herzindagi

आइलाइनर लगाकर हो चुकी हैं बोर तो लेटेस्ट ट्रेंड के आइलाइनर लगाना सीखें

हर लड़की आइलाइनर लगाती है। मेकअप करते समय अगर आइलाइनर की शेप बिगड़ जाए तो आपका सारा आइ मेकअप बिगड़ जाता है।

Inna Khosla

Updated:- 2018-09-03, 17:35 IST

हर लड़की आइलाइनर लगाती है। मेकअप करते समय अगर आइलाइनर की शेप बिगड़ जाए तो आपका सारा आइ मेकअप बिगड़ जाता है। लेकिन आप भी क्या सिर्फ अपने पलकों के ऊपर आइलाइनर की एक लाइन से शेप बनाकर खुश हो जाती है या फिर इस तरह से आइलाइनर लगाते लगाते अब आप बोर हो चुकी हैं। तो आप ये वीडियो देखिये इसमें लेटेस्ट ट्रेंड में चल रहे आइलाइनर लगाने सीखाए गए हैं।

लिपस्टिक आईलाइनर

latest makeup eyeliner lipstick

लिक्विड लिप्सटिक को मेकअप ब्रश में पर लगाएं और फिर उससे अपनी आंखों पर आईलाइनर की तरह लगाएं। उसके बाद आप ब्लैक कलर के आइलाइनर से हाइलाइट करें। इस वीडियो में लगाने की सही तरीका भी सीखाया गया है। आप जो भी लिपस्टिक लगाने वाली हैं आप उसके मैचिंग का आईलाइनर उसी लिक्विड लिपस्टिक से लगा सकती हैं।

एक्सटेंडेड विंग्ड आईलाइनर

latest makeup eyeliner extented

ये आईलाइनर हुडेड आई लुक के लिए परफेक्ट है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि आपको एक्सटेंडेड एरिया पर पहले कैसे आईलाइनर को लगाना है और फिर उसके बाद पूरी आई पर कैसे परफेक्ट शेप में आईलाइनर को लगाना है।

ग्राफिक कट-क्रीज़

latest makeup eyeliner graphic cut

अगर आपको ड्रेमेटिक लुक चाहिए तो आप पहले विंग्ड आईलाइनर लगाएं और फिर आंखों के ऊपर से जहां से पलक नीचे की तरफ झुकती है वहां पर भी ब्लैक आईलाइनर से एक लाइन बना लें फिर आप उस बीच मेकअप कर लें। लिपस्टिक लगाते ही आपका लुक कम्पलीट हो जाएगा।

इस तरह का आईलाइनर लगाकर आप अगर किसी पार्टी में जाएंगी तो आपका लुक परफेक्ट लुक लगेगा और लोग आपके लेटेस्ट मेकअप स्टाइल को जरुर फोलो करना चाहेंगे।

Credits

Producer: Rohit Chavan

Video Editor: Anand sarpate

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।