दुनिया के सबसे अमीर लोगों के लिस्ट में आने वाले मुकेश अंबानी के छोटे बेटे जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन की तैयारियां गुजरात के जामनगर में शुरू हो चुकी है। 1 से 3 मार्च तक उनके जामनगर स्थित आवास पर प्री-वेडिंग फंक्शन चलने वाला है।
शादी की सजावट और गिफ्ट के लिए जगह-जगह ऑर्डर भी दिए जा चुके हैं। जामनगर में रिलायंस ग्रीन्स में अनंत अंबानी की भव्य शादी की तैयारियां हो रही है। ऐसे में शादी में आने वाले मेहमानों को तोहफा देने के लिए खास तरह की कैंडल्स का ऑर्डर दिया गया है। आखिर यह अनंत अंबानी की शादी है, तो चीजें भी यूनिक होंगी ही। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन कैंडल्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
इस समय हर किसी के मन में यह सवाल तो जरूर आ रहा होगा कि आखिर अंबानी परिवार अपने छोटे बेटे की शादी में मेहमानों को क्या तोहफा देंगे। इसे लेकर अब जानकारी सामने आ गई है। इसके लिए कारीगरों को ऑर्डर भी दे दिया गया है। (राधिका और अनंत की लव स्टोरी है बेहद खास, देखें खूबसूरत फोटोज)
इन कैंडल्स की सबसे खास बात यह है कि इसे महाबलेश्वर के दृष्टिबाधित कारीगर इसे अपने हाथों से बना रहे हैं। दिव्यांग कारीगरों की पूरी टीम तोहफे के लिए कैंडल्स बना रही है। इससे हजारों दिव्यांग लोगों को तो रोजगार मिला ही है, साथ में सदियों पुरानी शिल्प कौशल को भी बढ़ावा दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- राधिका मर्चेंट के बचपन की ये तस्वीरें बयां कर रही हैं उनकी क्यूटनेस
View this post on Instagram
महाराष्ट्र के सनराइज कैंडल टीम को हजारों की संख्या में कैंडल बनाने का ऑर्डर दिया गया है। अंबानी परिवार द्वारा दिए गए इस ऑर्डर से सभी दिव्यांग कारीगर बेहद खुश हैं।
इस ऑर्डर को लेकर सनराइज कैंडल के डॉक्टर भावेश भाटिया ने भी इसे लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि सभी दिव्यांग साथी इसके लिए पूरे दिल से दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। (देखें कितनी खास है अंबानी महिलाओं की इंगेजमेंट रिंग)
इसे भी पढ़ें- Anant Radhika Wedding: शादी से जुड़े इस खास मौके के लिए राधिका मर्चेंट ने किया सोलह श्रृंगार, जानें पूरी डीटेल
अनंत अंबानी ने 19 जनवरी 2023 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से सगाई की थी। दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद अब सगाई का फैसला लिया था। पूरे एक साल बाद अब कपल अब शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, anantambaniiii insta
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।