काली मिर्च का स्वाद अद्भुत होता है और यह सैंडविच से लेकर रोजमर्रा के फूड आइटम्स तक, हर चीज का स्वाद कई गुना बढ़ा देती है। एक समय में काली मिर्च इतनी कीमती मानी जाती थी कि इसे 'ब्लैक गोल्ड' तक कहा जाता था। काली मिर्च को ज्यादातर घरों में फूड आइटम्स की सीजनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इससे कई दूसरे कामों को भी आसान बनाया जा सकता है। आइए जानें कि किचन के अलावा ये किन चीजों में काम आती है-
बढ़ाएं कपड़ों की चमक
कई बार मशीन में कपड़े धोने पर कपड़े डल नजर आने लगतेहैं और आपकी ब्राइट कलर की ड्रेस भी हल्की नजर आने लगती है। कपड़े की चमक कैसे बढ़ाई जाए, इसके लिए महिलाएं काफी माथापच्ची करती हैं। अगर आप मशीन में कपड़े धोते वक्त उसमें एक चम्मच काली मिर्च पाउडर भी मिला दें तो आपकी मुश्किल हल हो जाएगी। आप पाएंगी कि काली मिर्च के इस्तेमाल से कपड़ों के रंग ज्यादा चटख नजर आ रहे हैं।
पौधों में नहीं लगेंगे कीड़े
घर में पौधे लगाने पर कई बार उनमेंकीड़े लग जाते हैं, जिससे वे खराब हो जाते हैं। अगर आप पौधों में किसी तरह के कैमिकल का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो काली मिर्च में थोड़ा सा आटा मिलाकर मिट्टी पर इसका छिड़काव कर दें। काली मिर्च की तीखी गंध से कीड़े दूर रहते हैं। इससे पौधों का अच्छा विकास होता है और वे हरे-भरे दिखाई देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Easy home cleaning tips: सिरके से ऐसे करेंगी सफाई तो चमक उठेगा आपका घर
चींटियों को रखें किचन से दूर
अक्सर किचन में रखे मीठे फूड आइटम्स जैसे कि गुड़, चीनी या फिर आटे में चींटियां आ जाती हैं। काली मिर्च की मदद से इन्हें आसानी से किचन से बाहर रखा जा सकता है। जिन जगहों पर चींटियां आएं, उन जगहों पर काली मिर्च के पानी का स्प्रे कर दें। आटे के बर्तन पर भी इसका स्प्रे किया जा सकता है, क्योंकि गर्मियों में अक्सर आटे के आसपास चींटियां आ जाती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:व्हाइट दीवारों को क्लीन रखने के लिए इन टिप्स की लें मदद
चूहे नहीं काटेंगे तार
घरों में अक्सर चूहे उत्पात मचाते हैं। दाल, गेंहू और सब्जियां खाने से लेकर वे लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के वायर भी काट देते हैं। इससे बचाव के लिए किचन की स्लैब पर काली मिर्च के घोल वाला स्प्रे किया जा सकता है। वहीं तारों पर काली मिर्च को सूखा लगाया जा सकता है। इससे चूहे इन जगहों से दूर रहेंगे।
चोट में मिलता है आराम
घर में रोजमर्रा के काम करते हुए कई बार हाथ-पैर में हल्की-फुल्की चोट आ जाती है। अगर त्वचा कट जाने से खून बहने लगे तो काली मिर्च के इस्तेमाल से खून का बहना रुक जाता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी सैप्टिक और दर्द में आराम देने वाले औषधीय तत्व पाए जाते हैं, जिससे चोट जल्दी ठीक हो जाती है।
स्मोकिंग छोड़ने में मिलती है मदद
जर्नल ऑफ अल्ट्रानेटिव एंड कॉम्प्लीमेंटरी मेडिसिन में छपे एक लेख के अनुसार काली मिर्च से स्मोकिंग की लत छुड़ाने में मदद मिलती है। इस जर्नल के अनुसार जब सिगरेट पीने वालों को काली मिर्च के तेल की खुशबू सूंघने को कहा गया तो उनकी स्मोकिंग के लिए क्रेविंग कम हो गई। इस स्टडी में शामिल लोगों ने अनुभव किया कि काली मिर्च से गले में आने वाली एक हल्की सी बर्निंग सेंसेशन से उन्हें स्मोकिंग जैसा फील मिला। शोधकर्ताओं ने स्मोकिंग करने वालों को सुझाव दिया कि स्मोकिंग की क्रेविंग को कंट्रोल करने के लिए रुई पर काली मिर्च का एक बूंद तेल स्मैल किया जा सकता है।
Recommended Video
अगर आपको काली मिर्च के इस्तेमाल से जुड़े ये तरीके उपयोगी लगे तो इन्हें जरूर शेयर करें। लाइफ को आसान बनाने वाले ईजी हैक्स के बारे में जानना चाहती हैं तो विजिट करती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों