सभी को अपने बालों से बहुत प्यार होता है लेकिन सही तरीके से बालों का ख्याल ना रखने के कारण बालों में dandruff हो जाते हैं जिसकी वजह से बाल झड़ने लगते हैं। बालों के खराब होने का कुछ सबसे जरूरी कारण हैं बालों की सफाई ना रखना, बढ़ता प्रदूषण और unhealthy diet. दिक्कत तो तब अधिक हो जाती है जब डैंड्रफ के ज़्यादा बढ़ जाने से चेहरे, माथे, गर्दन और पीठ पर pimples हो जाते है। जबकि बालों की थोड़ी सी देखभाल करने से आप इन डेंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं। ये 5 घरेलू टिप्स रामबाण हैं।
इन 5 टिप्स को follow कर अपने बालों को बनाए डैंड्रफ फ्री
आजकल लोग बालों से जुड़ी कई समस्याओं से परेशान रहते हैं जिसका कारण है गंदे बाल, बढ़ता प्रदूषण और unhealthy diet.