ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन से लेकर सोहो अली खान तक, बॉलीवुड की इन बुआओं का रिश्‍ता आपको भी करेगा इंस्‍पायर

बॉलीवुड की बुआओं और उनके भांजे-भांजियों के बीच कितनी अनोखी हैं बॉन्डिंग जानने के लिए पढ़े यह आर्टिकल। 

aishwarya rai bachchan  shweta bachchan

आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास न तो अपने लिए वक्‍त है और न ही अपनों के लिए। ऐसे में माता-पिता, भाई-बहन, लाइफ पार्टनर और बच्‍चों को छोड़ दिया जाए तो लोगों के जीवन में बाकी बचे बहुत सारे रिश्‍तों और रिश्‍तेदारों की अहमियत ही खत्‍म होती जा रही है। ऐसे में बॉलीवुड में आज भी कई ऐसे परिवार मौजूद हैं जो रिश्‍तों की डोर को मजबूती से थामें हुए हैं। इन फिल्‍मी परिवारों में आपको मामा, चाचा, मौसी, बुआ और कई ऐसे रिश्‍तों में अपनापन देखने को मिलेगा जो आपको भी इंस्पायर करेगा।

तो चलिए आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की कुछ फेमस बुआओं के बारे में, जिनका अपने भांजे-भांजियों से रिश्‍ता अद्भुत है।

इसे जरूर पढ़ें: फैमिली से तनाव का माहौल कम करने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

famous bollywood bua bhatijis

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन

बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस में से एक ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन मां, बहू, पत्‍नी, बेटी , बहन के अलावा अपने दो प्‍यारे भांजों की बुआ भी हैं। ऐश्‍वर्या के भाई आदित्‍य राय भी अपनी फैमिली के साथ मुंबई में ही रहते हैं,जिनसे ऐश्‍वर्या उतना ही प्‍यार करती हैं जितना कि अपनी बेटी आराध्‍या से करती हैं।ऐश्‍वर्या की भाभी श्रीमा राय ने एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए पुराने इंटरव्‍यू में बताया था, 'ऐश्‍वर्या बेशक बहुत बड़ी स्‍टार हों मगर, घर में हम लोगों के लिए वह परिवार की सदस्‍य हैं। मेरे बच्‍चे ऐश्‍वर्या से बहुत प्‍यार करते हैं।' ऐश्‍वर्या भी कितनी ही बिजी क्‍यों न हों अपने भांजों के बुलाने पर वह उनसे मिलने जरूर पहुंचती हैं। साथ ही ऐश्‍वर्या अपनी बेटी आराध्‍या को उनके कज़िंस से मिलवाने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ज्वाइंट फैमिली में रहते हुए अपने रिश्ते में कुछ इस तरह बरकरार रखें रोमांस

famous bua nices relationship of bollywood

श्‍वेता बच्‍चन नंदा

अपनी भांजी आराध्‍या बच्‍चन पर श्‍वेता जान छिड़कती हैं। श्‍वेता कई बार इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि आराध्‍या बहुत छोटी उम्र में ही अच्‍छे संस्‍कार सीख गई हैं। वह इसका श्रय आराध्‍या की मां यानी ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को देती हैं। श्‍वेता के बच्‍चों नव्‍या नंदा और अगस्त्य के साथ भी आराध्‍या की बहुत अच्‍छी बॉन्डिंग है। श्‍वेता के इंस्‍टाग्राम पेज पर कई तस्‍वीरें हैं जिनमें आराध्‍या भी उनके साथ है। तस्‍वीरों में बुआ और भांजी के बीच का प्‍यार साफ देखा जा सकता है।

famous bollywood buas in real life

अर्पिता खान

अर्पिता खान के बारे में सभी जानते हैं कि एक्‍टर सलमान खान के पिता सलीम खान ने उन्‍हें गोद लिया था। मगर, परिवार में उन्‍हें सगी बेटी जैसा ही प्‍यार मिलता है। अर्पिता भी अपने परिवार से बहुत जुड़ी हुई हैं। शादी होने के बाद भी अर्पिता हर अवसर पर अपने माता-पिता के साथ नजर आ जाती है। अपने परिवार में अर्पिता अपने तीनों भाइयों की चहेती हैं। मगर, सोहेल खान के बेटे निर्वान से उनकी बॉन्डिंग अनोखी है। निर्वान की दो बुआ हैं अर्पिता खान और अल्वीरा खान मगर, निर्वान अर्पिता के ज्‍यादा क्‍लोज हैं।

aishwarya rai bachchan shweta bachchan  bua

सोहा अली खान

सोहा की बेटी इनाया और करीना कपूर के बेटे तैमूर बॉलीवुड के सबसे फेमस स्‍टार्स किड्स में से एक हैं। मगर सोहा के लिए बेटी इनाया और भांजे तैमूर में कोई फर्क नहीं है। सोहा और करीना के बीच की बॉन्डिंग भी बहुत अच्‍छी है। दोनों को ही साथ में आउटिंग पर जाना बहुत अच्‍छा लगता है। खासतौर पर सोहा और करीना की कोशिश रहती है कि वह तैमूर और इनाया को ज्‍यादा से ज्‍यादा वक्‍त साथ में बिताने का मौका दें ताकि दोनों भाई-बहन के बीच का बॉन्‍ड भी स्‍ट्रॉन्‍ग हो सके।

केवल तैमूर ही नहीं सोहा अपने भाई सैफ अली खान की एक्‍स वाइफ अमृता सिंह के बच्‍चों सारा अली खान और इब्राहिम से भी बहुत प्‍यार करती हैं। सारा के बारे में सोहा कह चुकी हैं, 'मुझे सारा को बड़े पर्दे पर देख कर गर्व महसूस होता है। सारा बहुत ही प्‍यारी बच्‍ची है। वह अपने दम पर आगे बढ़ रही है यह देख कर मुझे खुशी होती है।'

उम्‍मीद है कि आपको बॉलीवुड की इन बुआओं और उनके भांजे-भांजी के बीच अनोखे प्‍यार को देख कर इंस्पिरेशन मिली होगी और अब आप भी अपनी बिजी लाइफ से कुछ वक्‍त रिश्‍तेदारों के लिए जरूर निकालने की कोशिश करेंगे। अगर आपको रिलेशनशिप पर यह आर्टिकल पसंद आया है तो ऐसे ही कुछ और इंस्‍पायरिंग आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए HerZindagi जुड़ी रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP