क्‍या था सैफ अली खान-अमृता सिंह के बीच तलाक का कारण, सैफ को देने पड़े थे 5 करोड़ रुपए

इस आर्टिकल पढ़ें जानें सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच तलाक की असली वजह क्‍या थी। 

pataudi house cost real

सैफ अली खान और उनकी एक्‍स वाइफ अमृता सिंह के बीच के रिश्‍ते हमेशा ही टॉक ऑफ द टाउन रहे हैं। वर्ष 1991में परिवार के खिलाफ जा कर सैफ ने अमृता का हाथ तो थाम लिया था मगर, दोनों के रिश्‍तों की डोर कभी मजबूत न हो सकती। 13 साल साथ बिताने के बाद सैफ और अमृता ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया।

दोनों का तलाक उस वक्‍त से लेकर आजतक चर्चा में है कि आखिर दोनों ने एकदूसरे से अलग होने का फैसला क्‍यों लिया? जब की दोनों के 2 बच्‍चे सारा और इब्राहिम भी थे। सैफ और अमृता के तलाक का कोई ठोस कारण तो आजतक नहीं पता चल पाया है मगर, अपने पुराने इंटरव्‍यूज में सैफ ने अपने रिश्‍ते की कमजोर कड़ी के बारे में काफी कुछ बताया है।

sara ali khan house pics real

सैफ अली खान ने बताया था किससे करनी चाहिए शादी

एक बहुत पुराने इंटरव्‍यू में सैफ से युवाओं को शादी से जुड़ी सलाह देते हुए कहा था, 'शादी उसी से करो जिसके साथ आप अपनी लाइफ एंज्‍वॉय कर सको।' वहीं एक बार सैफ ने यह भी कहा था, ' मैं अपनी असफलता के बारे में ताने सुन-सुन कर थक चुका था।' सैफ की यह दोनों ही बातें इस ओर इशारा करती हैं कि वह अपनी शादी में खुश नहीं थे। उन्‍हें इस बात का भी पछतावा था कि उन्‍होंने शादी में जल्‍दबाजी कर दी। गौरतलब हैं कि अमृता से शादी के वक्‍त सैफ अली खान मात्र 21 वर्ष के थे। वह बॉलीवुड में अपने पैर जमा रहे थे वहीं अमृता सिंह 33 वर्ष की एक कामयाब अभिनेत्री थीं। दोनों ने एक छोटे से कोर्टशिप पीरियड के बाद ही शादी का फैसला कर लिया था।

इसे जरूर पढ़ें: फैंन के साथ सैफ अली खान के डांस करने पर अमृता सिंह हो गई थीं नाराज, सैफ को मांगनी पड़ी थीं माफी

sara ali khan net worth real

सैफ अली खान ने तलाक के बार अमृता को कितने पैसे दिए

हालाकि, दोनों के इस फैसले से पटौदी परिवार खुश नहीं था। मगर, दोनों ने शादी की, परिवार भी बनाया मगर, दोनों का रिश्‍ता ज्‍यादा दिन नहीं टिक सका। वर्ष 2004 में जब सैफ और अमृता का तलाक हुआ तो अमृता ने सैफ से 5 करोड़ रुपए मांगे थे। तब सैफ ने कहा था, 'मैं शाहरुख खान नहीं हूं। मेरे पास इतना पैसा नहीं है। फिर भी मैं अमृता को 2.5 करोड़ रुपए दे चुका हूं। हर महीने में अमृता को 1 लाख रुपए भी देता हूं। अमृता को बाहर जा कर काम करने की जरूरत नहीं है। मैं बच्‍चों की अच्‍छी परवरिश के लिए ही स्‍टेज शो और विज्ञापन भी कर रहा हूं। वह सारा पैसा अमृता और बच्‍चों के लिए ही है। '

इतना ही नहीं सैफ ने यह भी कहा था, 'मैं अपने बच्‍चों से बहुत प्‍यार करता हूं मगर, मुझे उनसे नहीं मिलने दिया जाता है। मैं अपनी बेटी को याद करता हूं इब्राहिम की तस्‍वीर मेंरे पर्स में हमेशा रखी रहती है। जब भी मैं उसे देखता हूं मुझे रोना आता है। मेरे बच्‍चे मेरे पास नहीं आ सकते क्‍यों कि मेरी लाइफ में एक नई महिला आ गई है। अमृता को लगता है कि वह बच्‍चों को उसके खिलाफ भड़का देगी। मैं अपने बच्‍चों के लिए अपने जीवन के अंत तक काम करुंगा। '

खैर वह कठिन दौर सैफ अली खान के जीवन से बीत चुका है। सैफ अली खान ने वर्ष 2012 में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपूर से शादी कर ली और अब उनके 2 नहीं 3 बच्‍चे हैं। सारा और इब्राहिम भी सैफ और करीना कपूर की रिलेशनशिप से खुश हैं। सैफ और सारा अली खान कुछ समय पहले करण जौहर के चैट शो में आए थे। जहां सैफ ने कहा था, 'अमृता और मेरे बीच अब कोई कड़वाहट नहीं है। मैं उनकी इज्‍जत करता हूं। वह एक बहुत अच्‍छी मां हैं।' वहीं सारा ने कहा था, 'मेरे अब 2 सुखी परिवार हैं। अब्‍बू भी खुश हैं और अम्‍मी भी।'

इसे जरूर पढ़ें:करीना कपूर के कहने पर सैफ अली खान ने अपने 2 बच्‍चों की मां अमृता को लिखा था Emotional Letter

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही और भी रोचक आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit: Pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP