कॉकटेल पार्टी में अमूमन लड़कियां कुछ वेस्टर्न ही पहनना पसंद करती हैं। चूंकि कॉकटेल पार्टी नाइट में होती है और इसलिए वेस्टर्न कैरी करना यकीनन एक अच्छा आईडिया है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप इंडियन वियर नहीं कैरी कर सकतीं। सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन आप कॉकटेल पार्टी में भी साड़ी को आसानी से कैरी कर सकती हैं। अगर आप सोच रही हैं कि कॉकटेल पार्टी में आप साड़ी को किस तरह पहनें तो मलाइका अरोड़ा का यह साड़ी लुक आपको जरूर पसंद आएगा।
इसे भी पढ़ें: Summer Bridal look: दुल्हन बनने जा रही हैं तो मलाइका अरोड़ा के ‘ब्राइडल लुक’ से लें टिप्स
मलाइका अरोड़ा फिल्मों में भले ही कम नजर आती हों, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ, रिलेशनशिप और अपने स्टाइलिंग सेंस के कारण वह काफी चर्चा में रहती हैं। वह चाहें कुछ भी पहनें, उसका एक अलग ही स्टाइल देखने को मिलता है। हाल ही में मलाइका साड़ी पहने हुए नजर आई और उनका यह साड़ी लुक्स वाकई में जबरदस्त था। आप उनकी इस साड़ी को किसी भी नाइट फंक्शन यहां तक कि कॉकटेल पार्टी में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं मलाइका अरोड़ा का यह बेहतरीन साड़ी लुक-
हाल ही में मलाइका ने सीमा खान द्वारा डिजाइन किया हुआ एंटीक गोल्ड कटदाना साड़ी पहनी थी। इसके साथ मलाइका ने डीप कटवर्क ब्लाउज कैरी किया था। इस साड़ी में सीक्वेंस वर्क और लेयर्ड लुक इसे नाइट पार्टी के लिए रेडी बना रहा था। अगर आप एक ट्रेंडी साड़ी पहनना चाहती हैं तो मलाइका की यह साड़ी एकदम परफेक्ट है।
इसे भी पढ़ें: मलाइका की मालदीव में दोस्तों के साथ बैचलरेट पार्टी की ये दिलकश तस्वीरें देखिए
वहीं अगर मेकअप की बात करें तो मलाइका का मेकअप सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट महक ओबराॅय ने किया। इस लुक में मलाइका ने मेकअप को मिनिमम और सिंपल ही रखा। अपने लुक को और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए मलाइका ने हेयर्स को ओपन रखा और उसे सॉफ्ट कर्ल लुक दिया। मलाइका का यह लुक कॉकटेल पार्टी से लेकर शादी के कई फंक्शन जैसे रोका या सगाई पर आसानी से कैरी कर सकती हैं।
वहीं अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका इन दिनों फिल्मों से ज्यादा फिटनेस पर फोकस कर रही हैं। वैसे तो मलाइका हमेशा से ही अपनी फिटनेस को लेकर जागरूक रही हैं और आजकल मलाइका दिवा योगा सेंटर के नाम से योगा स्टूडियो चला रही हैं और लोगों को भी फिट करने में अपना अहम् रोल अदा कर रही है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।