शरीर चाहे कैसा भी हो पतला या मोटा, काला या गोरा समाज उन्हें उनके लुक को लेकर ट्रोल करती है। ऐसा नहीं है कि समाज केवल सामान्य लोगों को ही ट्रोल या ताने देती है। बॉडी शेमिंग या लुक को लेकर टीवी एक्ट्रेस के अलावा बॉलीवुड के इन खूबसूरत हसीनाओं को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। सेलेब्स जो अपने जीवन को खुद से ज्यादा अपने फैंस के नजरों के हिसाब से जीते हैं उन्हें अक्सर किसी न किसी बात को लेकर ट्रोलिंग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आज के इस लेख में हम आपको उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने लुक, हाइट, कलर और वेट को लेकर बॉडी शेमिंग का सामना किया है।
मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय को भी Cannes में जाने के बाद बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है। उस दौरान ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या को जन्म दिया था। ट्रोलर्स उनके मोटापे को लेकर कमेंट कर रहे थे, लेकिन वो यह भूल गए थे कि बच्चे को जन्म देने के बाद तुरंत वजन घटाने की जरूरत नहीं है। बॉडी शेमिंग को लेकर फिल्म पत्रकार राजीव मसंद से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, उन्होंने काफी लंबे समय से बॉडी शेमिंग और लुक को लेकर जजमेंट्स का सामना किया है।
अपने अभिनय से बॉलीवुड में अलग नाम और पहचान बनाने वाली राधिका आप्टे (राधिका आप्टे की शादी) कभी बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान बॉडी शेमिंग को लेकर बात करते हुए कहा की शुरुआत में उन्हें लोग उन्हें नाक ठीक करने और ब्रेस्ट साइज बढ़ाने की सलाह दिया करते थे। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वजन ज्यादा होने के चलते उन्हें एक फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिला था।
इलियाना डिक्रूज ने बताया है कि वह बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर से पीड़ित रह चुकी हैं, इसके चलते उन्हें डिप्रेशन का भी सामना करना पड़ा है। एक बार इलियाना (इलियाना प्रग्नेंसी न्यूज) ने अपने इंस्टाग्राम पर 'Ask Me Anything' सेशन रखा था, तब एक यूजर ने उनसे पूछा कि आप अपने अजीब बॉडी टाइप से कैसे डील करती हैं? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि 'पहली बात मेरी बॉडी टाइप अजीब नहीं है, मेरी क्या किसी की नहीं होती। दूसरी बात मैं अपनी बॉडी टाइप को लेकर बहुत क्रिटिसाइज हुई हूं। लेकिन मैं अपने आप से प्यार करना सीख रही हूं और किसी दूसरे के आदर्शों के अनुरूप नहीं बनना चाहती हूं।'
इसे भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन बॉलीवुड डीवाज ने बॉडी पॉजिटिविटी को दिया बढ़ावा
'बिग बॉस 14' और 'खतरों के खिलाड़ी 12' की फेम रुबीना दिलैक भी बॉडी शेमिंग का सामना कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कुछ समय पहले उनके वजन को लेकर ट्रोल किया गया था। ट्रोलिंग के अलावा उन्हें नफरत भरे मैसेज भी आने लगे थे। बॉडी शेमिंग पर चुप्पी तोड़ते हुए रुबीना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रोलर्स को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
प्रेगनेंसी के बाद मोटापे और बढ़ते उम्र को लेकर नेहा धूपिया को भी ट्रोल किया गया था। एक सोशल मीडिया पोस्ट में जब उन्होंने अपने बच्चे के साथ खेलते हुए वीडियो शेयर किया था तब उनके फैंस बेटे और नेहा के बीच के बॉन्ड को देखकर काफी खुश हुए थे। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर ने एक्ट्रेस की बॉडी शेमिंग की और 'दादी धूपिया' जैसे कमेंट कर उनकी तुलना जया बच्चन से की। इसके अलावा दूसरे यूजर ने कहा कि इस चुड़ैल को कहो कि अपना बच्चा घोसले में रखे। इसके अलावा एक इंटरव्यू में नेहा ने यह खुलासा किया कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तब उन्हें कुछ प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया गया था।
इसे भी पढ़ें: बॉडी शेमिंग से तन ही नहीं मन भी होता है घायल, जानें कैसे
अपने लाइफ हर कोई कभी न कभी बॉडी शेमिंग की शिकार होते हैं, चाहे वे कितने ही खूबसूरत या अपने काम में अच्छे क्यों न हो। ऐसे में अगर आप भी कभी बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं हैं तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।