Fashion Tips: रोमांटिक डेट के लिए परफेक्ट है अनन्या पांडे का ये ग्लैमरस लुक

अगर आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट पर जा रही हैं तो आप अनन्या पांडे का यह लुक खुद पर ट्राय कर सकती हैं। 

Ananya Pandey Bollywood Glamorous Look trending

बॉलीवुड में मात्र एक फिल्म पुरानी अनन्या पांडे को कौन नहीं जानता। अनन्या पांडे को बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले काफी लोकप्रियता मिलने लगी थी। यह लोकप्रियता उन्हें उनके स्टाइलिश अंदाज की वजह से मिली थीं। अनन्या पांडे के लुक्स हमेशा से ही युवा महिलाओं के बीच चर्चा का विषय रहे हैं। वह निऑन आउटफिट्स से लेकर सिमिट्रिकल ड्रेस तक कुछ भी पहन ले वह स्टाइलिश ही नजर आती हैं। इतना ही नहीं अनन्या किसी भी लेटेस्ट ट्रेंड को अपनाने से पीछे नहीं हटती हैं। फिर चाहें पैंटसूट हो या फिर कोई एथनिक लुक हो।

आजकल अनन्या अपनी अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो के प्रमोशन में लगी हुई हैं। इस दौरान अनन्या पांडे को कई स्टाइलिश लुक्स में देखा गया मगर इस वक्त सोशल मीडिया में उनका लिटिल ब्लैक ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लुक टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। अनन्या पांडे का यह लुक आपको भी यदि लुभाता है तो आप इसे अपने पार्टन के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जाते वक्त पहन सकती हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं अनन्या पांडे के इस सीजलिंग लुक पर

इसे जरूर पढ़ें: क्रिसमस पार्टी में इन 7 एक्ट्रेसेस की तरह रेड ड्रेस में दिखें स्टाइलिश

Ananya Pandey Bollywood Glamorous Look  pics

ड्रेस

हर लड़की की ख्वाहिश होती हैं कि वह अपनी रोमांटिक डेट पर एक स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने वाली लिटिल ब्लैक ड्रेस में जाए। बाजार में आपको कई अच्छे ब्रांड्स में लिटिल ब्लैक ड्रेस मिल भी जाएगी मगर आप यदि एक अच्छे लुक की तलाश में हैं तो एक बार अनन्या पांडे का यह लुक जरूर देखें। उन्होंने लेस डिटेलिंग वाली बेहद स्टाइलिश ब्लैक लिटिल ड्रेस पहनी हुई है इस ड्रेस के साथ उन्होंने वेस्ट पर बो भी बांधा हुआ है।

इसे जरूर पढ़ें: मलाइका का यह रेड tulle outfit देखकर आपकी आंखें भी रह जाएंगी खुली

यह उनके लुक्स में और भी चार चांद लगा रहा है। आपको बता दें यह ड्रेस Paule Ka फैशन ब्रांड की है और इसके साथ अनन्या पांडे ने ब्लैक ब्लेजर भी पहना हुआ है वह Ralph Lauren द्वारा डिजइन किया गया है। अपने इस ग्लैमरस लुक के साथ अनन्या पांडे ने केवल एक डायमंड फिंगर रिंग पहन रखती हैं।800 की रेंज में घर बैठे पाइए ये 5 डिजाइनर गाउन और दीवाली पर दिखें सबसे खूबसूरत

Ananya Pandey Bollywood Glamorous Look makeup

मेकअप

इस डेजलिंग आउटफिट के साथ अनन्या पांडे ने बेहद सिंपल मेकअप किया हैं। जहां आखों पर उन्होंने न्यूड कलर आई शैडो लगाए हैं और उसके साथ गोल्डन आईलाइनर लगाया हुआ है। अनन्या ने अपने होंठों पर पिंक कलर की न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई है। यह उनके लुक को कंप्लीट कर रही हैं। अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल देकर अनन्या ने ओपन ही कर रखा है यह उन्हें बेहद डीसेंट लुक दे रहा है।जान्हवी कपूर का मैटेलिक गाउन में ग्लैमरस लुक

अगर आपको अनन्या पांडे का यह लुक पसंद आ रहा है तो आप भी इस रिक्रिएट कर सकत हैं। आपको ऑनलाइन या फिर किसी अच्छे ब्रांड में अच्छी सी लिटिल ब्लैक ड्रेस मिल जाएगी। इसके साथ ही आप अनन्या पांडे का मेकअप और हेयरस्टाइल भी कॉपी कर सकत हैं। यह आपको परफेक्ट रोमांटिक डेट लुक दे सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP