सीखने और सिखाने की कोई उम्र नहीं होती, यह पंक्ति तो आपने कई बार सुनी होगी। आप चाहें तो एक नन्ही बच्ची से भी बहुत कुछ सीख सकते हैं। जैसे बिलेनियर आनंद महिंद्रा हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहते हैं। आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पर एक बच्ची की तस्वीर रिशेयर करके लिखा है कि वह इस बच्ची से मोटिवेशन ले रहे हैं। उनके पोस्ट रिशेयर करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं। आइए जानते हैं, नन्ही बच्ची की फोटो से मोटिवेशन लेने पर यूजर्स ने किस तरह के रिएक्शन दिए। आनंद महिंद्रा के पोस्ट को अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं 500 से ज्यादा यूजर रीट्वीट कर चुके हैं।
Beautiful photograph, Abhishek.
— anand mahindra (@anandmahindra) June 27, 2022
She is my #MondayMotivationhttps://t.co/NMViCvaAwO
बच्चों की पढ़ाई के लिए पेरेंट्स को बहुत मेहनत करनी पड़ती है। उनकी फीस भरने से लेकर उन्हें बार-बार पढ़ने के लिए टोकने तक, सारी जिम्मेदारी माता-पिता की ही होती है। लेकिन सारे बच्चे एक जैसे नहीं होते हैं। कुछ बच्चे बिना डांट के भी पढ़ने बैठ जाते हैं। कुछ दिनों पहले ट्विटर पर अभिषेक नाम के यूजर ने एक बच्ची की फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैं हिमाचल के स्टॉन क्षेत्र की यात्रा पर था। इस दौरान छोटी सी बच्ची को अकेले बैठकर नोट्स लिखते हुए देखकर मुझे आश्चर्य हुआ, मैं यह व्यक्त नहीं कर सकता कि किताबों में उसकी एकाग्रता को देखकर मुझे कितना आश्चर्य हुआ।" उन्होंने कैप्शन में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और आनंद महिंद्रा को भी टैग किया। इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने तस्वीर की बहुत तारीफ की और फोटो को मंडे मोटिवेशन भी बताया।
इसे भी पढ़ेंःभारत की साइकिलिस्ट प्रीति दत्तात्रेय मस्के ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, साइकिल चलाकर लेह से पहुंची मनाली
आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर यूजर्स ने अलग-अलग तरीके से रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा कि यू आर टू, फोर अस यानी आनंद महिंद्रा भी लोगों के लिए मोटिवेशन हैं। वहीं एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि हमें उसे डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए, वह शहरों के घरों से अच्छी जगह पर है। वहीं कुछ यूजर्स ने तो कमेंट में पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है,जैसी पंक्तियां लिखी।
इसे भी पढ़ेंःआतंकियों से लोगों को बचाकर खुद हो गईं शहीद, जानिए पहली अशोक चक्र से सम्मानित महिला नीरजा भनोट की कहानी
Frankly, at my age, the only qualification of any merit is experience… https://t.co/azCKBgEacF
— anand mahindra (@anandmahindra) June 27, 2022
एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से उनकी क्वालिफिकेशन पूछी। इसके जवाब में उन्होंने लिखा कि मैं जिंदगी के जीस स्टेज पर हूं वहां सबके लिए उनका एक्सपीरियंस ही असली क्वालिफिकेशन है। उनके इस जवाब पर एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, एक्सपीरियंस प्राइजलेस है जबकि डिग्री आजकल कोमोडीटी बन चुकी है।
हम जो देखते, सुनते और पढ़ते हैं, वो सब हमें प्रभावित करता है। ऐसे में अगर आनंद महिंद्रा किसी पोस्ट से मोटिवेशन ले सकते हैं तो हम क्यों नहीं?
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Picture Credit: Anand Mahindra/Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।