
नए साल की शुरुआत के साथ हर सुबह हमारे लिए एक नया अवसर लेकर आती है। 02 जनवरी 2026 की यह सुबह भी हमें रुककर अपने अंदर झांकने और खुद को समझने का संदेश दे रही है। अक्सर हम खुशी, शांति और प्यार को बाहर की दुनिया में खोजते रहते हैं, जबकि असली सुकून अपने अंदर छिपा होता है। इसी सोच को ज्यादा गहराई से समझने के लिए आज का सुविचार हमारे जीवन को नई दिशा दिखाएगा।
आज के सुविचार में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर जी प्यार को बिल्कुल नए और आसान अर्थ में समझा रहे हैं, जिसे अपनाकर हम अपने रिश्तों को बेहतर बना सकते हैं और खुद के साथ भी जुड़ाव महसूस कर सकते हैं।

"प्यार कोई साधारण भावना नहीं है, जो समय के साथ बदल जाए। प्यार तो आपके अस्तित्व का मूल है, आपकी सोच, आपके कर्म और आपके जीवन को दिशा देने वाली वह शक्ति है, जो भीतर से आपको पूर्ण और शांत बनाती है।"-श्री श्री रवि शंकर
इस सुविचार का अर्थ जितना गहरा है, समझने में उतना ही आसान है। गुरुदेव बताते हैं कि प्यार कुछ समय के लिए आने वाला एहसास नहीं है। यह कोई ऐसी चीज नहीं है जो हालात बदलने पर खत्म हो जाए। प्यार तो हमारे जीवन की जड़ है, हमारे होने का कारण है।
जब आप यह समझ लेते हैं कि प्यार आपके अंदर है, तब आपकी सोच में दया और कर्मों में सेवा का भाव अपने आप आ जाता है। यह शक्ति आपको बाहरी परिस्थितियों के आगे झुकने नहीं देती, बल्कि आपको अंदर से इतना शक्तिशाली और शांत बना देती है कि दुनिया की कोई भी चुनौती आपको विचलित नहीं कर पाती। ऐसे में रिश्तों में उम्मीदें कम और समझ बढ़ने लगती है।
हम अक्सर सोचते हैं कि कोई व्यक्ति हमें प्यार करेगा तब हम 'पूर्ण' होंगे। गुरुदेव का यह विचार हमें याद दिलाता है कि आप स्वयं प्यार के स्वरूप हैं। जिस दिन आप इस 'अस्तित्व' को पहचान लेंगे, आपका भटकना खत्म हो जाएगा और आप आत्मनिर्भर और ऊर्जावान जीवन की ओर बढ़ चलेंगे।
02 जनवरी 2026 का यह सुविचार हमें याद दिलाता है कि प्यार को पाना नहीं, बल्कि प्यार बनना ही जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। जब आप प्यार के साथ जीना सीख लेते हैं, तब जीवन अपने आप सुंदर हो जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।