भारत में जुगाड़ के दम पर हर मुश्किल आसान हो जाती है। गर्मियों में राहत पाने के लिए अब एक ऐसा ही नया देसी जुगाड़ चर्चा में है, जो लोगों को न सिर्फ ठंडी हवा दे रहा है, बल्कि बिजली के बिल से भी राहत दिला रहा है। बाजार में एसी और कूलर की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों को मजबूर कर दिया कि वे कोई सस्ता और असरदार विकल्प तलाशें। इसी तलाश ने जन्म दिया "ड्रम कूलर" को।
ड्रम कूलर आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सस्ते, टिकाऊ और जबरदस्त हवा देने वाले इस कूलर की रील्स और वीडियो हर प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं। खास बात ये है कि इसे बनाने के लिए न किसी खास टेक्निकल नॉलेज की जरूरत है और न ही किसी इलेक्ट्रिशियन की। केवल 3000 रुपये के बजट में आप इसे घर पर खुद बना सकते हैं।
कुछ समय पहले जिस नीले रंग के ड्रम की चर्चा एक अलग वजह से हुई थी, वो अब सकारात्मक कारणों से ट्रेंड में है। इस बार लोग उस ड्रम का इस्तेमाल करके एक बेहद किफायती और काम का कूलर बना रहे हैं। ये न सिर्फ आम कूलर की तुलना में कम लागत में तैयार होता है, बल्कि इसकी परफॉर्मेंस भी शानदार है।
अगर आप भी गर्मियों में कम बजट में ठंडी हवा का मजा लेना चाहते हैं, तो ड्रम कूलर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आइए जानें, इसे बनाने में क्या-क्या सामान लगता है, इसे बनने की पूरी विधि क्या है और कितने खर्चे में इसे तैयार किया जा सकता है।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें- प्लास्टिक या लोहे वाला, कौन-सा कूलर खरीदना है बेस्ट...जानें गर्मियों में कौन देगा ज्यादा राहत
इसे जरूर पढ़ें- कूलर में यह एक चीज डालते ही आ सकती है ठंडी-ठंडी हवा, गर्मी में मिलेगी AC वाली कूलिंग
इस तरह से आप घर पर ही बहुत ही आसानी से अपने लिए ड्रम कूलर बना सकती हैं। इस कूलर को कमरे के साथ-साथ आप किचन, दुकान या फिर खुले में कहीं भी जहां आप बैठी हों, वहां पर रख सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लिए हरजिंगदी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।