Sibling Goals: अनन्या पांडेय ने भाई अहान पांडेय के बर्थडे उन्हें क्यूट अंदाज में किया विश

अनन्या पांडेय ने सोशल मीडिया पर भाई अहान पांडेय को अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया। अनन्या ने अहान की बचपन की प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की। 

ananya panday with ahaan panday memorable picture main

बचपन में भाई-बहन के साथ खेलकूद, शरारत और अठखेलियां बड़े होने पर भी याद रह जाते हैं। बचपन में साथ बिताए गए अनमोल पलों की यादें हमेशा जहन में बनी रहती हैं। भाई-बहन का झगड़ा, खेलकूद और शरारतें बड़े होने पर खूब याद आता है और इसकी चर्चा भी खूब होती है। अनन्या पांडेय की भी अपने भाई अहान पांडेय के लिए कुछ ऐसी ही यादें जुड़ी हुई हैं। अहान के साथ आज भी उनकी बॉन्डिंग बहुत मजबूत है। अहान के बर्थडे के मौके पर उन्होंने बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें अहान और अनन्या साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

ananya panday ahaan panday picture

इस तस्वीर में अहान और अनन्या एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अनन्या पांडेय ने लिखा है, 'तुम्हारे लिए मेरे प्यार को कोई चीज नहीं बदल सकती।

इसे जरूर पढ़ें: रोमांटिक डेट के लिए परफेक्ट है अनन्या पांडे का ये ग्लैमरस लुक

ahaan panday with ananya panday in shades

एक और तस्वीर अहान और अनन्या कलर्ड सनग्लास लगाए हुए नजर आ रहे हैं। अहान पांडेय दरअसल चंकी पांडेय के भाई चिक्की पांडेय और Deanne Pandey के बड़े बेटे हैं। दिलचस्प बात ये है कि अहान पांडेय को फिल्में देखने का शौक है और वह भी बॉलीवुड में एक्टर बनने की तमन्ना रखते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:अमेरिकी सिंगर केटी पेरी के लिए करण जौहर ने दी शानदार पार्टी, ऐश्वर्या से अनन्या तक ये सब थे शामिल

अनन्या पांडेय अक्सर अहान पांडेय के साथ घर के फंक्शन्स में नजर आती हैं। हाल ही में उनकी दादी का 83वां बर्थडे था। इस मौके पर अहान पांडेय अपनी दादी स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 के गाने जवानी दीवानी पर दादी के साथ ठुमके लगाते नजर आए थे और उनके एक्सप्रेशन्स भी गजब के हैं।

अहान बनना चाहते हैं एक्टर

View this post on Instagram

At the end, still at the beginning.

A post shared by Ahaan Panday (@ahaanpandayy) onDec 22, 2018 at 9:17am PST

अहान पांडेय अपनी टीनेज में हैं और उनकी शक्ल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से काफी ज्यादा मिलती जुलती है। अनन्या पांडेय की तरह अहान भी सोशल मीडिया सेलेब्रिटी हैं। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स में वह काफी हैंडसम नजर आते हैं। अहान ने 'Fifty' और 'Jollywood' जैसी कुछ शॉर्ट फिल्में की हैं। इसके अलावा वह मुंबई में नंदिता महतानी के फैशन शो के लिए रैंप वॉक कर चुके हैं। अहान की पर्सनेलिटी देखकर साफ लगता है कि वह जल्द ही बॉलीवुड के गुड लुकिंग एक्टर्स में शामिल हो सकते हैं।

ananya panday ahaan panday on rakshabandhan

रक्षाबंधन के मौके पर अहान पूरे परिवार के साथ रक्षाबंधनका उत्सव मनाने के लिए शामिल हुए थे। इस दौरान अनन्या पांडेय सहित अपनी प्यारी बहनों के साथ तस्वीर खिंचाते हुए अहान बहुत क्यूट लग रहे हैं।

अनन्या पांडेय के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल वह ईशान खट्टर के साथ फिल्म खाली-पीली में काम कर रही हैं। दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ एक और फिल्म में वह काम कर रही हैं। इस फिल्म का नाम अभी तय होना बाकी है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP