बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भले ही फिल्मों में कम नजर आई हों, लेकिन फिर भी उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। उनके गाने अक्सर लोगों को पसंद आते हैं। इतना ही नहीं, चालीस की उम्र पार करने के बाद भी मलाइका फैशन व स्टाइल के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं। हाल ही में मलाइका रेड tulle dress में नजर आईं। उनका यह लुक साफ जाहिर करता है कि उम्र की सीमा सिर्फ आपके दिमाग में ही होती है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप खुद को किस तरह देखती हैं और स्टाइल करती हैं। एक अवार्ड शो के दौरान मलाइका ने रेड कलर का आउटफिट कैरी किया, जिसमें वह यकीनन बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस लुक में उनका नेकपीस भी बेहद स्टाइलिश था। अगर आप भी मलाइका की तरह अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं और हर बार एक नया लुक अपनाना चाहती हैं तो आप मलाइका के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-
इसे भी पढ़ें:मलाइका अरोड़ा का यह साड़ी लुक कॉकटेल पार्टी के लिए है एकदम परफेक्ट
कुछ ऐसा था लुक
इस लुक में मलाइका ने इंटेलियन डिजाइनर giambattistavalliparis की रेड ट्यूल ड्रेस पहनी। मलाइका ने ग्लोबल स्पा अवॉर्ड शो के रेड कारपेट के दौरान इस लुक को ऑप्ट किया। इस ड्रेस की डीप नेकलाइन हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही थी। साथ ही शोल्डर पर रफल्स लुक भी काफी अच्छा लग रहा था। डीप नेक वाली इस ड्रेस में मलाइका बेहद ही ग्लैमरस नजर आ रही थीं। वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मलाइका ने H Craft Fine Jewellery ब्रांड के मल्टी लेयर पर्ल नेकलेस पहने। मलाइका ने इसके साथ प्वाइंटेड नेक्ड पीवीसी हील्स पहने। मेकअप की बात करें तो मलाइका ने अपने आईज के साथ-साथ लिप्स पर भी फोकस किया और डार्क रेड लिपस्टिक लगाई। वहीं हेयर्स में मलाइका ने मैसी बन बनाया। उनके इस लुक से उनकी बिंदास पर्सनैलिटी साफ नजर आ रही थी।
अमृता भी नहीं थी कम
वहीं मलाइका के साथ उनकी बहन अमृता भी नजर आईं और उनका लुक भी किसी से कम नहीं था। उन्होंने सिल्वर कलर का थाई स्लिट वन शोल्डर गाउन पहना था। इस लुक के साथ उन्होंने मेकअप को सटल ही रखा और हेयर्स में ओपन लुक दिया। बता दें कि मलाइका और अमृता को इस अवॉर्ड शो में fit and fab sibling duo award दिया गया। वैसे पर्सनल लाइफ में भी मलाइका और अमृता की बान्डिंग काफी अच्छी है।
इसे भी पढ़ें:मलाइका अरोड़ा चेहरे पर रंगत बनाएं रखने के लिए इन चीजों का करती हैं इस्तेमाल, जानें उनके ब्यूटी सीक्रेट
मलाइका हमेशा ही अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं और यही कारण है कि इस उम्र में भी बेहद यंग दिखती हैं। वह स्ट्रिक्ट डाइट प्लान के साथ-साथ रेग्युलर जिम भी जाती हैं। इंस्टाग्राम पर आपको उनकी कई बेहतरीन तस्वीरों के साथ-साथ जिम के विडियो भी देखने को मिलेंगे।
वहीं मलाइका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ उनके रिश्ता काफी चर्चा बटोर रहा है। यह भी खबर है कि मलाइका जल्द ही अर्जुन के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं। हालांकि इन दोनों की उम्र में काफी अंतर है। जहां मलाइका की उम्र 46 वर्ष है, वहीं अर्जुन कपूर 34 वर्ष के हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों