बॉलीवुड में कुछ ऐसे एक्ट्रेस और एक्टर है जो हमेशा से सामाजिक मुद्दों पर बोलते नजर आएं है। खास कर महिलाओं की सुरक्षा पर। बॉलीवुड में आपको ऐसे कई चेहरे मिल जाएंगे जो महिला सेफ्टी को लेकर हमेशा जनता से अपील करते रहते हैं। आपको बताने की जरूरत नहीं है कि हैदराबाद की रेप केस ने किस कदर देश के सभी जनता को हिला के रख दिया। हैदराबाद के घटना को लेकर ही फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने बॉलीवुड फिल्म के सेक्सिज्म पर होने वाले विवाद पर बोला। उन्होंने कहां कि फिल्म में दिखाएं जाने वाले सेक्सिज्म सिर्फ फिल्म तक ही सिमित है और उसे अपने निजी लाइफ में ना जोड़े। हालांकि बाद में अक्षय कुमार के ट्वीट से माहौल और गरम हो गया-
इसे भी पढ़ें:फिल्म मेकर डेनियल श्रवण का रेप कल्चर को बढ़ावा देने वाला शर्मनाक बयान
एक फिल्म को सिर्फ एक फिल्म के रूप में लिया जाना चाहिए। आप आते हैं और टिकट खरीदते हैं और आनंद लेते हैं। लेकिन, यह ज़रूरी नहीं की उस फिल्म के नकारात्मक चरित्रों को अपने जीवन में उतारे। हाल में ही अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में कहां कि बॉलीवुड में सेक्सिज्म पर विचार करना चाहिए। हां, अगर सेंसर बोर्ड उसे पारित कर देता है तो इससे कोई समस्या नहीं होनी चाहिए लेकिन जहां तक संभव हो वहां तक बॉलीवुड फिल्मों के सेक्सिज्म से आम लोगों को बचाना चाहिए है।
उन्होंने कहा,“एक फिल्म को सिर्फ एक फिल्म के रूप में लिया जाना चाहिए। आप आते हैं और टिकट के लिए भुगतान करते हैं और आनंद लेते हैं। इसे इतनी गंभीरता से न लें। नकारात्मक चरित्र निभाने का मतलब यह नहीं है कि मैं आपको नकारात्मक सिखाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं एक अभिनेता हूँ। और सेंसर बोर्ड ने उसे पास कर दिया है, फिर क्या समस्या है? अगर सरल भाषा में समझा जाएं तो उनका कहना था कि बॉलीवुड के फिल्मों में सेक्सिज्म को लेकर कोई मतभेद नहीं होना चाहिए।
बहरहाल, इस इवेंट में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बोले जाने वाले बात पर कोई विवाद तो नहीं शुरू हुआ। लेकिन जैसे ही उन्होंने हैदराबाद रेप केस पर एक ट्वीट किया उसके बाद से यह विवाद और बढ़ गया और ट्विटर पर अक्षय कुमार को ट्रोल होना पड़ा। लोगों ने अक्षय कुमार के द्वारा फिल्म के सेक्सिज्म पर सवाल करने लगे और उनके कई फिल्मों के नाम लिख डाले जिसमें अक्षय कुमार ने सेक्सिज्म पर रोल किया है। हालांकि इस ट्विट में अक्षय ने कठुआ रेप केस के बारे में भी जिक्र किया।
इसे भी पढ़ें:निर्भया कांड 16 दिसंबर 2012: ये कानून दिलवा सकते हैं महिलाओं को इंसाफ, जाने एक्सपर्ट से
ऐसा नहीं है कि ट्विटर पर अक्षय कुमार को सिर्फ ट्रोल ही किया गया। कुछ ऐसे भी प्रसंशक थे जिन्होंने अक्षय कुमार के इस कदम की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है कि बॉलीवुड में कुछ ऐसे ही एक्ट्रेस और एक्टर है जो हमेशा से समाज के लिए खड़ा रहते हैं और उनमे से आप है। अक्षय कुमार हमेशा से इस मामले में आगे रहते हैं। खास कर समाजिक मुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं। बीते सालों में अक्षय कुमार ने ऐसे कई समाजिक मुद्दों पर फिल्म भी बनाएं है जो खास कर महिलाओं को प्रेरित करता है। 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' 'पैडमन' ये कुछ ऐसे फिल्म है जिसके द्वारा अक्षय ने हमेशा महिला सम्मान की बात कही है।
जहां एक्टर हैदराबाद घटना की निंदा कर रहे हैं वही एक्ट्रेस भी इसमें पीछे नहीं है। हाल में ही फिल्म अभिनेत्री और संसद सदस्य जाया बच्चन ने भी तेलगाना घटना पर दु:ख जताया और ऐसे घटना की निंदा की।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों