पति के साथ रोमांटिक वैकेशन पर जाना हो तो सफर की तैयारियों के साथ ड्रेसेस के सेलेक्शन पर भी ध्यान देना पड़ता है। स्टाइलिश ड्रेसेस से कॉन्फिडेंस तो बढ़ता ही है, वैकेशन के दौरान क्लिक होने वाली तस्वीरें भी खूबसूरत नजर आती हैं। अगर आप जल्द ही किसी बेहतरीन डेस्टिनेशन पर अपने पति के साथ जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो अपने सफर के लिए ड्रेसेस की शॉपिंग आपको शुरू कर देनी चहिए। पति के साथ अपनी मनपसंद लोकेशन पर अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी से ले सकती हैं इंस्पिरेशन। नागिन फेम अनीता हसनंदानी एथनिक से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेस, सभी में खूबसूरत लुक देती हैं। इंस्टाग्राम पर अनीता अक्सर ही अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, जिस पर उनके फैन्स उनके खूबसूरत अंदाज की तारीफ करते नजर आते हैं। तो आइए देखें अनीता के ऐसे ही खूबसूरत लुक्स, जिनसे आप ले सकती हैं हॉलीडे ट्रिप के लिए इंस्पिरेशन
ब्राउन कलर की एसिमेट्रिकल ड्रेस
वैकेशन पर अगर आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक मेंटेन करना चाहती हैं तो अनीता हसनंदानी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां अनीता ने ब्राउन कलर की शॉर्ट asymmetric dress पहनी है, जिसमें पफ स्लीव्स और लेयरिंग काफी खूबसूरत लग रहे हैं। इस ड्रेस के साथ अनीता ने अपने बाल खुले रखें हैं और एक गोल्डन हैंडबैग कैरी किया है। इस तरह के लुक को कैरी करना बेहद आसान है।
इसे जरूर पढ़ें: इन 7 एक्ट्रेसेस की तरह रेड ड्रेस में दिखें स्टाइलिश
ग्रीन कलर का एंब्रॉएड्री वाला गाउन
अगर आप वन पीस ड्रेस पहनना चाहती हैं तो आप अनीता के इस ग्रीन कलर के आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां अनीता ने श्रेया जुनेजा की डिजाइन्ड ड्रेस पहनी है और उस पर शिल्पा पुरी की डिजाइनर ज्वैलरी की पेयरिंग की है। इस तरह की ड्रेस पति के साथ डिनर पर जाने के लिहाज से काफी खूबसूरत लगेगी।
शॉर्ट ड्रेस के साथ ब्लैक ओवरकोट
अगर आप शिमरी ड्रेस पहनना चाहती हैं तो अनीता हसनंदानी के इस ग्लैमरस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां अनीता ने क्रीम कलर का शिमरी आउटफिट पहना है। इस शॉर्ट ड्रेस के साथ ब्लैक कोट और मैचिंग ब्लैक स्टॉकिन्स भी अनीता के लुक में चार-चांद लगा रहे हैं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने मेकअप को मिनिमल रखा है। काजल और न्यूड लिपस्टिक के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा है। अनीता का यह कैजुअल स्टाइल पति के साथ रोमांटिक वॉक पर जाने के लिए परफेक्ट है।
ब्लैक कलर की थाई स्लिट ड्रेस
अगर आप ब्लैक कलर की अट्रैक्टिव आउटफिट चाहची हैं तो अनीता की थाई स्लिट ड्रेस पर गौर फरमा सकती हैं। यह ड्रेस स्लिम बॉडी पर काफी खूबसूरत लगेगी। इस ड्रेस पर गले में ग्रीन कलर के फ्लोरल पैटर्न से अनीता का लुक और भी ज्यादा आकर्षक नजर आ रहा है। आप चाहें तो इस तरह के लुक के साथ मल्टी कलर बैंगल्स भी पहन सकती हैं।
सेमी शियर ब्लू ड्रेस के साथ शेड्स
अगर आप पति को सरप्राइज करना चाहती हैं तो अनीता हसनंदानी के इस semi sheer blue dress से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। Red bralette, black shorts और मैचिंग शेड्स के साथ अनीता हंसनंदानी का लुक बेहद आकर्षक लग रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों