herzindagi
Ways To Straighten Hair

एलोवेरा जैल से इस तरह बालों को करें स्‍ट्रेट

बालों को स्‍ट्रेट करने के लिए केमिकल बेस्‍ड ट्रीटमेंट की जगह अपनाएं यह आसान घरेलू नुस्‍खा। 
Editorial
Updated:- 2021-03-19, 09:55 IST

बालों को स्‍ट्रेट करने का फैशन नया नहीं है। मगर महिलाओं के बीच स्‍ट्रेट बालों का क्रेज अभी खत्‍म नहीं हुआ है। मार्केट में भी बालों को स्‍ट्रेट कराने के कई ट्रीटमेंट मौजूद हैं। इतना ही नहीं, विकल्‍प के तौर पर आप हेयर स्‍ट्रेटनर मशीन से घर पर ही बालों को स्‍ट्रेट कर सकती हैं।

मगर बालों में ज्‍यादा केमिकल का इस्‍तेमाल और हीटिंग तकनीक का प्रयोग करने से बाल कमजोर हो जाते हैं और डल पड़ने लगते हैं। इससे आपको बालों के झड़ने की समस्‍या भी हो सकती है।

ऐसे में कोई भी महिला अपने बालों को नुकसान पहुंचाना नहीं चाहेगी। मगर अपने बालों को स्‍ट्रेट करने का शौक भी दिल में दबा कर रख पाना मुश्किल है। इसलिए आपकी इस दुविधा को खत्‍म करने के लिए आज हम आपको बालों को स्‍ट्रेट करने का एक नेचुरल तरीका बताएंगे।

आपने एलोवेरा जैल के फायदों के बारे में कई बार सुना होगा। इतना ही नहीं, आपने कई बार एलोवेरा जैल को त्‍वचा पर इस्‍तेमाल भी किया होगा। मगर आप एलोवेरा जैल का इस्‍तेमाल बालों पर भी कर सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि इससे बालों को स्‍ट्रेट तो किया ही जा सकता है, साथ ही इससे बालों को और भी कई फायदे पहुंचते हैं।

चलिए हम आपको बताते हैं कि एलोवेरा जैल से आप बालों को कैसे स्‍ट्रेट कर सकती हैं-

इसे जरूर पढ़े: हेयर फॉल रोकने के लिए आहार में शामिल करें ये 4 फूड आइटम्‍स

aloe  vera  gel  uses

सामग्री

  • 1 कप एलोवेरा जैल (बालों की लेंथ के हिसाब से मात्रा को बढ़ा भी सकते हैं )
  • 1/2 कप शहद
  • 1 बड़ा चम्‍मच नारियल का तेल
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू कर रस

विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जैल लें।
  • अब इस जैल में शहद मिक्‍स करें।
  • शहद को तब तक एलोवेरा जैल में फेटें जब तक एक स्‍मूद पेस्‍ट तैयार न हो जाए।
  • अब आप इस मिश्रण में नींबू का रस और नारियल का तेल मिक्‍स करें।
  • अब आपको अपने बालों का पार्टीशन करना है।
  • इसके लिए आप बालों के छोटे-छोटे सेक्‍शन लें।
  • बालों के सभी सेक्‍शन में मिश्रण को हाथों से पेनिट्रेट करते हुए लगाएं।
  • अब 1 घंटे तक इस मिश्रण को बालों में ही लगा रहने दें।
  • इसके बाद आप बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं।
  • यदि आप हफ्ते में 1 बार इस घरेलू नुस्‍खे का बालों में प्रयोग करती हैं तो आपको कुछ समय में असर साफ दिखने लग जाएगा।
  • अगर आपके बाल पहले से ही वेवी या फिर कर्ली हैं तो इस होममेड ट्रीटमेंट से बाल बहुत अधिक स्‍ट्रेट नहीं हो पाएंगे, मगर बाल सॉफ्ट और शाइनी जरूर हो जाएंगे।

इसे जरूर पढ़े: चावल के आटे से इस तरह से करें बालों को स्‍ट्रेट

aloe vera gel for hair

बालों में एलोवेरा जैल लगाने के फायदे

  1. एलोवेरा जैल बालों की अच्‍छी ग्रोथ में बहुत ही फायदेमंद है। इसे स्‍कैल्‍प पर लगाने से ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।
  2. अगर आपके बालों में डैंड्रफ की समस्‍या है तो बालों में एलोवेरा जैल के साथ नींबू मिक्‍स करके लगाने से यह समस्‍या भी दूर हो जाती है।
  3. यदि आपके बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं या फिर बीच में से टूट रहे हैं और फ्रीजी हो गए हैं तो आपको बालों में एलोवेरा जैल जरूर लगाना चाहिए। एलोवेरा जैल में सिस्‍टीन और लाइसिन नाम का तत्‍व होता है, जो बालों को झड़ने से रोकता है।
  4. एलोवेरा जैल बालों की थिकनेस को भी बढ़ाता है और बालों में भारीपन लाता है, जिससे बाल सीधे नजर आते हैं।

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह के और भी आसान ब्‍यूटी हैक्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।