फिल्म मेकर डेनियल श्रवण का रेप कल्चर को बढ़ावा देने वाला शर्मनाक बयान

डेनियल श्रवण ने रेप कल्चर को बढ़ावा देने वाला शर्मनाक बयान दिया है, जिसमें वे रेपिस्ट्स को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। जानें उन्होंने क्या कहा।

daniel shravan on rape main

जहां पूरा देश तेलंगाना में वेटरनरी डॉक्टर के साथ बर्बरता से हुए रेप और फिर जिंदा जला दिए जाने की आलोचना कर रहा है, जुलूस निकाल रहा है और पीड़िता की दर्दनाक मौत पर अफसोस जता रहा है, वहीं देश में ऐसे लोगों की भी कमी नहीं, जो अपने बयानों से रेपिस्ट्स का समर्थन कर रेप कल्चर को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। इस मामले के सामने आने के बाद तेलंगाना पुलिस ने महिलाओं को अपनी हिफाजत करने के लिए एडवाइजरी जारी की थी और महिलाओं को खुद ही अपनी हिफाजत करने की सलाह दी थी। उससे आगे बढ़ते हुए अब फिल्म मेकर डेनियल श्रवण का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि महिलाओं को रेपिस्ट्स का विरोध करने के बजाय उनका सहयोग करना चाहिए, अपने साथ कंडोम लेकर चलना चाहिए और खुद को मरने से बचाना चाहिए।

'महिलाओं को रेपिस्ट्स के साथ सहयोग करना चाहिए'- डेनियल श्रवण

daniel shravan promotes rape culture

श्रवण का कहना है कि जब रेपिस्ट महिलाओं के साथ रेप करने वाले हों तो विरोध करने के बजाय महिलाएं एक्ट में उनका साथ दें और रेपिस्ट को कंडोम ऑफर करें, ताकि रेपिस्ट्स उनकी हत्या ना करें।

रेप को लीगल बनाने के हिमायती हैं डेनियल श्रवण

गायिका Chinmayi Sripaada ने इस फिल्ममेकर की पोस्ट की तस्वीरें अपने फेसबुक पेज पर शेयर की हैं, जो फिलहाल हटा दी गई है। महिलाओं के अस्तित्व को झकझोर देने वाली इस पोस्ट में श्रवण का कहना है कि रेप गंभीर चीज नहीं है, लेकिन हत्या अक्षम्य है। सवाल उठता है कि डेनियल श्रवण ने जिस निर्लज्जता के साथ ये पोस्ट लिखी है, क्या वह यही चीज अपने घर की महिलाओं को दिखा सकते हैं या उनके साथ भी ऐसा ही व्यवहार किए जाने की वकालत कर सकते हैं?

इसे जरूर पढ़ें: हैदराबाद पुलिस की एडवाइजरी पर उठे सवाल, आखिर दोषी महिला ही क्यों?

श्रवण यहीं तक नहीं रुकते, उन्होंने यहां तक कह डाला कि महिलाओं के साथ रेप और उसके बाद हत्या की वजह है समाज और महिलाओं के हक में काम करने वाली संस्थाएं। यहां श्रवण का तर्क है कि अगर अदालत और सरकार रेप को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दे तो शायद रेपिस्ट्स पीड़िताओं को जान से मारने के बारे में ना सोचें। ये हमारे देश की कानून-व्यवस्था ही है, जो अपराधियों को भी अपनी बात रखने का पूरा मौका देती है और उन्हें हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाकर अपील करने का अधिकार देती है। इस व्यवस्था से रेप पीड़िताओं को न्याय मिलने में देरी होती है और यही चीज रेपिस्ट्स के हौसले बुलंद कर देती है। लेकिन क्या हमारे देश की कानून-व्यवस्था इतनी लचर हो गई है कि अब वह रेपिस्ट्स का मान-मनौव्वल करेगी ताकि वे रेप पीड़िताओं के साथ नरमी से पेश आएं और उन्हें अपनी दरिंदगी का शिकार ना बनाएं। सवाल ये उठता है कि डेनियल श्रवण जैसे लोगों में इस तरह के शर्मनाक बयान देने का हौसला कहां से आता है और उनकी चेतना आखिर क्यों मर गई है?

रेपिस्ट्स की बर्बरता से बचने के लिए डेनियल श्रवण की बेतुकी सलाह

श्रवण ने अपनी पोस्ट में रेपिस्ट्स की खुलकर वकालत की। उनका कहना है कि रेप होते हुए अगर हिंसा ना हो, तभी रेप विक्टिम्स को दर्दनाक मौतों से बचाया जा सकता है। इसका नतीजा ये होगा कि सरकार और अदालतें रेपिस्ट्स को विक्टिम्स का मर्डर करने से बचा सकेंगी।

श्रवण ने अपने शर्मनाक बयान में कहा, 'मर्डर करना पाप और अपराध है। रेप एक करेक्टिव सजा है। निर्भया और तेलंगाना में वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुई ज्यादती पर अब कोई इंसाफ नहीं होने वाला। रेप का मकसद रेपिस्ट की सेक्शुल जरूरत को पूरा करना है और यह उनके समय या मूड पर निर्भर करता है। अगर समाज और अदालत उनके इस अपराध को माफ कर देते हैं, तो वे रेप विक्टिम्स को मौत के घाट उतारने के बारे में नहीं सोचेंगे।'

जब तक रेपिस्ट्स और उन्हें बढ़ावा देने वाले लोगों को महिलाएं और पूरा समाज खामोशी से सुनता रहेगा, तब तक महिलाओं के साथ होने वाली ज्यादतियां और क्रूरता इसी तरह बदस्तूर जारी रहेंगे। वक्त आ गया है, जब इस तरह की चीजों का पुरजोर विरोध करने और रेप कल्चर को बढ़ावा देने वालों को सार्वजनिक तौर पर शर्मसार करने की जरूरत है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP