हमारे आसपास मौजूद कोई भी चीज फालतू नहीं होती है। फिर चाहे वो कपड़ों के साथ मिलने वाली थैली ही क्यों ना हो। सामान डालने के अलावा हम इन थैलियों को और भी कई कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
जी हां, बहुत कम लोग जानते हैं कि थैली को भी घर कई और पर्सनल कामों के लिए यूज किया जा सकता हैं। खास बात यह है कि ऐसा करने से काम भी हो जाता है और खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। चलिए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से।
डस्टबिन में लगाएं
डस्टबिन में लगने वाली थैली का पैकेट मार्केट से आपको कम से कम 50 रुपये में मिलेगा। ऐसे में आप हर महीने के 50 रुपये से बचाने के लिए शॉपिंग के दौरान मिलने वाली थैली को डस्टबिन में लगा सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ भी खरीदारी करने के बाद थैली को संभाल कर रखना है।
इसे भी पढ़ेंःजूतों से लेकर मिठाई के डिब्बों तक को फेंकने की बजाए ऐसे यूज करें
बिछाने के लिए करें इस्तेमाल
घर के बहुत से सामान को धूल से बचाने के लिए हम उसके ऊपर कुछ बिछाते हैं। जैसे अलमारी के ऊपर भी आमतौर पर एक कपड़ा बिछाया जाता है। आप इस कपड़े की जगह भी थैली का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर थैली छोटी पड़े तो आप 2 थैली को जोड़ भी सकते हैं।
जूतों को सुरक्षित करें
सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। आप अपने या अपने घर के किसी भी सदस्य के बूट्स को सुरक्षित रखने के लिए भी थैली का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बस बूट्स रखते वक्त उनके अंदर थैली को डालनी है। इससे वो अपनी शेप में रहेंगे। साथ ही अगर आपके घर में चूहों की समस्या हो तो जूतों को थैली में डालकर संभाला भी जा सकता है।
दें कॉपी-किताबों को मजबूती
कॉपी-किताबों के कवर के रूप में भी आप थैली को यूज कर सकते हैं। कुछ थैलियां कवर के मुकाबले ज्यादा मजबूत भी होती हैं।
इसे भी पढ़ेंःDIY Idea: प्लास्टिक के पुराने डिब्बों को फेंकने के बजाए ऐसे करें यूज
प्लास्टिक की थैली है तो ये करें
बच्चे खाना खाते वक्त गिरा भी देते हैं। इससे बचने के लिए आप प्लास्टिक की कई थैलियों को जोड़कर एक बड़ा आकार दे सकते हैं। अब जब भी बच्चे खाना खाएं उन्हें इस पर बैठकर खाना खाने के लिए कहें। (प्लास्टिक की बोतल पर बनी लाइन्स का कारण)
आगे से आप भी थैली को फेंकने के बजाए अलग-अलग कामों के लिए यूज कर सकते हैं। ना सिर्फ थैली बल्कि घर में मौजूद और भी कई चीजों को आप दोबारा अन्य कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik/Pintrest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों