herzindagi
aloe vera gel new uses

एलोवेरा जैल के आसान लाइफ हैक्‍स जानें

घर के कामकाज में एलोवेरा जैल को इस्‍तेमाल करने के बेस्‍ट तरीके जानें। 
Editorial
Updated:- 2021-05-10, 09:06 IST

एलोवेरा जैल के फायदे, नुकसान और इस्‍तेमाल के बारे में आपने कई बार सुना होगा। एलोवेरा जैल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है, मगर सेहत के साथ-साथ एलोवेरा जैल और भी कई चीजों के लिए उपयोगी है। बेस्‍ट बात तो यह है कि इसे खाने के साथ-साथ आप इसका इस्‍तेमाल घर के दूसरे कामकाज में भी कर सकती हैं।

आप एलोवेरा जैल से क्‍या-क्‍या कर सकती हैं? चलिए हम आपको इसके रोचक लाइफ हैक्‍स के बारे में बताते हैं। अगर आप एलोवेरा जैल के इन हैक्‍स को जानना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

aloe vera gel uses for furniture cleaning

फर्नीचर क्‍लीनिंग के लिए एलोवेरा जैल का इस्‍तेमाल

एलोवेरा जैल का इस्‍तेमाल फर्नीचर की क्‍लीनिंग के लिए कर सकते हैं। इससे आपके फर्नीचर को कई तरह के लाभ मिलेंगे-

  1. अगर आपका फर्नीचर पुराना हो गया है और उसकी लकड़ी में चमक खत्‍म हो गई है तो आप एलोवेरा जैल से फर्नीचर की लकड़ी को पॉलिश कर सकती हैं। इससे उसकी खोई चमक दोबारा वापिस आ जाएगी।
  2. इसके अलावा अगर आपके पास लैदर का फर्नीचर है और उसमें तेल के दाग लग गए हैं तो आप एलोवेरा जैल की मदद से उन्‍हें साफ कर सकती हैं।
  3. एलोवेर जैल को लकड़ी के फर्नीचर पर लगाने से उसमें दीमक भी नहीं लगती है। इसके लिए आप जैल को हफ्ते में एक बार फर्नीचर पर जरूर लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें: 3 आसान स्‍टेप्‍स में घर पर करें 'एलोवेरा क्‍लीनअप'

aloe vera gel hacks in hindi

एलोवेरा जैल से साफ करें कपड़े पर लगे तेल के दाग

अगर किचन में काम करते वक्‍त आपके कपड़ों में तेल या घी के दाग लग गए हों और उन्‍हें किसी भी तरह से छुड़ाने में आपको सफलता न मिल पा रही हो तो आप एक बार एलोवेरा जैल का इस्‍तेमाल करके देखें। इसके लिए आप इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले कपड़े को ठंडे पानी में डिप करें।
  • अब उसमें एलोवेरा जैल को तेल के दाग पर लगाएं।
  • कुछ देर के लिए एलोवेरा जैल को दाग पर रगड़ें।
  • अब कपड़े को दोबारा ठंडे पानी में भिगो दें।

इसे जरूर पढ़ें: एलोवेरा जैल से इस तरह बालों को करें स्‍ट्रेट

aloe vera gel uses for shaving cream

शेविंग क्रीम की तरह करें एलोवेरा जैल का इस्‍तेमाल

आपने अपने लिए घर पर कई बार एलोवेरा जैल से नेचुरल क्रीम, फेस पैक अैर हेयर पैक बनाए होंगे। मगर क्‍या आपने कभी अपने हसबैंड के लिए एलोवेरा जैल से शेविंग क्रीम बनाने की कोशिश की है। अगर नहीं की है तो एक बार जरूर करके देखें। घर पर आप इस तरह शेविंग क्रीम तैयार कर सकती हैं।

सामग्री

  • 1/2 कप एलोवेरा जैल
  • 1 छोटा चम्‍मच विटामिन -ई ऑयल
  • 1 छोटा चम्‍मच ग्लिसरीन
  • 2 छोटे चम्‍मच नारियल का तेल
  • 5 ड्रॉप्‍स रोज एसेंशियल ऑयल

विधि

  • एक बाउल में इन सभी सामग्रियों को लें और उन्‍हें अच्‍छे से मिक्‍स करें।
  • अब इसे एक कंटेनर में भर कर रख लें और पति से कहें अगली बार जब शेव करें तो इसी क्रीम का इस्‍तेमाल करें।

aloe vera gel uses tricks

एलोवेरा जैल फेस वॉश

एलोवेरा जैल हर टाइप की त्‍वचा के लिए अच्‍छा होता है। बस इसे डायरेक्‍ट स्किन पर लगाने से बेहतर है कि आप इसमें कोई और इंग्रीडियंट भी मिक्‍स कर लें, जो आपकी त्‍वचा को सूट करता हो। इस तरह से आप एलोवेरा को फेस वॉश की तरह इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जैल
  • 1/2 छोटा चम्‍मच हल्‍दी

विधि

  • एक बाउल में एलोवेरा जैल और हल्‍दी को मिक्‍स करें।
  • अब इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें।
  • आपको बता दें कि एलोवेरा जैल में एक्‍सफोलिएटिंग गुण होते हैं।

aloe vera gel uses in hindi

हेयर केयर के लिए एलोवेरा जैल का यूज

एलोवेरा जैल त्‍वचा के साथ-साथ बालों की सेहत के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है। आप इसे ओवरनाइट हेयर पैक की तरह बालों में लगा सकती हैं।

सामग्री

  • 2 बड़े चम्‍मच एलोवेरा जैल
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस

विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जैल लें।
  • अब इसमें नींबू का रस मिलाएं।
  • इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगाएं।
  • जैल लगा कर आप सो जाएं और सुबह उठ कर बालों को पानी से वॉश कर लें।

aloe vera gel uses hand wash

एलोवेरा जैल हैंड सैनिटाइजर

आप एलोवेरा जैल से घर पर ही हैंड सैनिटाइजर भी तैयार कर सकती हैं। विधि सीखें-

सामग्री

  • 1/2 कप रबिंग अल्कोहल
  • 1/2 कप एलोवेरा जैल
  • 5 ड्रॉप्‍स लेमन एसेंशियल ऑयल

विधि

  • सबसे पहले एक स्‍प्रे बॉटल में एलोवेरा जैल लें।
  • अब इसमें अल्कोहल डालें।
  • फिर इसमें एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को हैंड सैनिटाइजर की तरह इस्‍तेमाल करें।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी लाइफ हैक्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।