herzindagi
drum cooler

3000 रुपये तक के Drum Cooler से लें AC जैसी हवा! खुद बनाएं, गर्मी भगाएं, बिजली और पैसे बचाएं

कम लागत में घर पर खुद से बनाएं दमदार ड्रम कूलर और पाएं AC जैसी ठंडी हवा। अच्‍छी कूलिंग पाने के साथ  बिजली की बचत करें और गर्मी से राहत पाएं। जानें ड्रम कूलर कोन बनाने की विधि । 
Editorial
Updated:- 2025-06-17, 20:02 IST

भारत में जुगाड़ के दम पर हर मुश्किल आसान हो जाती है। गर्मियों में राहत पाने के लिए अब एक ऐसा ही नया देसी जुगाड़ चर्चा में है, जो लोगों को न सिर्फ ठंडी हवा दे रहा है, बल्कि बिजली के बिल से भी राहत दिला रहा है। बाजार में एसी और कूलर की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों को मजबूर कर दिया कि वे कोई सस्ता और असरदार विकल्प तलाशें। इसी तलाश ने जन्म दिया "ड्रम कूलर" को।

ड्रम कूलर आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सस्ते, टिकाऊ और जबरदस्त हवा देने वाले इस कूलर की रील्स और वीडियो हर प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं। खास बात ये है कि इसे बनाने के लिए न किसी खास टेक्निकल नॉलेज की जरूरत है और न ही किसी इलेक्ट्रिशियन की। केवल 3000 रुपये के बजट में आप इसे घर पर खुद बना सकते हैं।

कुछ समय पहले जिस नीले रंग के ड्रम की चर्चा एक अलग वजह से हुई थी, वो अब सकारात्मक कारणों से ट्रेंड में है। इस बार लोग उस ड्रम का इस्तेमाल करके एक बेहद किफायती और काम का कूलर बना रहे हैं। ये न सिर्फ आम कूलर की तुलना में कम लागत में तैयार होता है, बल्कि इसकी परफॉर्मेंस भी शानदार है।

अगर आप भी गर्मियों में कम बजट में ठंडी हवा का मजा लेना चाहते हैं, तो ड्रम कूलर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आइए जानें, इसे बनाने में क्या-क्या सामान लगता है, इसे बनने की पूरी विधि क्‍या है और कितने खर्चे में इसे तैयार किया जा सकता है।

ac cooler

ड्रम कूलर बनने के लिए सामग्री

  • 1 बड़ा प्‍लास्टिक या लोहे का लगभग 25 इंच चौड़ा और 38 इंच ऊंचा ड्रम खरीद लाएं। बाजार में आपको यह ड्रम लगभग 500 रुपये से 700 रुपये तक मिलेगा।
  • 16 से 20 इंच का प्‍लास्टिक या लोहे का फैन खरीद लें। बाजार में फैन आपको 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएगा।
  • 16 X 20 इंच वाले 2 हनीकॉम्‍ब कूलिंग पैड्स खरीद लें। यह आपको 250 रुपये से कर 350 रुपये तक में मिल जाएंगे।
  • हनीकॉम्‍ब को सपोर्ट करने के लिए आपको एल्‍यूमिनियम की 35 x 20 इंच की जाली की भी आवश्‍कता होगी। यह भी आपको 100 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में बाजार में मिल जाएगी।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vicky Sharma (@vikramv5840)

  • कूलर के फैन को चलाने के एक अच्‍छी AC या DC मोटर चाहिए होगी। आप जितनी अच्‍छी मोटर खरीदेंगी उतनी अच्‍छी कूलर की लाइफ होगी। बाजार में 800 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आपको बहुत अच्‍छी मोटर मिल जाएगी।
  • हनीकॉम्‍ब में पानी के संचालन के लिए सबमर्सिबल पंप चाहिए होगा। यह भी आपको 100 रुपये तक में मिल जाएगा।
  • 3 मीटर इलेक्ट्रिक वायार, जो पंखे और मोटर को जोड़ेगा और स्विचबोर्ड तक जाएगा। यह आपको 100 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में आ जाएगा।
  • फैन को कवर करने के लिए एक लोहे की जाली खरीदें। यह कम से कम 20 से 22 इंच गोलाई में होनी चाहिए। यह भी आपको बाजार में 100 रुपये तक में मिल जाएगा।
  • आप स्विच और स्‍पीड रेग्‍युलेटर भी ले सकती हैं। इसके साथ ही फैन और मोटर को सपोर्ट करने के 16 और 20 इंच की लोहे की पट्टियां भी ले लें। स्क्रू, बोल्ट, नट आदि की भी आपको कूलर बनाते वक्‍त जरूरत पड़ेगी। यह सारा सामान 200 रुपये से 300 रुपये तक में मिल जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- प्लास्टिक या लोहे वाला, कौन-सा कूलर खरीदना है बेस्ट...जानें गर्मियों में कौन देगा ज्यादा राहत

 

drum cooler cooling

ड्रम कूलर बनने की विधि

  • सबसे पहले ड्रम में फैन लगानें के लिए उसके साइज के अुनसार छेद करें। यह आप प्‍लास्टिक या लोहे के कटर से बाहर से करा सकती हैं। इसके अलावा हनीकॉब लगाने के लिए आपको ड्रम में 2 तरफ आयताकार कट लगाना चाहिए।
  • अब कूलर की बॉडी में 2 लोहे की छड़ की मदद से फैन की सेटिंग करें। इन पट्टियों को मोड़ कर आपको फैन के लिए फ्रेम तैयार करना होगा। साथ ही 2 अलग लोहे की छड़ को मोड़ कर मोटर के लिए फ्रेम तैयार करना होगा। ध्‍यान रखें मोटर का फ्रेम ऐसी जगह बनाएं कि उसमें पानी बिल्‍कुल न जाए। आप इसे ड्रम के तल से ऊपर और दोनों साइड्स से थोड़ी-थोड़ी दूरी पर फैन के जस्‍ट नीचे लगा सकती हैं।
  • अब जहां फैन लगना है वहां लोहे की जाली लगाएं और हनीकॉम्‍ब को एल्‍युमिनियम की जाली से कवर करें। दोनों उनके फ्रेम पर माउंट कर दें।
  • इसके बाद आपको ड्रम के नीचे एक छोटा सबमर्सिबल पंप रखना है । पंप से एक पीवीसी पाइप जोड़ें और उसे ऊपर ले जाकर हनीकॉम्ब पैड के ऊपर तक लाएं। इस पाइप में छोटे-छोटे छेद करें ताकि पानी समान रूप से हनीकॉम्ब पर फैले और नीचे की ओर बह सके।
  • अब ड्रम में छोटे-छोटे छेद करें ताकि बिजली के तार अंदर-बाहर हो सकें। ऑन/ऑफ स्विच, पंप के लिए अलग स्विच और स्पीड रेगुलेटर बाहर लगाएं। सभी तारों को सही ढंग से इंसुलेट करें। यह काम आपको बहुत ज्‍यादा सावधानी से करना है। एक भी तार गलत जुड़ने पर मोटर या पंखा जल सकता है।
  • सबसे आखिर में ड्रम में मोटर के लवल से नीचे तक पानी भरें और कूलर को एक बार चलाकर देख लें। अगर कहीं से लीकेज हो रही है, तो सिलीकॉन टेप से उसे फिक्‍स करें।

इसे जरूर पढ़ें- कूलर में यह एक चीज डालते ही आ सकती है ठंडी-ठंडी हवा, गर्मी में मिलेगी AC वाली कूलिंग

इस तरह से आप घर पर ही बहुत ही आसानी से अपने लिए ड्रम कूलर बना सकती हैं। इस कूलर को कमरे के साथ-साथ आप किचन, दुकान या फिर खुले में कहीं भी जहां आप बैठी हों, वहां पर रख सकती हैं।

उम्‍मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्‍छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्‍स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लिए हरजिंगदी को फॉलो करें। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।