मेकअप करते समय आई मेकअप पर काफी फोकस किया जाता है। इनमें थोड़ा भी बदलाव आपके पूरे लुक को बदल सकता है। यूं तो आपने ग्लिटर से लेकर स्मोकी आई मेकअप किया होगा, लेकिन अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो एक बार कलर ब्लॉकिंग आई मेकअप करके देखें। यह न सिर्फ आपकी आंखों को बल्कि पूरे फेस के लुक को बदल देगा। कलर ब्लॉकिंग आई मेकअप करते समय कंट्रास्टिंग, मिक्स एंड मैच व सॉलिड कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह का आई मेकअप करते समय आपके पास करने के लिए बहुत कुछ होता है। कलर ब्लॉकिंग आई मेकअप करते समय आप अपनी क्रिएटिविटी को पंख दे सकती हैं और काफी कुछ नया ट्राई कर सकती हैं। जैसे पर्पल व ऑरेंज या पिंक और रेड के कॉम्बिनेशन को आप बतौर आई मेकअप अप्लाई कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कलर ब्लॉकिंग आई मेकअप करने के तरीके और कुछ बेसिक टिप्स के बारे में-
इसे भी पढ़ें:डार्क सर्कल को तुरंत छिपा देती हैं ये 5 मेकअप टिप्स, जादू की तरह होता है काम
ऐसे करें कलर ब्लॉकिंग आई मेकअप
कलर ब्लॉकिंग आई मेकअप की शुरूआत सबसे पहले कलर्स के चयन से होती है। आप दो या तीन कलर शेड्स को चुनें, जिनसे आप आई मेकअप करेंगी। इनमें से एक आई लिड के उपर तो आप दूसरा कलर लोअर लैशलाइन पर लगा सकती हैं। वहीं, तीसरे कलर से आप क्रीज के उपर अप्लाई करके आई मेकअप को कंट्रास्टिंग लुक दे सकती हैं। आप कुछ बेहतरीन कॉम्बिनेशन जैसे कॉपर व रॉयल ब्लू, पर्पल व पीच, ग्रीन व पर्पल आदि को चुन सकती हैं। आइशैडो ब्रश की मदद से पलकों के भीतरी कोनों से मध्य तक क्रीम-बेस्ड आइशैडो लगाएं। इसके बाद आप दूसरे कलर को मिड से एंड तक अप्लाई करें। आप इसे रेग्युलर की तरह लगा सकती हैं या फिर इस कलर को एक विंग्ड लुक भी दिया जा सकता है। इसके बाद तीसरे कलर को आप लोअर लैशलाइन के नीचे लगाएं और वाटर लाइन पर ब्लैक काजल अप्लाई करें। इसके बाद आप आईलाइनर व मस्कारे को भी हैवी लुक दें। चाहें तो नकली आईलैशेज काइस्तेमाल करें। बस आपका आई मेकअप कंप्लीट है।
अन्य जरूरी बातें
कलर ब्लॉकिंग आई मेकअप करते समय आप किसी भी कलर का आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। बस जरूरत होती है कि आप इसे सही तरह से ब्लेंड करें ताकि यह एक खूबसूरत लुक दें। अगर आपको कलर्स चुनने में परेशानी हो रही हैं तो आप सेफ प्ले कर सकती हैं। मसलन, ग्रीन व पर्पल या ऑरेंज व ब्लू कलर का इस्तेमाल करें। जब आप कलर ब्लॉकिंग आई मेकअप कर रही हैं तो लिप्स को न्यूड ही रखें। चाहें तो सिर्फ लिप ग्लॉस लगाएं। कलर ब्लॉकिंग आई मेकअप करते समय मस्कारा जरूर लगाएं। यह आपकी आंखों को और भी अधिक खूबसूरत बनाएगा। कलर ब्लॉकिंग आई मेकअप करते समय आप स्मोकी आईज क्रिएट कर सकती हैं या फिर िर्ग्लटर भी अप्लाई किया जा सकता है। यह पूरी तरह आप पर निर्भर है कि आप अपनी आंखों को क्या लुक देना चाहती हैं।
इसे भी पढ़ें:अधिकतर लड़कियां करती हैं मेकअप से जुड़ी यह गलतियां, कहीं आप भी तो इसमें शामिल नहीं
आपके आईशैडो पैलेट की क्वालिटी भी काफी अच्छी होनी चाहिए, तभी आपका आईमेकअप निखरकर सामने आएगा। आईशैडो पैलेट की तरह ही आपके आई शैडो ब्रश भी काफी अच्छे होने चाहिए। साथ ही आई मेकअप करते समय कभी भी सिर्फ एक ही आईशैडो ब्रश का इस्तेमाल न करें। बल्कि अलग-अलग कलर्स के लिए अलग-अलग आईशैडो ब्रश यूज करें ताकि आपके आई मेकअप को एक नीट लुक मिले।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों