सोनाक्षी सिन्हा से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन बॉलीवुड डीवाज ने बॉडी पॉजिटिविटी को दिया बढ़ावा

समाज ने जो खूबसूरती दकियानूसी नियम बनाए  हैं, उनका जमकर विरोध करती नजर आईं हैं ये एक्ट्रेसेस।

Celebs who spoke about body positivity

हमारे आसपास मोटे-पतले, काले गोरे, बड़े-छोटे जैसे शब्द बेहद आप हैं। इनमें से सभी शब्दों को आपने किसी की बॉडी शेमिंग होते समय जरूर सुना होगा। इंसान चाहे जिस शेप या साइज का हो, लोग उसके लुक्स पर कोई न कोई कमेंट जरूर पास करते हैं।

बॉडी शेमिंग की यह प्रॉब्लम से आम लोग ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के सितारों के बीच में भी मौजूद है। जहां इन एक्ट्रेसेस के हर एक अंग पर टिप्पणी की जाती है। धीरे-धीरे यह बॉडी शेमिंग ऑनलाइन ही नहीं बल्कि लोगों के बीच गॉसिप का रूप ले लेती है। आज के आर्टिकल में हम आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बॉडी शेमिंग का न ही केवल खुलकर विरोध किया बल्कि लोगों को बॉडी पॉजिटिविटी के बारे में जागरूक किया, तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में-

प्रियंका चोपड़ा-

Celebrities who spoke about body positivity

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को विश्व अभिनेत्री माना जाता है। हालांकि फिल्म करियर की शुरुआत में प्रियंका को भी उनकी डस्की स्किन के लिए बहुत ज्यादा ट्रोल किया जाता था, प्रियंका ने इस विषय पर कई मीडिया इंटरव्यू में भी बात की है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि ‘अब समय के साथ उनकी उम्र बढ़ रही है, ऐसे में यह जाहिर सी बात है कि मैं पहले जितनी फिट नहीं रह सकती। मगर उम्र बढ़ने के साथ-साथ आपको बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है। मेरे घर में कई सारे त्यौहार मनाए जाते हैं, ऐसे में इन खास दिनों मेरा वजन बढ़ने लगता है।

सोनाक्षी सिन्हा

bollywood Celebrities who spoke about body positivity

सोनाक्षी सिन्हा भी उन सेलेब्स में एक हैं, जिन्हें खुद भी अक्सर बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में वो खुद भी बॉडी शेमिंग के खिलाफ खुलकर बोलती रहती हैं।

सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में साझा किया कि ‘ यह बिल्कुल शर्मनाक है, आज अगर किसी को खास तरीके से निशाना बनाया जाता है, तो वो मैं हूं। लेकिन मैं इसे अपने पास नहीं आने देती, मुझे पता है कि लड़कियों के लिए सबसे जरूरी उनका स्वस्थ शरीर है, जो मुझे खुद में नजर आती है। कल अगर मैं पतली भी हो जाए तो क्या अलग होगा। मैं शायद अच्छा काम नहीं कर पाऊंगी, शायद बीमार हो जाऊं। मुझे मेरे बॉडी की संरचना पता है, मेरे शरीर का प्रकार ही ऐसा है। आज मैं जैसी दिखती हूं मुझे इस बात की खुशी है, मेरा वजन पहले कभी 90 किलो हुआ करता था, आप मुझसे और किस चीज की उम्मीद करते हैं?’

इसे भी पढ़ें-इन 9 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने किया था धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू पर हो गईं फ्लॉप

हुमा कुरैशी-

Celebrities who spoke openly about body positivity

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी अपने बढ़ते वजन और मोटे होने के कारण कई बार बॉडी शेमिंग का विषय बन चुकीं हैं। लोग अक्सर उन्हें उनके मोटापे के लिए ट्रोल करते हैं, जिस कारण हुमा भी इस मुद्दे पर कई बार खुल कर बोल चुकी हैं। इस मुद्दे पर हुमा ने यह कहा था कि ‘ लड़कियां माल नहीं हैं, हम किसी अन्य लोगों के के देखने की चीज नहीं हैं, ऐसे में हमारे शरीर का आकार बिल्कुल मायने नहीं रखता है, मायने रखता है तो हमारा भीड़ में सबसे अलग होना।

परिणीती चोपड़ा-

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्हें उनकी पहली फिल्म के लिए काफी वेट लूज करना पड़ा था। फिल्म लाइन में आने से पहले परिणिती काफी हैवी थीं, जिस वजह से लोगों के बीच उनका मजाक बना जाता था। यही वजह है कि परिणिती भी अक्सर सभी बॉडी टाइप वाले लोगों को प्रोत्साहित करती नजर आती हैं।

इसे भी पढ़ें-कभी एक-दूसरे को एक आंख नहीं सुहाती थीं बॉलीवुड की ये हसीनाएं

सोनम कपूर-

celebrities shares about body positivity among fans

एक्ट्रेस सोनम कपूर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हालांकि कमेंट्स के अलावा सोनम अक्सर बॉडी पॉजिटिविटी पर बातें करती नजर आती हैं। एक बार सोनम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘हमारी इंडस्ट्री में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार बनाया जाता है, उनके फिट ना होने पर उन्हें ट्रोल किया जाता है, अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी और कैटरीना जैसी खूबसूरत एक्ट्रेसेस को भी लोग बॉडी शेमिंग का शिकार बनाते रहते हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि हमने महिला की खूबसूरती को अलग मायनों में डिफाइन कर लिया है।

तो ये हैं बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस, जिन्होंने लोगों को बॉडी पॉजिटिविटी के लिए मोटिवेट किया है। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP