जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं, वहां पर कई तरह का सामान हमेशा ही मिल जाता है। इन्हीं में से एक है पेंसिल बॉक्स। अक्सर बच्चे अपनी स्टेशनरी का सामान रखने के लिए पेंसिल बॉक्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बच्चे जल्द ही अपनी पेंसिल बॉक्स से बोर हो जाते हैं और फिर वे नई पेंसिल बॉक्स खरीद लेते हैं। ऐसे में वह पुरानी पेंसिल बॉक्स ऐसे ही इधर-उधर पड़ी रहती है। कई बार हम उसे अतिरिक्त समझकर बाहर भी कर देते हैं।
लेकिन वास्तव में यह पेंसिल बॉक्स बेहद काम की होती है। भले ही आपका बच्चा इसे इस्तेमाल ना करता हो, लेकिन फिर भी आप इसे कई तरीकों से काम में ला सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पेंसिल बॉक्स के इस्तेमाल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-
पेंसिल बॉक्स में स्टोर करें बैटरी
घर में दीवार पर टंगी हुई घड़ी से लेकर रिमोट और बच्चों के टॉयज तक कई चीजों में बैटरी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अधिकतर लोग एक साथ बैटरी लेकर आते हैं। लेकिन उन्हें आर्गेनाइज तरीके से नहीं रखते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप पेंसिल बॉक्स का इस्तेमाल करें।
तैयार करें नेल किट
अगर आपको अपने नेल्स को पैम्पर करना अच्छा लगता है तो ऐसे में आप कभी नहीं चाहेंगी कि नेल आर्ट करते समय आपको बार-बार मार्केट जाकर सामान लाना पड़े। इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप बच्चे के पुराने पेंसिल बॉक्स को अपनी नेल किट बनाएं। जिसमें आप अपनी फेवरिट कुछ नेल पॉलिश से लेकर रिमूवर, कॉटन बॉल, फाइल्स, नेल क्लिपर्स और अन्य नेल एक्सेसरीज को रखें। यकीनन एक ब्यूटी बफ को पेंसिल बॉक्स को यूज करने का यह आइडिया जरूर पसंद आएगा।(पुराने अखबारों को इन चार तरीकों से करें इस्तेमाल )
इसे भी पढ़ें-पेपर बैग को इन पांच अमेजिंग तरीकों से भी किया जा सकता है इस्तेमाल
बनाएं ट्रेवल फ्रेंडली फर्स्ट एड किट
जब आप कहीं बाहर जाती हैं तो आप कब बीमार हो जाएं या फिर क्या परेशानी हो जाए, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। कभी-कभी आपको अपनी जरूरी दवाइयां बाहर आसानी से नहीं मिल पाती हैं। इसलिए, आप चाहें तो पुराने पेंसिल बॉक्स को एक ट्रेवल फ्रेंडली फर्स्ट एड किट में बदल सकती हैं। जिसमें आप अपनी रेग्युलर दवाइयों से लेकर फर्स्ट एड का सामान रखें।
बनाएं एक सिलाई किट
सिलाई के दौरान हमें कई तरह की छोटी-छोटी आइटम्स जैसे बटन, सुई, धागा व कैंची आदि की जरूरत पड़ती है। लेकिन अक्सर उसे बार-बार ढूंढने की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर आपके पास एक पुराना पेंसिल बॉक्स है तो आपको अलग से एक बॉक्स खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसमें सिलाई के दौरान काम आने वाली चीजों को बेहद आसानी से स्टोर कर पाएंगी।(पेपर क्लिप्स को घर में इन अमेजिंग तरीकों से करें इस्तेमाल)
बनाएं एक हैंडी शॉवर किट
बाथरूम में अक्सर सामान फैला रहता है। लेकिन अगर आप एक हैंडी शॉवर किट बनाना चाहती हैं तो उसमें शैम्पू पाउच से लेकर कंडीशनर, रेजर आदि उसमें रखें। इस शॉवर किट को आप अपने बाथरूम में रख सकती हैं या फिर अगर कहीं बाहर जा रही हैं तो भी उसे कैरी किया जा सकता है।(कपड़े खरीदते वक्त मिलने वाली थैली को ऐसे करें इस्तेमाल)
इसे भी पढ़ें-Easy Tricks:इन आसान तरीकों से साफ करें अपना Suede Fabric का हैंडबैग
बच्चों का सामान करें कलेक्ट
भले ही अब बच्चे अपने पेंसिल बॉक्स को यूज करना नहीं चाहते हैं, लेकिन फिर भी आप इसमें बच्चे की अतिरिक्त पेंसिल, कार्ड व स्टिकर आदि को रख सकती हैं। इससे बच्चे का सामान स्टोर करना काफी आसान हो जाएगा।
तो अब आप पेंसिल बॉक्स को किस तरह इस्तेमाल करना पसंद करेंगी? यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों