क्या आपके बाल जरूरत से ज्यादा रूखे हैं ? बालों में डैंड्रफ की समस्या है या फिर आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं ? आमतौर पर से सभी समस्याएं बालों को नुकसान पहुंचाती हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए हम कई तरह के नुस्खे आजमाते हैं। महंगे पार्लर ट्रीटमेंट से लेकर घरेलू नुस्खों तक अपने बालों की खूबसूरती के लिए आपमें से कई लोग जरूर आजमाते होंगे, लेकिन फिर भी बालों से जुड़ी समस्याएं पूरी तरह से ख़त्म नहीं होती हैं। बालों को शाइनी बनाने और बालों के रूखपन की समस्या को कम करने के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल बेहद कारगर उपाय है। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ओवरनाइट हेयर मास्क के बारे में जिन्हें अप्लाई करके बालों की कई समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।
ओवरनाइट हेयर मास्क के फायदे
- ओवरनाइट हेयर मास्क बालों में नमी बरकरार रखने के साथ बालों के रूखेपन की समस्या को कम करते हैं।
- डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।
- कमजोर वालों को मजबूती प्रदान करके बालों के झड़ने की समस्या को कम करते हैं।
कैसे करें हेयर मास्क का इस्तेमाल
- हेयर मास्क इस्तेमाल से पहले सुनिश्चित करें कि सारी सामग्री आपके बालों के के प्रकार के अनुकूल हों।
- मास्क लगाने से पहले बालों को नमी देने के लिए तौलिया का उपयोग करें।
- अपने बालों को (बालों को ऐसे बनाएं घना) अधिक प्रबंधनीय बनाने के लिए आप इसे बड़े बालों की क्लिप का उपयोग करके वर्गों में विभाजित करें।
- अपने बालों की जड़ से शुरू करके स्कैल्प तक में मास्क की मालिश करें।
- यदि आपके बाल लंबे हैं, तो इसे धीरे से अपने सिर के चारों ओर लपेटें और कुछ बॉबी पिंस के साथ सुरक्षित करें।
- अपने सिर को शावर कैप या प्रोसेसिंग कैप से ढक लें।
- अतिरिक्त सुरक्षा के लिए अपने तकिए पर एक तौलिया रखें।
- जबकि शॉवर कैप को अपने बालों पर मास्क सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल करें।
- अगली सुबह अपने बालों को गुनगुने पानी से धो लें और माइल्ड शैम्पू करें।
नारियल तेल और शहद का हेयर मास्क
आवश्यक सामग्री
- नारियल तेल -1 कप
- शहद -2 चम्मच
बनाने का तरीका
- एक पैन में नारियल तेल को हल्का गुनगुना कर लें।
- इस तेल को एक बाउल में शिफ्ट करें और इसमें शहद मिलाएं।
- दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करके हेयर मास्क तैयार करें।
- हेयर मास्क बालों में इस्तेमाल करने के लिए ऊपर बताए गए तरीके को अपनाएं।
- सुनिश्चित करें कि हेयर मास्क पूरे बालों और स्कैल्प में अच्छी तरह से लगा होना चाहिए।
- इसे रात भर बालों पर लगाए रखें और सुबह बाल अच्छी तरह से धो लें।
- इस हेयर मास्क का हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से बालों में चमक आ जाएगी।
नारियल तेल और एलोवेरा जेल हेयर मास्क
आवश्यक सामग्री
- नारियल तेल- 1 कप
- एलोवेरा जेल- 2 चम्मच
बनाने का तरीका
- एक बाउल में हलके गुनगुने नारियल तेल में एलो वेरा जेल मिलाएं।
- दोनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें।
- ऊपर बताए गए चरणों को फॉलो करते हुए मास्क बालों पर अप्लाई करें।
- रात भर मास्क लगाए रखें और सुबह माइल्ड शैम्पू से धो लें।
- कंडीशनर का इस्तेमाल न करें।
- बालों में इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करने से बालों का झड़ना कम होता है।
कैस्टर ऑयल और रोज मेरी ऑयल हेयर मास्क
आवश्यक सामग्री
- कैस्टर ऑयल-1 कटोरी
- रोज मेरी ऑयल- 1 चम्मच
बनाने का तरीका
- दोनों तेलों को आपस में अच्छी तरह से मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें।
- हेयर मास्क से बालों में अच्छी तरह से मसाज करें और ऊपर बताए गए तरीके के अनुसार मास्क अप्लाई करें।
- बालों में ये मास्क रात भर लगा रहने दें और अगले दिन सुबह बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
- इस हेयर मास्क का हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है।
यहां बताए गए सभी हेयर मास्क पूरी तरह से प्राकृतिक हैं। लेकिन बालों से सम्बंधित कोई अन्य समस्या होने पर इनके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों