रखना चाहती हैं तो अनीता हसनंदानी की तरह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में हंसी-मजाक और मस्ती करती रहें और जिंदगी जीने का जोश बरकरार रखें। इससे आप पूरी तरह से एनर्जेटिक रहेंगी और सामने आने वाली चुनौतियों का भी डटकर मुकाबला कर पाएंगी।
All Images Courtesy: Instagram (@anitahassanandani)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।