herzindagi
Actor Jeetendra is Accused of Sexually Assaulted inside

अब यौन शोषण के आरोप में घिरे दिग्गज अभिनेता 'जितेंद्र', 'बहन' ने लगाया आरोप

अब यौन शोषण के आरोप में दिग्गज अभिनेता जितेंद्र भी घिरते नजर आ रहे हैं। उनके फुफेरी बहन ने उन पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-08, 11:31 IST

अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र यौन शोषण के आरोपों में घिर गए हैं। हैरानी की बात है कि उन पर ये आरोप उनकी बहन ने लगया है। पिछले दिनों से कई बड़ी हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप लगने शुरू हुए हैं। लेकिन अब तक किसी सेलीब्रिटी पर उनकी अपनी बहन द्वारा आरोप लगाया जाना, ये पिछले दिनों में अब तक का पहला मामला है।  

47 साल पहले किया था यौन शोषण

जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है और उन पर sexual harassment को लेकर शिकायत की गई है। वे शिकायतकर्ता के आरोपी भाई हैं। आरोपी बहन ने हिमाचल प्रदेश डीजीपी ऑफिस के समक्ष शिकायत की है कि जितेंद्र ने 47 साल पहले उनका यौन शोषण किया था। जितेंद्र पीड़िता के मामा के बेटे हैं। ये शिकायत पीड़िता ने बीते बुधवार को 7 फरवरी को दर्ज कराई है। एफआईआर के अनुसार, घटना जनवरी, 1971 की है, जब पीड़िता 18 साल की थीं और जितेंद्र 28 साल के थे।

थे नशे की हालत में

इस घटना के दौरान जितेंद्र नशे की हालत में थे। शिकायतकर्ता के अनुसार 47 साल पहले उस समय जितेंद्र ने उनके लिए नई दिल्ली से शिमला आने की ‘व्यवस्था’ की थी, ताकि वह उस सेट पर आ सकें। यहां जितेंद्र एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उस समय वो उनसे मिलने गई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि रात में शिमला में अपने कमरे में रुकी थीं। उस समय जितेंद्र नशे की हालत में उनके कमरे में आए और दो बिस्तरों को आपस में जोड़कर उनका यौन उत्पीड़न किया।

jitendra accused for sexual assault in

जितेंद्र ने किया इंकार

हालांकि, इस घटना से अभिनेता ने इंकार किया है और इस आरोप को निराधार बताया। बता दें कि अभी जितेंद्र 75 साल के हैं और उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं।

#MeToo से शुरू हुआ है ट्रेंड

सालों पहले हुए यौन शोषण के आरोप के बारे में बोलने की शुरुआत पिछले साल #MeToo ट्रेंड से शुरू हुई है। बता दें कि #MeToo ट्रेंड हॉलीवुड से शुरू होकर पुरी दुनिया में फैल गया है। इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए की कई लड़कियां अपने साथ हुए यौन शोषण का आरोप लगा रहे हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।