अंबानी परिवार अपने हर एक इवेंट को काफी खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। वैसे ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन के लिए अंबानी परिवार ने करोड़ों रुपये खर्च किए है। 3 दिन के इस खास इवेंट में कई बड़े सेलेब्स और उद्योगपति इस दौरान जामनगर पहुंचे थे। इस दौरान कई प्री-वेडिंग फंक्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो को आप भी एक बार जरूर देखें।
नीता अंबानी ने किया भरतनाट्यम
View this post on Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में नीता अंबानी ने बेहद खूबसूरती से भरतनाट्यम परफॉर्मेंस दिया है। उनकी इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग उनकी लुक से लेकर उनके नृत्य की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
शाहरुख खान और गौरी खान का डांस
View this post on Instagram
'वीर जारा' बनकर नाचे शाहरुख खान और गौरी खान। उनके डांस का यह खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान अपने खूबसूरत आवाज में उदित नारायण ने कपल के लिए वीर जारा का गाना गाया।
रणवीर का वायरल स्पीच
View this post on Instagram
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने कपल की प्री वेडिंग पार्टी में धमाकेदार परफॉर्म किया। इसके बाद रणवीर ने पापा बनने की बात खुलकर की। रणवीर कहते हैं कि अनंत-राधिका की शादी हो रही है। मेरा बच्चा हो रहा है। मतलब क्या ही हो रहा है? रणवीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके इस खास अंदाज को दर्शक पसंद कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:बेटे की शादी से पहले अंबानी परिवार ने जामनगर में बनवाए 14 मंदिर, जानें क्या है इनकी खासियत?
दिलजीत दोसांझ के गाने पर झूमी करिश्मा कपूर
View this post on Instagram
पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने पूरी महफिल में अपने गानों से चार-चांद लगा दिया था। दिलजीत दोसांझ के स्टेज शो के दौरान उनके साथ करिश्मा कपूर ठुमके लगाती दिख रही हैं। इस वीडियो को भी दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है।
इसे भी पढ़ें:जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता
अनंत-राधिका ने किया सात जन्मों का वादा
View this post on Instagram
अनंत अंबानी ने अपने दिल की बात स्टेज पर कही। वह कहते हैं कि मैं जब भी राधिका को देखता हूं बस यही सोचता हूं कि मुझे राधिका कैसे मिली। मैं खुद को बहुत खुश नसीब समझता हूं। हमें मिले 7 साल हो चुके हैं लेकिन इसके बाद भी मुझे लगता है कि मैं कल ही मिला हूं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों