दिवाली का मौका आने वाला है और ऐसे में घरों में पकवान आदि बनना शुरू हो गया है। घरों से घी और मेवे की खुशबू आती है और ऐसे में घरों में चूहों की संख्या भी काफी बढ़ जाती है। दिवाली या किसी ऐसे मौके पर चूहे घरों में उत्पात मचाने लगते हैं, ये न तो हाइजीन के लिए अच्छा है और न ही ये देखने में अच्छा लगता है। चूहों से कई तरह की बीमारियां फैलती हैं और उन्हें घर से बाहर निकाल देना ही सही है।
पर कई जगहों से चूहों का निकलना बहुत मुश्किल होता है और ये समस्या अक्सर देखी गई है कि चूहे खाने-पीने के सामान से लेकर कपड़ों तक सभी को बर्बाद कर सकते हैं। अगर आप रैट ट्रैप का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं तो आप कुछ खास देसी तरीकों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं जिससे चूहे आपके घर के बाहर चले जाएंगे।
1. लौंग का करें इस्तेमाल-
लौंग का इस्तेमाल वैसे भी हम कई घरेलू नुस्खों में करते हैं और इसे स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी माना जाता है। पर एक छोटी सी ट्रिक से हम चूहों को भी घर से बाहर भगा सकते हैं। आपको बस करना ये होगा कि ढेर सारी लौंग के साथ थोड़ा सा लौंग का तेल डालकर एक मलमल के कपड़े में लपेट कर गठरी बनानी है। इस गठरी को उन सभी जगहों पर रखना है जहां चूहे बहुत ज्यादा आते हैं। इसकी खुशबू इतनी तेज़ होगी जिससे चूहे और कॉकरोच दोनों ही आपके घर से दूर होंगे।
इसे जरूर पढ़ें- घर के फर्नीचर को दीमक से बचाने के 3 टिप्स, आएंगे आपके बहुत काम
2. प्लास्टर ऑफ पैरिस और कोको पाउडर-
अगर आपके घर में चूहों का आतंक बहुत ही ज्यादा है और आप कोई परमानेंट हल चाहती हैं तो 1 चम्मच प्लास्टर ऑफ पैरिस और 1 चम्मच कोको पाउडर मिलाकर उन जगहों पर छिड़क दें जहां से चूहे आते हैं।
कोको पाउडर की वजह से चूहे अट्रैक्ट होंगे और प्लास्टर ऑफ पैरिस को भी वो कोको पाउडर के साथ कंज्यूम कर लेंगे। ऐसे में वो सफोकेट हो जाएंगे और घर से बाहर जाकर वो मरेंगे।
3. लहसुन की कलियां-
चूहों की समस्या अगर है तो लहसुन की कलियों से जुड़ा एक देसी नुस्खा भी है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए आप लहसुन को चॉप करके पानी के साथ अपने घर के कोनों में छिड़क दें। ध्यान रहे कि लहसुन की कलियों को बहुत बारीक चॉप करना है।
चूहे इस तरह की स्मेल से परेशान हो जाते हैं और वो घर के बाहर भागने की कोशिश करते हैं। ऐसे में आपके घर को चूहों की समस्या से निजात मिल सकती है, लेकिन इस तरीके को अपनाने से पहले ध्यान रखिएगा कि इसकी स्मेल काफी तेज़ होती है और अगर आपको ये सहन नहीं होती है तो इसे न करें।
इसे जरूर पढ़ें- घर में कॉकरोच बढ़ने से ऐसे रोकें, ये साधारण टिप्स आ सकते हैं बहुत काम
4. इंस्टेंट पोटेटो पाउडर-
अगर आपको इसके बारे में नहीं पता तो मैं आपको बता दूं कि मैश पोटेटो और ऐसी ही आलू के स्टार्च से जुड़ी चीज़ें बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है और ये आसानी से ऑनलाइन और बड़े ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होता है।
इसका स्टार्च कंटेंट काफी ज्यादा होता है और आपको इसे सिर्फ अपने घरों में छिड़कना होता है। चूहे जब इसे खाएंगे तो उनके साथ वैसा ही कुछ होगा जैसा प्लास्टर ऑफ पैरिस वाले नुस्खे में होगा। ऐसे में आपको चूहों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
5. रैट ट्रैप का करें इस्तेमाल-
सबसे जरूरी तरीका यही है कि आप रैट ट्रैप्स का इस्तेमाल करें। ये हमेशा ही उपयोगी साबित होता है। मार्केट में अलग-अलग तरह के रैट ट्रैप्स भी उपलब्ध हैं। अपनी सुविधा और सहूलियतों का ध्यान रखें।
इन नुस्खों को ट्राई करने से पहले अपने घरों में बच्चों और पेट्स के बारे में सोच लें। अगर छोटे बच्चे और पेट्स हैं तो हो सकता है कि कुछ तरीकों को अपनाने से उन्हें नुकसान हो। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों